तैलीय त्वचा वाले चेहरे की उचित साफ़-सफाई किया जाना जरुरी है, इसके लिए कुछ बेहतरीन और उम्दा फेसवॉश के बारे में जानें इस लेख में.
जिनकी त्वचा ज्यादा संवेदनशील और तैलीय होती है उनकी त्वचा के लिए ये लोशन बेस्ट है. इसे प्रयोग करने से कील- मुंहासे होने की समस्या कम हो जाती है.
यह बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट है इसमें आपको सैलीसायकलिक अम्ल तत्व मिलेगा, जो आपकी त्वचा की सफाई ही नहीं बल्कि त्वचा के तैलीय भाग को भी नियंत्रित करता है.
यह बेहतरीन प्राकृतिक फेसवॉश है. जो कि ऑयली त्वचा के लिए लोकप्रिय फेसवॉश में से एक है. इस फेसवॉश के इस्तेमाल से आपके चेहरे की तमाम अशुद्धियाँ आसानी से निकल जातीं हैं. जिसकी वजह से आपकी त्वचा चमक जाती है. यह फेसवॉश नीम और हल्दी से युक्त है जिससे आपके तैलीय त्वचा युक्त चेहरे पर निखार आता है.
इस फेसवॉश में आपको मेंथॉल मिलेगा, जिसकी वजह से आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी. इस में काफी झाग भी होता है और इसकी खुशबू भी बेहतरीन है.
जिनके चेहरे पर कील-मुहाँसें ज्यादा होते हैं उनके लिए यह फेसवॉश बेस्ट है. यह आपके कील- मुहांसों को तो खत्म करता ही है उसके साथ-साथ आपके शरीर में जो अतिरिक्त तेल है उसको भी नियंत्रित करता है. डॉक्टर भी इसे इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.
यह फेसवॉश सौम्य और प्रभावी तरीके से आपके चेहरे को को निखारने और उसकी गंदगी साफ़ करने में मदद करता है.
यह फेसवॉश आपकी त्वचा को रूखा भी नहीं रहने देता है और साथ ही साथ साफ भी कर देता है. साथ ही क़ीमत में यह बहुत किफ़ायती भी है.
इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई भी नुकसानदायक केमिकल नहीं है और यह त्वचा पर आने वाले पिंपल्स और मुहाँसों को बार-बार आने से रोकता है और त्वचा को चमकदार बनाता है.
यह फेसवॉश थोड़ा महँगा है परंतु प्रभावी तरीके से आपकी त्वचा का पी एच संतुलन बना कर रखता है.
यह फेसवॉश आपका चेहरा साफ़ करने के साथ ही उसे निखारता भी है और इसमें प्राकृतिक घटक होने के कारण इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है.
इस फेसवॉश में ग्रीन टी के अंश पाए जाते हैं जो कि आपके चेहरे में ग्लो लाने में पूरी तरह से सहायक होते हैं. यह आपके चेहरे की सभी अशुद्धियों को साफ़ कर आपका चेहरा खिला-खिला बना देता है.
तो अब तैलीय त्वचा वाले चेहरे के लिए चुनिए एक अच्छा फेसवॉश और चिपचिपे चेहरे को खिले-खिले चेहरे में बदल डालिये.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Himalaya facewash ke baad fair and handsome cream use kar sakte hain
Oyli skin k liye kya use kre or kil k liye kya kre
Inse koi said effect to nahi hoga na