दसबस के सभी पाठकों को जिसका इंतज़ार था, वो घड़ी आ चुकी है। आज हम आपके लिए एक बार फिर लेकर आए हैं ब्लाउज के कुछ खास डिजाइन। इन ब्लाउज डिजाइन को खासकर गर्मियों के लिए तैयार किया गया है। इन्हें पहनकर आपको गर्मियों से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही आप अपना स्टाइल स्टेटमेंट भी बरकरार रख पाएंगी। आइए देखते हैं ब्लाउज के इन खास डिजाइन्स को।
ये ब्लाउज गर्मियों के लिए एकदम उपयुक्त है। ये दिखने में काफी सिम्पल और पहनने में काफी कंफर्टेबल है। इसे आप रोज़ाना पहन सकती हैं। आप चाहें तो इसके आस्तीन में पैच वर्क और पाइपिंग कर इसे पार्टीवियर ब्लाउज में तब्दील कर सकती हैं।
गर्मियों में अगर आप अपनी पारंपरिक सिल्क साड़ियों को पहनना चाहती हैं, तो इस डिजाइन पर थोड़ा विचार ज़रूर कर लें। इस ब्लाउज को 2 रंगों नीले और मरून के संगम से तैयार किया गया है। आप चाहे तो इन्हें किसी अन्य रंग और फैब्रिक से तैयार कर सकती हैं। इस ब्लाउज के आस्तीन में मोर का पैचवर्क इसे आकर्षक बना रहा है।
ये क्रॉस नेक ब्लाउज काफी स्टाइलिश है और इसे पहनने के बाद आप भी अपने स्टाइल को एन्हांस कर सकती हैं।आजकल साटन के कपड़े खब ट्रेंड में हैं। ऐसे में इस ब्लाउज को साटन के फैब्रिक में भी बनवाया जा सकता है।सबसे खास बात इस ब्लाउज में पफ स्लीव बनाए गए हैं, जो कि रेट्रो लुक दे रहें हैं।
काले रंग के ब्लाउज लगभग सभी तरह की साड़ियों में फबते हैं। इस ब्लाउज की आस्तीनों में लेस वर्क किया गया है।आप चाहें तो इस ब्लाउज में बटन वर्क कर इसे नया लुक दे सकती हैं। वहीं अगर आपको इसे सिम्पल रखना है, तो आप इसी डिजाइन के साथ जा सकती हैं।
इस लैवेंडर ब्लाउज को पहनकर आप क्लासी और ट्रेडिशनल लुक दोनों पा सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन मेंशॉर्ट स्लीव बनाए गए हैं। हालांकि, आप इसके स्लीव्स में परिवर्तन करके इसके डिजाइन में थोड़ा ट्विस्ट ला सकती हैं।
गर्मियों में लंबी आस्तीन के कपड़े पहनना किसी को पसंद नहीं होता। ऐसे में अधिकतर महिलाएं छोटी आस्तीन के कपड़ों को वरीयता देती हैं, क्योंकि इन कपड़ों में पसीना कम आता है।हालांकि, छोटी आस्तीन के कपड़ों के डिजाइन को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन जरूर होता है। अगर आप भी इसके डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो हमारे इस डिजाइनका चयन कर सकती हैं।
क्रीम रंग का ये ब्लाउज आपकी खूबसूरती में दस गुना इज़ाफ़ा करने को तैयार है। इस ब्लाउज में बनाया गया फ्लोरल डिजाइन भी काफी दमदार है। चुकी ये एक पार्टीवियर ब्लाउज है, ऐसे में आप इसे खास अवसरों में पहनकर जा सकती हैं। ये ब्लाउज दिखने में थोड़ा हैवी है, इसलिए आप इसमें हल्के लटकन लगा सकती हैं।
कॉलर नेक लाइन का यह ब्लाउज काफी एलिगेंट है। नीले रंग के इस ब्लाउज में आपको फूलों की कारीगरी देखने को मिलेगी। इस ब्लाउज को आप कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहे तो साड़ी के पल्लू को खोलकर उसे अपने कंधे में पिनअप कर या पल्लू में चुन्नटें डालकर उसे इस तरह से पहन सकतीं हैं, जिससे आपका ब्लाउज डिजाइन दिखाई दे।
इन दिनों इस तरह के राउंड नेक ब्लाउज खूब ट्रेंड में हैं। सिंपल साड़ी के साथ इस ब्लाउज को पहनने पर आपकी खूबसूरती में 4 चांद लगने वाले हैं। आप इसे अलग-अलग रंगों में तैयार कर सकती हैं।
गुलाबी रंग का ये ब्लाउज पहनने के बाद आपको शाही लुक मिलने वाला है। इस ब्लाउज में हाईनेक रखा गया है, वही इसके नीचे की ओर क्रिस क्रॉस डिजाइन बनाया गया है। ये ब्लाउज खास अवसरों के लिए एकदम परफेक्ट है।
अपनी हैवी साड़ियों पर ये ब्लाउज डिजाइन जरूर बनाए। इस डिजाइन से आपके साड़ी की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। बोट नेकलाइन की वजह से ये ब्लाउज और भी क्लासी लग रहा है।
बोट नेकलाइन और शॉर्ट स्लीव्स का ये काफी शानदार कॉम्बिनेशन है। आप भी इस तरह का कॉम्बिनेशन तैयार कर अपने स्टाइल में इज़ाफ़ा कर सकती हैं।
फ्रिल स्लीव्स पहनना अधिकतर महिलाओं को पसंद होता है। अगर आप भी उन महिलाओं में से एक हैं तो आप ये डिजाइन बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज में वी नेकलाइन बनाई गई है। आप अपनी पसंद अनुसार अपनी नेकलाइन में परिवर्तन कर सकती हैं।
गर्मियों में फ्लोरल कपड़ों की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है। क्योंकि इस तरह के कपड़े गर्मियों के मौसम को खुशनुमा बनाते है। इस गहरे हरे रंग के ब्लाउज में खूबसूरत स्फीत फूलों के प्रिंट बनाए गए हैं। इस ब्लाउज को पहनने के बाद आप काफी हल्का महसूस करेंगी क्योंकि इसे शिफ्फोन फैब्रिक से तैयार किया गया है।
इस स्लीवलेस ब्लाउज में सामने की तरह क्रिस क्रॉस टैसल वर्क किया गया है। इस तरह के डिजाइन बहुत कम देखने को मिलते हैं। तो क्यों न इस डिजाइन को अपनाकर आप सबसे हटके लुक तैयार करे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…