Fashion & Lifestyle

समर स्पेशल शॉर्ट स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन

दसबस के सभी पाठकों को जिसका इंतज़ार था, वो घड़ी आ चुकी है। आज हम आपके लिए एक बार फिर लेकर आए हैं ब्लाउज के कुछ खास डिजाइन। इन ब्लाउज डिजाइन को खासकर गर्मियों के लिए तैयार किया गया है। इन्हें पहनकर आपको गर्मियों से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही आप अपना स्टाइल स्टेटमेंट भी बरकरार रख पाएंगी। आइए देखते हैं ब्लाउज के इन खास डिजाइन्स को।

1. Red Short Sleeve Blouse

ये ब्लाउज गर्मियों के लिए एकदम उपयुक्त है। ये दिखने में काफी सिम्पल और पहनने में काफी कंफर्टेबल है। इसे आप रोज़ाना पहन सकती हैं। आप चाहें तो इसके आस्तीन में पैच वर्क और पाइपिंग कर इसे पार्टीवियर ब्लाउज में तब्दील कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Sky Blue And Magenta Blouse

गर्मियों में अगर आप अपनी पारंपरिक सिल्क साड़ियों को पहनना चाहती हैं, तो इस डिजाइन पर थोड़ा विचार ज़रूर कर लें। इस ब्लाउज को 2 रंगों नीले और मरून के संगम से तैयार किया गया है। आप चाहे तो इन्हें किसी अन्य रंग और फैब्रिक से तैयार कर सकती हैं। इस ब्लाउज के आस्तीन में मोर का पैचवर्क इसे आकर्षक बना रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Cross Neck Blouse

ये क्रॉस नेक ब्लाउज काफी स्टाइलिश है और इसे पहनने के बाद आप भी अपने स्टाइल को एन्हांस कर सकती हैं।आजकल साटन के कपड़े खब ट्रेंड में हैं। ऐसे में इस ब्लाउज को साटन के फैब्रिक में भी बनवाया जा सकता है।सबसे खास बात इस ब्लाउज में पफ स्लीव बनाए गए हैं, जो कि रेट्रो लुक दे रहें हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Black Shoulder Cut Blouse

काले रंग के ब्लाउज लगभग सभी तरह की साड़ियों में फबते हैं। इस ब्लाउज की आस्तीनों में लेस वर्क किया गया है।आप चाहें तो इस ब्लाउज में बटन वर्क कर इसे नया लुक दे सकती हैं। वहीं अगर आपको इसे सिम्पल रखना है, तो आप इसी डिजाइन के साथ जा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Lavender Short Sleeve Blouse

इस लैवेंडर ब्लाउज को पहनकर आप क्लासी और ट्रेडिशनल लुक दोनों पा सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन मेंशॉर्ट स्लीव बनाए गए हैं। हालांकि, आप इसके स्लीव्स में परिवर्तन करके इसके डिजाइन में थोड़ा ट्विस्ट ला सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Yellow Short Sleeve Blouse

गर्मियों में लंबी आस्तीन के कपड़े पहनना किसी को पसंद नहीं होता। ऐसे में अधिकतर महिलाएं छोटी आस्तीन के कपड़ों को वरीयता देती हैं, क्योंकि इन कपड़ों में पसीना कम आता है।हालांकि, छोटी आस्तीन के कपड़ों के डिजाइन को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन जरूर होता है। अगर आप भी इसके डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो हमारे इस डिजाइनका चयन कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Short Sleeve Cream Blouse

क्रीम रंग का ये ब्लाउज आपकी खूबसूरती में दस गुना इज़ाफ़ा करने को तैयार है। इस ब्लाउज में बनाया गया फ्लोरल डिजाइन भी काफी दमदार है। चुकी ये एक पार्टीवियर ब्लाउज है, ऐसे में आप इसे खास अवसरों में पहनकर जा सकती हैं। ये ब्लाउज दिखने में थोड़ा हैवी है, इसलिए आप इसमें हल्के लटकन लगा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Collar Neck Blouse

कॉलर नेक लाइन का यह ब्लाउज काफी एलिगेंट है। नीले रंग के इस ब्लाउज में आपको फूलों की कारीगरी देखने को मिलेगी। इस ब्लाउज को आप कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहे तो साड़ी के पल्लू को खोलकर उसे अपने कंधे में पिनअप कर या पल्लू में चुन्नटें डालकर उसे इस तरह से पहन सकतीं हैं, जिससे आपका ब्लाउज डिजाइन दिखाई दे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Green Round Neck Blouse

इन दिनों इस तरह के राउंड नेक ब्लाउज खूब ट्रेंड में हैं। सिंपल साड़ी के साथ इस ब्लाउज को पहनने पर आपकी खूबसूरती में 4 चांद लगने वाले हैं। आप इसे अलग-अलग रंगों में तैयार कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Pink Blouse

गुलाबी रंग का ये ब्लाउज पहनने के बाद आपको शाही लुक मिलने वाला है। इस ब्लाउज में हाईनेक रखा गया है, वही इसके नीचे की ओर क्रिस क्रॉस डिजाइन बनाया गया है। ये ब्लाउज खास अवसरों के लिए एकदम परफेक्ट है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Boat Neck Blouse

अपनी हैवी साड़ियों पर ये ब्लाउज डिजाइन जरूर बनाए। इस डिजाइन से आपके साड़ी की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। बोट नेकलाइन की वजह से ये ब्लाउज और भी क्लासी लग रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Blue Blouse

बोट नेकलाइन और शॉर्ट स्लीव्स का ये काफी शानदार कॉम्बिनेशन है। आप भी इस तरह का कॉम्बिनेशन तैयार कर अपने स्टाइल में इज़ाफ़ा कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Pink Printed Blouse

फ्रिल स्लीव्स पहनना अधिकतर महिलाओं को पसंद होता है। अगर आप भी उन महिलाओं में से एक हैं तो आप ये डिजाइन बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज में वी नेकलाइन बनाई गई है। आप अपनी पसंद अनुसार अपनी नेकलाइन में परिवर्तन कर सकती हैं।

ajio.comपर उपलब्ध

14. Green Floral Blouse Design

गर्मियों में फ्लोरल कपड़ों की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है। क्योंकि इस तरह के कपड़े गर्मियों के मौसम को खुशनुमा बनाते है। इस गहरे हरे रंग के ब्लाउज में खूबसूरत स्फीत फूलों के प्रिंट बनाए गए हैं। इस ब्लाउज को पहनने के बाद आप काफी हल्का महसूस करेंगी क्योंकि इसे शिफ्फोन फैब्रिक से तैयार किया गया है।

flipkart.comपर उपलब्ध

15. Sleeveless Blouse

इस स्लीवलेस ब्लाउज में सामने की तरह क्रिस क्रॉस टैसल वर्क किया गया है। इस तरह के डिजाइन बहुत कम देखने को मिलते हैं। तो क्यों न इस डिजाइन को अपनाकर आप सबसे हटके लुक तैयार करे।

flipkart.comपर उपलब्ध
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago