शादी के रीति-रिवाज़ों के बीच मस्ती भरा माहौल बहुत ही मज़ेदार होता है लेकिन शादी अगर गर्मियों के मौसम में हो तो चैलेंजेस काफी बढ़ जाते हैं। समर वेडिंग में सबसे बड़ी दिक्कत आती है मेकअप की। इस मौसम में पसीने से मेकअप कई बार बह जाता है और लंबे समय तक मेकअप टिकता नहीं है। वहीं मेकअप के बाद चेहरा काला भी हो जाता है। लेकिन अब इन परेशानी का हल हमारे पास है।
यहाँ हम आपको समर वेडिंग मेकअप को स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं जिसे करने के बाद आपको चाहे जितना पसीना आए, ना तो ये मेकअप आपके चेहरे से बहेगा और न ही काला पड़ेगा। यानी कि ये मेकअप स्वेटप्रूफ और वाटरप्रूफ है। इस मेकअप के लिए आप अर्फोडेबल प्रोडक्ट यूज़ कर सकती हैं जो कि ऑनलाइन मौजूद हैं। आप दिए हुए प्रॉडक्ट ब्रांड के अलावा अपना पसंदीदा मेकअप प्रॉडक्ट भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
सबसे पहले रोज़ वाटर से फेस को क्लीन करेंगे। गर्मियों में कोई भी फाउंडेशन या बीबी सीसी क्रीम लगा रही हैं, तो उससे पाँच मिनट पहले अपने फेस को रोज़ वाटर को अच्छे से साफ कर लीजिए। अब पाँच मिनट के लिए फेस को ऐसे ही छोड़ दीजिए। उसके बाद एक बोल में पानी लें और उसमें आइस क्यूब्स डालें। एक साफ कपड़े को पानी में भिगोएंगे और निचोड़कर उसे फेस पर दो मिनट के लिए फेस पर रखेंगे और हल्के हाथों से दबाना है।
आपको बता दें कि जब हम हॉट स्टीम का यूज़ करते हैं, तो हमारे पोर्स ओपन हो जाते हैं, लेकिन जब आइस क्यूब या किसी कूल कपड़े से फेस को थपथपाते हैं, तो हमारे पोर्स क्लोज़ हो जाते हैं। इससे ऑयल और स्वेट का सिक्रीशन कम हो जाता है, जिससे मेकअप बहता नहीं है। रोज़ वाटर एस्ट्रिन्जेंट की तरह काम करता है। ये आपके फेस से ऑयल को कंट्रोल करते हैं और डलनेस को हटाता है।
अब उस पानी की कटोरी में ब्यूटी ब्लेंडर को भिगोएँ करें और अच्छे से निचोड़ लें। ऐसा करने से जब फाउंडेशन ब्लेंड करेंगे तो यह अच्छे से त्वचा में मिल जाएगा यानी कि वाटरप्रूफ हो जाएगा।
अब आप लैक्मे का पीच मिल्क मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें। गर्मियों में जेल वाले मॉइस्चराइज़र का यूज़ करें जिससे वह स्किन में अच्छे से एब्ज़ॉर्ब हो जाते हैं और आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट कर देते हैं। इससे मेकअप ड्राई नहीं होता है। इसे अप्लाई करने के बाद ब्लेंड करेंगे।
इसके बाद अगला स्टेप हैं प्राइमर का। आप ब्लू हेवन का ऑयल फ्री प्राइमर यूज़ कर सकती हैं। ये प्राइमर पोर्स और फाइन लाइन्स को फिल कर देता है। इससे फाउंडेस का बेस सही होता है।
अगले स्टेप में आप सेरी कॉस्मेटिक्स का हाई कवरेज कंसीलर यूज़ कर सकती हैं हालाँकि स्विस ब्यूटी का कंसीलर ज़्यादा बेहतर होता है। थोड़ा सा कंसीलर हैंड पर लें और इससे आइब्रो को डिफाइन करें। इससे थ्रेडिंग नहीं की होगी तो भी आइब्रो अच्छे शेप में दिखेगी। कंसीलर को ब्यूटी ब्लेंडर को ब्लेंड करें और उसी कंसीलर से अपनी ब्लैक स्पॉट्स पर यूज़ करेंगे जैसे अंडर आई, नोज़ के कॉर्नर पर भी इस्तेमाल करें।
इसके बाद फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इसे फिंगर से ही पूरे फेस पर अप्लाई करें। इसे ब्लैंड करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। आप शेड्स ज़रूर अपने हिसाब से चेक करें। करेक्ट शेड लेना ज़रूरी है।
अब कॉम्पैक्ट पाउडर यूज़ करें। इसे फ्लफी ब्रश पर लेकर हल्का-हल्का लेकर फाउंडनेशन को इससे पैक करेंगे। ऐसा न करने पर फाउंडेशन चिपचिपा होगा। इसलिए इसे पैक करें। अब ब्लू हेवन का सेटिंग स्प्रे यूज़ करें या आपके पास जो भी स्प्रे हो और फिर से ब्यूटी ब्लेंडर लेकर इससे अपने बेस को पैक कर देंगे। इस प्रक्रिया के बाद कितना भी पसीना आए मेकअप खराब नहीं होगा।
आई मेकअप के लिए मार्स के पर्स आईशैडो पैलेट यूज़ करें ( या जो आपके पास उपलब्ध हो)।ब्राउनिश शेड को आईज़ के आउटर कॉर्नर पर अप्लाई करें। लाइट पर्पल शेड को हल्का-हल्का मिड पोर्शन में अप्लाई करें। अब लाइट पिंक शिमर आईशैडो को इनर कॉर्नर पर फिल करें। फ्लेट ब्रश से बिलकुल सेंटर पर हल्का-हल्का अप्लाई करना है।
लुक को और बेहतरीन करने के लिए डार्क पर्पल शेड को फ्लेट ब्रश से सेंटर यानी आईबॉल पर हल्का-हल्का अप्लाई करेंगे। लोअर लिड के लिए भी ऐसा करना है। आउट कॉर्नर पर ब्राउन शेड अप्लाई करना है और इनर कॉर्नर की तरफ पिंक शिमर शेड अप्लाई करना है। ये शेड थोड़ा डार्क होना चाहिए।
अब आईब्रो पेन्सिल का यूज़ करें। आइब्रो को आइब्रो पेंसिल पर दी हुई कंघी से संवार लें और फिर आइब्रो को फिल करें।
अब आईलाइनर अप्लाई करेंगे। आप किसी भी वॉटरप्रूफ आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं । इसके बाद आँखों में काजल लगाएँ।
कलर एसेंस का कंटूर पाउडर इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपको नेचुरल कंटूरिंग देता है। अगर आपको हल्का कंटूरिंग करना है तो इसे खरीद सकती है। जॉलाइन, चिन और हल्का सा नोज़ को भी कंटूर कर लें।
अब मेबेलिन फिट मी ब्लश यूज़ करने की बारी है। पहले ये जान लें कि ब्लश क्यों किया जाता है। इससे हमारा फेस नेचुरली हेल्दी नज़र आए। पिंक शेड से नेचुरल ग्लो फील होता है। इसलिए हमें लाइट ब्लश यूज़ करना चाहिए।
इसके बाद हाइलाइटर की बारी आएगी। आप मेबेलिन का मैटेलिक हाइलाइटर यूज़ कर सकती हैं। इसे फ्लैट ब्रश से अप्लाई करेंगे। लाइट मेकअप करना है तो सिल्वर हाइलाइटर यूज़ करना चाहिए।
मेबलिन का हाइपर कर्ल मस्कारा आईलैशेज़ को वॉल्यूम देते हैं जिससे ये नेचुरली थिक दिखाई देते हैं।
लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले लिप्स को अच्छे से क्लीन कर लें। शुगर कॉस्मेटिक्स की स्मज मी नॉट लिक्विड लिपस्टिक यूज़ कर सकते हैं। इसका शेड आप अपनी साड़ी या सूट के अनुसार चुन लें।
तो समर वेडिंग के लिए स्वेटप्रूफ और वाटरप्रूफ मेकअप तैयार है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…