किसी पार्टी या शादी में शामिल होने से पहले खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए हर कोई घंटों का समय मेकअप करने में बिता देता है। लेकिन एक सच ये भी है कि गर्मियों में फेस पर मेकअप टिकाए रखने में हर किसी के पसीने छूट जाते हैं। गर्मियों में निकलने वाला पसीना मेकअप को टिकने नहीं देता है जिससे सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है और खूबसूरती पर भी ग्रहण लग जाता है।
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे शानदार टिप्स लेकर आएं हैं जिनकी मदद से आप गर्मी में भी अपने मेकअप को टिकाऊ और फ्रेश रख सकेंगी।
मेकअप सेटिंग स्प्रे से करें शुरुआत
गर्मी के मौसम में मेकअप की शुरुआत हमेशा मेकअप सेटिंग स्प्रे या मेकअप फिक्सर से ही करें। इसे अपने फेस और गर्दन पर स्प्रे करें और सूखने दें। दरअसल ये फेस पर पसीना आने से रोकता है।
ऑयल फ्री फाउंडेशन ही लगाएं
गर्मियों में फाउंडेशन की एक से ज्यादा लेयर आपके लुक को खराब कर सकती है इसलिए बेहतर होगा कि आप चेहरे पर ऑयल फ्री फाउंडेशन की सिर्फ एक लेयर ही लगाएं। आप चाहें तो फाउंडेशन की जगह बीबी या सीसी क्रीम की एक लेयर भी लगा सकती हैं। ध्यान रखें कि हाथों के बजाए इसे ब्यूटी ब्लेंडर से ही ब्लेंड करें।
कंसीलर का ज़रूर करें इस्तेमाल
अब बारी आती है कंसीलर लगाने की जिसे ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। इससे आप चेहरे के दाग-धब्बों को भी आसानी से छिपा सकती हैं। अब एक बार फिर से मेकअप सेटिंग स्प्रे को चेहरे पर स्प्रे कर लें ताकि मेकअप अपनी जगह पर टिका रहे।
पाउडर से लुक को निखारें
अब अपने लुक को निखारने के लिए फेस पर पाउडर लगाएं। ध्यान रखें कि पाउडर को भी ब्यूटी स्पॉन्ज या ब्रश की मदद से ही चेहरे पर लगाएं। ज्यादा पाउडर के इस्तेमाल बचें।
क्रीम ब्लश का करें इस्तेमाल
मेकअप को पसीने से बचाने के लिए पाउडर ब्लश के बजाए क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें। क्रीम ब्लश ना सिर्फ नैचुरल दिखता है बल्कि ज्यादा देर तक टिका भी रहता है।
क्रीम बेस्ड आईब्रो का ही करें इस्तेमाल
आईब्रो को हाइलाइट करने से लुक बहुत निखर जाता है लेकिन गर्मियों में क्रीम बेस्ड आईब्रो का इस्तेमाल ही बेहतर होता है क्योंकि ये लंबे समय तक टिका रहता है।
जेल आईलाइनर ही बेहतर
गर्मियों में पसीने की वजह से अक्सर आईलाइनर फैल जाते हैं इसलिए ऐसे वक्त में जेल बेस्ड आईलाइनर का इस्तेमाल ही बेहतर होता है जो लंबे समय तक आपकी आंखों की सुंदरता को बरकरार रखता है।
आईशैडो से पहले लगाएं प्राइमर
आंखों को बड़ा और सुंदर दिखाने के लिए आप आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन आईशैडो लगाने से पहले आंखों पर थोड़ा प्राइमर ज़रूर लगा लें। एक बार जब प्राइमर सूख जाए तब आईशैडो लगाएं। इससे आईशैडो लंबे वक्त तक टिका रहेगा और आपको बोल्ड लुक भी मिलेगा।
आंखों के लुक को कंप्लीट करेगा मस्कारा
मस्कारा के बिना आंखों का मेकअप पूरा नहीं होता लेकिन गर्मियों के मौसम में वाटर प्रूफ मस्कारा ही लगाएं।
मैट लिपस्टिक से पूरा करें अपना मेकअप
आप अपने मेकअप के अनुसार डार्क या लाइट शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि ध्यान रखें कि गर्मियों में मैट लिपस्टिक ही बेहतर होता है क्योंकि ये लंबे वक्त तक होठों पर टिका रहता है।
प्रातिक्रिया दे