दीपावली पर पूरे घर की साफ-सफाई का एक अलग ही माहौल होता है। घर का कोना-कोना चमकाया जाता है। लेकिन कुछ जगह ऐसी भी होती हैं जहाँ पर सफाई में रिस्क रहता है। ऐसी ही एक जगह है स्विच बोर्ड। यहाँ धूल गंदगी और ग्रीस मिलकर दाग-धब्बे छोड़ जाते हैं। पूरा घर शीशे सा दमकता हो और मखमल में पैबंद की तरह ये गंदे स्विच बोर्ड किसी को नहीं भाते। स्वच्छ दीवार पर गंदे स्विच बोर्ड आपके घर की सुंदरता को कम कर देते है। तो आज देखते हैं कि स्विच बोर्ड को किस प्रकार साफ किया जाए जिससे वह बिलकुल नए जैसा चमकने लगे।
स्विच बोर्ड को साफ करने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लें
- सबसे पहले इलेक्ट्रीसिटी सप्लाई बंद कर दीजिए। थोडी देर के लिए आपको गर्मी में रहना पड़ सकता है लेकिन यह आपकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
- पैरों में रबर के चप्पल पहनकर ही स्विच बोर्ड साफ़ करें। कभी भी नंगे पैर स्विच बोर्ड की सफाई न करें।
- स्विच बोर्ड पर कभी कोई स्प्रे न करें।
- सबसे अच्छा है कि सप्लाई बंद करने के लिए एम.सी. बी या घर का मेन स्विच डाउन कर दें।
सबसे पहले एक साफ़ सूती कपड़ा लें। इस पर हल्का सर्फ या साबुन लगाकर स्विच बोर्ड को रगड़कर साफ़ करें। इससे दाग-धब्बे हट जायेंगे।
नेलपॉलिश रिमूवर
नेलपॉलिश रिमूवर जिसे थिनर के नाम से भी जानते हैं यह स्विच बोर्ड साफ़ करने के लिए काफी उपयुक्त है। थिनर को रूई के पैलेट(रूई का थोड़ा मोटा करके बनाया गया हिस्सा) में भिगोकर स्विच बोर्ड पर रगड़ें। कुछ ही देर में दाग धब्बे दूर हो जाएंगे और आपका स्विच बोर्ड चमकने लगेगा।
टूथपेस्ट
कोई भी सादा टूथपेस्ट( बस वो जेल वाला नहीं होना चाहिए) रूई के पैलेट या कपड़े पर लगा लीजिए। अब इसे थोड़ा सा गीला कर स्विच बोर्ड पर रगड़िए। कुछ ही देर में स्विच बोर्ड साफ़ हो चमकने लगेगा। अगर दाग ज्यादा जिद्दी है तो बोर्ड पर टूथपेस्ट लगाकर कुछ देर के लिए रहने दें और थोड़ी देर बाद उसे कपड़े से साफ कर लें।
शेविंग क्रीम
एक बाउल में थोड़ी शेविंग क्रीम निकाल लें। टूथब्रश की सहायता से इसे स्विच बोर्ड पर लगायें।स्विच बोर्ड को टूथब्रश से रगड़कर साफ़ कर लें। दाग-धब्बे दूर हो जायेंगे।
नींबू और नमक
नींबू को नमक में डिप कर लें।अब इस नमक में भीगे हुए नींबू को स्विच बोर्ड पर रगड़ें। ऐसा करने से स्विच बोर्ड पर लगे काले दाग हल्के होने लगेंगे और आपका स्विच बोर्ड पहले जैसा साफ हो जाएगा।
बेकिंग सोडा और नींबू
बेकिंग सोडा में कुछ बूँदें नींबू की मिलाकर इसे स्विच बोर्ड पर रगड़ें। थोड़ी देर में साफ़ कपड़े से पोंछ दें। स्विच बोर्ड साफ़ हो जायेंगे।
टॉयलेट क्लीनर
किसी भी टॉयलेट क्लीनर की कुछ बूँदें कपड़े पर लगाकर या टूथब्रश की सहायता से स्विच बोर्ड पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ़ कपड़े से पोंछ दें। स्विच बोर्ड चमकने लगेंगे।
विम जेल या वॉशिंग पावडर
विम जेल या वॉशिंग पावडर को टूथब्रश पर लगाकर स्विच बोर्ड को रगड़ कर साफ़ कर लें। अगर आप बच्चों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले टूथब्रश का उपयोग करती हैं तो स्विच बोर्ड के छोटे से छोटे कोने को भी आसानी से साफ कर पाएँगी।
नोट –
- अगर आपके घर में महंगे और डिज़ाइनर स्विच बोर्ड लगे हुए हैं तो उन पर बेकिंग सोडा, नींबू या टॉइलेट क्लीनर का प्रयोग न करें। उन्हें साफ करने के लिए आप किसी भी साफ कपड़े को थोड़ा सा गीला करें और स्विच बोर्ड को पोंछ लें।
- स्विच बोर्ड को महीने में एक बार जरूर साफ करें। ऐसा करने से वह ज्यादा गंदे नहीं होंगे।
- स्विच बोर्ड को साफ करते वक़्त यह ध्यान रखें कि कभी भी सॉकेट के भीतर पानी न जाए।
प्रातिक्रिया दे