क्या आप जानती हैं मस्कारा लगाने के ये 6 सुपरहिट ट्रिक्स?
मेकअप करना तो हर महिला को पसंद होता है लेकिन हर मेकअप प्रॉडक्ट इस्तेमाल करना भी हमें आता हो ऐसा ज़रूरी नहीं है। कई युवतियाँ अपने पास सिर्फ काजल और लिपस्टिक ही रखती हैं क्योंकि इन्हें इस्तेमाल करना आसान होता है। वहीं मैंने देखा है कि आई-लाइनर और मस्कारा इस्तेमाल करने से अधिकतर लोग डरते हैं क्योंकि यह सही से लग नहीं पाता।
लेकिन आई-मेकअप कभी भी मस्कारा के बना कंप्लीट नहीं लग सकता है। पर जब हम मस्कारा नहीं लगा पाते या गलत तरीके से ज़्यादा लगा लेते हैं तो सब बिगड़ जाता है। अगर आपको भी परफेक्ट मस्कारा लगाना नहीं आता है तो आज हम ऐसी 6 सुपरहिट ट्रिक्स लाए हैं जो आपको अपने मस्कारा को परफेक्ट लुक देना सिखा देंगी।
सबसे पहले तो आप यह ध्यान रखें कि कभी भी आपको मस्कारा के ब्रश वेंड पर बहुत ज़्यादा मस्कारा नहीं लेना है क्योंकि यह आपकी पलकों पर क्लंप्स बना सकता है। आपकी पलकें चिपचिपी हो जाएँगी। तो जब भी आप अपने ब्रश को बोतल से बाहर निकालें तो बहुत हल्के हाथ से ब्रश को बोतल के ही ऊपरी हिस्से पर पोंछ लें।
ध्यान रखें कि मस्कारा लगाते वक़्त आपके हाथ नहीं काँपने चाहिए। जल्दबाज़ी में हम सिर्फ टिप्स पर मस्कारा लगा लेते हैं, कभी भी यह गलती न करें। आपको रूट से टिप तक मस्कारा को बराबर लगाना है ताकि आपको प्रोफेशनल लुक मिल सके।
कई लोगों को लगता है कि मस्कारा के मल्टी-कोट लगाने से उसका लुक खराब हो जाता है। लेकिन यह सही नहीं है। दरअसल 2 से 3 कोट लगाने के बाद ही इसका लुक निखरकर आता है। जो महिलाएँ मल्टीकोट लगाती भी हैं, वो अक्सर यह गलती कर देती हैं कि दूसरे कोट को लगाने के लिए पहले कोट को सुखा लेती हैं। असल में आपको एक के बाद एक तीनों कोट लगातार लगाने हैं। एक बार मस्कारा लगाते ही अगर आपकी पलकें सूख गई हैं तो दूसरा कोट न लगाएँ।
मस्कारा लगाने पर सबसे आम समस्या होती है पलकें चिपकने की। अगर आपके साथ भी अक्सर यह समस्या होती है तो आप मार्केट से एक राउंड ब्रश खरीद सकती हैं जोकि काफी कुछ मस्कारा ब्रश जैसा ही लगता है। मस्कारा अगर ज़्यादा लग गया है तो गीली पलकों पर आप इसे फिरा सकती हैं जिससे कि अतिरिक्त मस्कारा हट जाएगा। इसके साथ ही आजकल मार्केट में मस्कारा प्राइमर भी उपलब्ध हैं जिनके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं है। आमतौर पर इसे बेस सेट करने के लिए पहले ही लगाया जाता है लेकिन अगर ज़्यादा मस्कारा लग गया है और आपकी पलकें आपस में चिपक रही हैं तो आप इसे बाद में भी लगा सकती हैं। इससे अतिरिक्त मस्कारा तो हटेगा ही साथ ही आपको हेवी स्मूद लुक भी मिलेगा।
ऊपर वाली पलकों पर तो हर कोई मस्कारा लगाता है लेकिन अक्सर हम नीचे वाली पलकों पर मस्कारा नहीं लगाते क्योंकि या तो हम भूल जाते हैं हम मेकअप खराब होने के डर से उसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं। लेकिन अगर आप नीचे की पलकों पर मस्कारा नहीं लगाएँगी तो आपका लुक अधूरा ही रहेगा। लेकिन यहाँ आपको बहुत सावधानी से मस्कारा लगाना पड़ता है। इसके लिए आप कोई विजिटिंग कार्ड जैसी चीज़ पलकों के नीचे रखकर ही मसकरा लगाएँ।
एक सबसे ज़रूरी चीज़ होती है अपने मेकअप प्रोडक्ट्स का ध्यान रखना। तो जब आपको लगे कि आपका मस्कारा ट्यूब चिपचिपा होने लगा है या सूखने की कगार पर है तो आप उसमें कुछ बूँदें सलाइन सोल्यूशन की डालकर ब्रश से अच्छे से मिक्स कर सकती हैं। इससे मस्कारा कुछ दिनों तक अच्छे से चल पाएगा।
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अगली बार आप अपने मस्कारा को लगाने के लिए इन ट्रिक्स को ज़रूर इस्तेमाल करेंगी। ऐसी ही और भी मज़ेदार जानकारी के लिए आप जुड़े रहिए हमारे साथ।