Fashion & Lifestyle

गर्मियों के लिए खास पेश है ये स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन

बिना स्लीव वाले कह लो या बिना बाजू वाले, स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनने के बाद बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं। वैसे स्लीवलेसब्लाउज़ को पहनने का कोई मौसम नहीं होता, लेकिन गर्मियों में इनकी उपयोगिता ज्यादा है। आखिर स्टाइलिश और आरामदायक ब्लाउज़ पहनना किसे पसंद नहीं होता। आधुनिक डिज़ाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज़ को आप अपनी साधारण और डिज़ाइनर दोनों साड़ियों पर पहन सकती हैं। तो चलिए देखते है बिना आस्तीन वाले ब्लाउज़ के 15 नवीन डिज़ाइन।

1. Phool Patta Blouse

पत्ती के आकार के गले की डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह फूल-पत्तों वाला ब्लाउज़। हल्की कढ़ाई वाली साड़ी पर आप इसे पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. High Neck Sleeveless Blouse

सफ़ेद रंग का ब्लाउज़ किसी भी रंग की साड़ी पर खूब जँचता है। आप इसे रेशमी, सूती या फिर जोर्जेट साड़ी पर पहने।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Back Neck Design For Blouse

अगर आप ब्लाउज़ के आगे वाले डिज़ाइन से ज्यादा पीछे वाले डिज़ाइन पर ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं तो आपको कुछ इस प्रकार का डिज़ाइन बनवाना चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Grey Sleeveless Blouse Design

गोल आकार गले और फ्रील का संगम अति सुंदर है। रोजाना पहनने के लिए आप ऐसे ही सिम्पल डिज़ाइन को चुन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Square Neck Sleeveless Blouse Design

खुले गले के ब्लाउज़ में सबसे ज्यादा चौकोर नेक लाइन वाले ब्लाउज़ का इस्तेमाल किया जाता है। सुंदर झालर लगने के बाद यह ब्लाउज़ डिज़ाइन और भी खूबसूरत हो गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Ikkat Printed Sleeveless Blouse

सूती कपड़े में एक बेहतरीन स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन। प्रिंसेस कट ब्लाउज़ का यह अंदाज आपको एक नया रूप देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. High Neck Red Blouse

टमाटर के लाल रंग से प्रेरित इस लाल रंग के ब्लाउज़ की नेक लाइन आकर्षक है। अपनी फ्लोरल साड़ी पर आप इस तरह का ब्लाउज़ जरूर ट्राय कीजिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Front And Back Sleeveless Blouse Design

वसंत की बाहर को अपने ब्लाउज़ में सजा लेने का यह अच्छा तरीका है।आपको इस ब्लाउज़ में आगे और पीछे दोनों ओर भिन्न डिज़ाइन दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. V-neck FrontButton Blouse Design

कभी-कभी साधारण ब्लाउज़ भी बहुत सुंदर दिखाई देते है,क्योंकि उनका प्रिंट और बनावट बहुत ही खास होती है। और कुछ ऐसा ही है यह वी नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Butterfly Printed Sleeveless Blouse

गर्मियों के लिए मेरा सबसे पसंदीदा रंग सफ़ेद है। सफ़ेद रंग में दूसरे रंग के मुक़ाबले गर्मी से बचाने की क्षमता ज्यादा होती है। इसलिए पेश है यह स्टायलिश सफ़ेद ब्लाउज़ जिसमें आपको दिखाई देंगी रंग-बिरंगी तितलियाँ।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Cross Neck Sleeveless Design

वीशेप नेक लाइन ब्लाउज़ का एक सुंदर नमूना। प्लेन साड़ियों पर इस तरह की प्रिंट वाला ब्लाउज़ अच्छा लगेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Dual Color Sleeveless Blouse Design

हाल्फ साड़ी हो या फिर कोई ऐसी साड़ी जिसमें दो खूबसूरत रंग का संगम हो, ऐसी साड़ियों के लिए आपको यह ब्लाउज़ डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Striped Panel Button Blouse

अद्वितीय, अनोखा और अनूठा डिज़ाइन जिसमें आपको स्ट्राइप प्रिंट का एक अलग और नया अंदाज मिलेगा। आगे की ओर दिए हुए बटन से इसकी शोभा और बढ़ गई है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. V-Neck Sleeveless Blouse Design

जब तक चटक लाल रंग का ब्लाउज़ आपकी अलमारी में नहीं होगा तब तक आपका ब्लाउज़कलेक्शन अधूरा ही रहेगा। इस ब्लाउज़ को आप अपनी सफ़ेद, लाल और काली साड़ी पर मैच कर पहन सकती हैं। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Collar Neck Sleeveless Blouse Design

कॉलर नेक स्टाइल में पेश है यह स्लीवलेसकॉटनब्लाउज़।गर्मियों में यह सूती ब्लाउज़ आपकी त्वचा का सच्चा मित्र बन सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago