Fashion & Lifestyle

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज़ के 15 शानदार डिज़ाइन

स्वीट हार्ट नेकलाइन स्पेशल या ब्राइडल ब्लाउज़ के लिए महिलाओं की पहली पसंद है।  इस नेकलाइन में गले को ऊपर की ओर से दिल का आकर और नीचे की तरफ से डीप नेक बनाया जाता है। इसमें गले की गहराई को आप अपने अनुसार कम या ज्यादा करवा सकती हैं।  स्वीट हार्ट नेक स्टाइल में ब्लाउज़ बने होने के कारण आपको गले में ज्वेलरी पहनने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है। इसलिए तो यह हर उम्र की महिलाओं द्वारा पसंद किए जाते हैं। 

इसलिए आज के इस ब्लाउज़ कलेक्शन में हमने सिर्फ स्वीट हार्ट नेक लाइन के ब्लाउज़ डिज़ाइन को शामील किया गया है। तो देखते हैं आज आपको कौनसा ब्लाउज़ डिज़ाइन सबसे ज्यादा पसंद आता है। 

1. Rani Pink Sleeveless Blouse

खूबसूरत कारीगरी में बना हुआ ये स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज़, आपके साड़ी और लहंगे के संग बेहद ही खूबसूरत देने वाला है। इसकी नेकलाइन के अलावा ब्लाउज़ की नीचे की ओर भी एक अनोखी डिज़ाइन देखने को मिलेगी।

available on www.kalkifashion.com

2. Black Sweetheart Neck Women Blouse

अगर आप अपने ब्लाउज़ को दो रंगों में बनवाना चाहती हैं तो आप इस डिज़ाइन को अपना सकती हैं। इस ब्लाउज़ को काले और मरून रंग के ब्लाउज़ का संगम देखने को मिलेगा। ये दो रंग आपकी किसी रंग की साड़ी के संग पहने जा सकते हैं।

available on www.flipkart.com

3. Sweetheart Neck Blouse Lehenga Set

सीक्वीन वर्क वाले इस ब्लाउज़ का कलर शेड बहुत ही ज्यादा प्यारा है। आप इस तरह के ब्लाउज़ को अपनी नेट या शिफॉन की साड़ी के संग पहन सकती हैं। सेमी ट्रांस्परेंट फ़ैब्रिक साड़ी के संग इसकी जोड़ी कमाल लगेगी।

available on breathebyaakanksha.com

4. Lemon Yellow Sweetheart Neck Raw Silk Blouse

सिल्क फ़ैब्रिक में बने हुए इस ब्लाउज़ को गोटा पट्टी से सजाया गया है। इसकी नेकलाइन और बॉटम पर भी आपको गोटा पट्टी लगाई गई है जो इस ब्लाउज़ को फ़ेस्टिव लूक दे रही है। अगर आप स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना पसंद नहीं करती हैं तो आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार आस्तिन डिज़ाइन बनवा सकती हैं।

available on boveee.com

5. Maroon Sweetheart Neck Ruffled Sleeves Blouse

मरून रंग में प्रस्तुत है ये स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज़। रफल स्लीव के संग इसका लूक और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। इसके बैक पर भी आपको डोरी और लटकन दिखाई देंगे जो बेहद ही शानदार है।

available on www.cilory.com

6. PURE SILK SWEETHEART NECK GREEN DESIGNER BLOUSE

फूलों की कारीगरी और सिल्क फ़ैब्रिक से इस ब्लाउज़ को तैयार किया है। डिज़ाइनर ब्लाउज़ की श्रेणी में इस ब्लाउज़ का स्थान सबसे ऊपर है। हल्के और गहरे दोनों रंग की साड़ियों के संग ये ब्लाउज़ शानदार दिखाई देगा।

available on www.indiansilkhouseagencies.com

7. Blue Multi Colour brocade sweetheart neck blouse

ब्रोकेड फ़ैब्रिक से बना हुआ ये स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज़ आपकी नॉर्मल से लेकर पार्टी वियर साड़ियों तक पेयर किया जा सकता है। ट्रेडीशन लूक अपनाना चाहती हैं तो आपको कुछ इस तरह के डिज़ाइन को प्राथमिकता देनी चाहिए।

available on www.houseofblouse.com

8. Red Sweetheart Neckline Blouse

ब्राइडल वियर ब्लाउज़ कलेक्शन मेन इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को आराम से शामिल किया जा सकता है। सुनहरी कारीगरी इस ब्लाउज़ के लूक को और भी स्पेशल बना रही है। लाल रंग की साड़ी के संग इस ब्लाउज़ की जोड़ी जबरदस्त दिखाई देगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Yellow Deep Sweetheart Neck Blouse

सिम्पल लेकिन स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनने की इच्छा हो तो आप इस डिज़ाइन को ट्राय कीजिए। अपने एक्सट्रा हैवी वर्क वाली साड़ी की लूक को संतुलित करने के लिए आप इस प्रकार का ब्लाउज़ डिज़ाइन आजमा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Black Sequined Readymade Saree Blouse

ब्लैक सीक्वीन वर्क ब्लाउज़ बहू-उपयोगी होते हैं । जब भी आपको अपनी किसी भी साड़ी के संग कोई भी ब्लाउज़ डिज़ाइन समझ न आए तो आप इस ब्लाउज़ का प्रयोग कर सकती हैं।

available on www.myntra.com

11. Net Designer Sweetheart Neck Blouse

स्वीट हार्ट नेक लाइन में प्रस्तुत है यह नेट का डिज़ाइनर ब्लाउज़। मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन में ये एक बेहतरीन डिज़ाइन है। ब्लाउज़ के फ्रंट को सिम्पल रख कर स्लीव को डिज़ाइनर लूक दिया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Silver Net Sequins Worked Blouse

सीक्वीन वर्क का एक और खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन। जब भी आपको किसी पार्टी में जाना हो आप इस ब्लाउज़ के संग अपनी रॉयल ब्लू या लाल रंग की सिम्पल साड़ी को पहन लें। यकीन मानिए इस लूक में आप बेहद ही खूबसूरत दिखाई देंगी।

available on www.saree.com

13. Orange Embellished Mirror Work Saree Blouse

पहले मिरर वर्क ब्लाउज़ का प्रयोग सिर्फ लहंगे के संग किया जाता था लेकिन अब मिरर वर्क ब्लाउज़ को साड़ी के संग भी मैच किया जाता है। ऑरेंज शेड के इस खूबसूरत ब्लाउज़ को आप अपनी व्हाइट साड़ी के संग पहन सकती हैं।

available on www.myntra.com

14. Women Maroon & Gold-Coloured Padded Embroidered Readymade Saree Blouse

मरून रंग का यह ब्लाउज़ स्वीटहार्ट नेक लाइन का सबसे मॉडर्न अंदाज है। युवतियों में इस प्रकार के ब्लाउज़ काफी ज्यादा प्रचलित है। गोल्ड टोन वर्क इसकी खूबसूरती को दुगना कर रहा है।

available on www.myntra.com

15. Beige Kalamkari Sweetheart Blouse

अपनी सूती साड़ी को स्टाइलिश अवतार देने का इससे बेहतर आइडिया और कुछ नहीं हो सकता है। स्वीट हार्ट नेक लाइन होने के संग इस ब्लाउज़ में आगे डोरी वर्क भी किया हुआ है। प्रिंटेड फ़ैब्रिक में इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को बनवाया जा सकता है।

available on www.houseofblouse.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago