साड़ी पहनना सीखना हो तो शायद पूरे हिंदुस्तान में सुष्मिता सेन से अच्छी शिक्षिका आपको नहीं मिलेंगी। “मैं हूँ ना” की ‘मिस चाँदनी’ को हम कैसे भूल सकते हैं! साड़ी में ऐसे-ऐसे जलवे दिखाये सुष्मिता ने कि बेचारे ‘राम’ (शाहरुख खान) के मन-मस्तिष्क में कई वाइलिन बजे, और बार-बार बजे।
उस बात को 15 साल बीत गए, लेकिन साड़ी में सुष्मिता आज भी वैसा ही गजब ढ़ाती हैं! तो चलिये फिर चलते हैं ‘मिस चाँदी’ की कक्षा में। आज का पाठ है “साड़ी पहनने के नए-पूराने तरीके”।
सुष्मिता सेन ने लाल जम्पसूट के ऊपर लाल बेल्ट लगा कर उसके ऊपर नीले और लाल रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी को पहनी हुईं हैं देखिये चित्र में:
इस प्रकार से साड़ी को पहनने के लिए आपको साड़ी के पल्लू के रंग के बेल्ट वाले जम्पसूट की आवश्यकता होगी।
साड़ी के पल्लू को प्लेअट्स में फोल्ड करके दाहिने कंधे पर से लेते हुए जम्पसूट के बेल्ट में से बाहर निकाल कर घुटनों तक लटकाना होगा। फिर बाकी बची साड़ी के आधे हिस्से के प्लेअट्स बनाकर जम्पसूट के पीछे की ओर के बेल्ट में डालकर फ़साना होगा।
फिर साड़ी के पीछे लटक रही साड़ी को बाएं हाँथ में पकड़ना होगा। बस आप भी साड़ी के इस अंदाज में भारतीय नारि के आधुनिक रूप को दर्शाती हुई नज़र आएँगी।
इसके लिए शिफॉन साड़ी के साथ मैच करती हुई डिजाइनर ब्लाउज की आवश्यकता होगी।
साड़ी के इस लुक को अपनाने के लिए आपको वन शोल्डर ब्लोउज की जरुरत होगी। जिसके एक स्ट्रेप वाले शोल्डर के हाँथ के फुल स्लीव्स को कवर करती हुई डिजाइन होगी।
साड़ी के एक छोर में प्लेअट्स बनाकर साइड में पेटीकोट में फ़साना होगा। फिर बाकी बची साड़ी को पीछे से लाते हुए बाँए कंधे पर ब्लाउज के साथ पिनअप करना होगा। ध्यान रहे पल्लू को घुटने से नीचे तक रखना होगा।
सुष्मिता सेन के साड़ी के इस लुक को पाने के लिए आपको नेट की साड़ी और मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज की जरुरत होगी।
इसके लिए साड़ी के प्लेअट्स को सामने रखना होगा और साड़ी के पल्लू में बिना प्लाट्स बनाए खुला फर्श तक लटकता हुआ छोड़ना होगा।
इस लुक को पाने के लिए प्लेन जारजट साड़ी बॉर्डर के साथ और उसके साथ स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज की जरुरत होगी।
इस तरह के साड़ी का लुक पाने के लिए प्लेअट्स को सामने की ओर रखना होगा और साड़ी के पल्लू को बिना प्लेअट्स बनाए बाएँ कंधे पर ब्लाउज के साथ पिनअप करके फर्श तक लटकता हुआ छोड़ना होगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…