Personal Care

गर्मी के लिए बेस्ट है शहनाज हुसैन का मिक्स्ड फ्रूट फेशियल: घर पर करने की स्टेप बाय स्टेप विधि

इन दिनों देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे मौसम में मेकअप को मेंटेन करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। धूप और पसीने में ना सिर्फ मेकअप खराब हो जाता है बल्कि मेकअप में लगाया गया आपका कीमती वक्त भी बर्बाद हो जाता है।इस मौसम में सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से त्वचा पर टैनिंग या सनबर्न जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ता है। त्वचा में नमी की कमी हो जाती है जिसकी वजह से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इसके साथ ही त्वचा की रंगत भी फीकी पड़ने लगती है। लिहाजा गर्मी के मौसम के लिए शहनाज हुसैन का मिक्स्ड फ्रूट फेशियल आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

मिक्स्ड फ्रूट फेशियल की क्या है खासियत

शहनाज हुसैन के इस मिक्स्ड फ्रूट फेशियल किट में 5 प्रोडक्ट्स हैं जो अपने आप में बेहतरीन गुणों से लैस हैं। इन प्रोडक्ट्स में विटामिन युक्त फलों का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा को पोषण देकर स्वस्थ बनाते हैं। इनके इस्तेमाल से त्वचा पर बढ़ती उम्र के निशान धीरे-धीरे मिट जाते हैं। त्वचा में गजब की चमक और नई जान आ जाती है।

1. प्रोफेशनल पावर बायो हाइड्रेटिंग क्लीनज़र

येएक पावरफुल क्लीनर है जो चेहरे की त्वचा से हर तरह की गंदगी को हटाता है और नमी को बरकरार रखने में मदद करता है।

2. एक्सफोलिएटिंग स्क्रब

इस स्क्रब का इस्तेमाल त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए किया जाता है साथ ही इससे डेड स्किन भी हट जाती है। त्वचा में पहले के मुकाबले चमक और निखार नज़र आने लगता है।

3. फ्रूट नरिशिंग क्रीम

इस क्रीम को खासतौर से त्वचा को पोषण देने के लिए बनाया गया है। इसमें शहतूत और अनार के अर्क शामिल किए गए हैं जो त्वचा को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं।

4. फ्रूट मास्क 

फलों को अर्क से तैयार ये मास्क त्वचा में नई जान डालता है। ये त्वचा को टोन करने में मददगार साबितहोता है जिससे त्वचा में कसाव बना रहता है और त्वचा जवां और खूबसूरत दिखती है।

5. फ्रूट मॉइश्चराइज़र

ये एक प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र है जिसे फलों के अर्क से तैयार किया गया है। पूरी तरह से प्राकृतिक होने की वजह से ये आसानी से त्वचा में समा जाता है और रूखी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

मिक्स्ड फ्रूट फेशियल किट के इस्तेमाल का तरीका

पहला स्टेप

प्रोफेशनल पावर बायो हाइड्रेटिंग क्लीनज़र को चेहरे और गर्दन की त्वचा पर लगाएं। कुछ मिनट बाद गीली रूई से चेहरे और गर्दन को साफ कर लें।

दूसरा स्टेप

अब एक्सफोलिएटिंग स्क्रब को चेहरे पर लगाएं। गोल-गोल घुमाते हुए हल्के हाथों से रगड़ें और कुछ देर बाद चेहरा धो लें।

तीसरा स्टेप

अब फ्रूट नरिशिंग क्रीम को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। हाथों में थोड़ा सा पानी लेकर करीब 15 मिनट तक चेहरे और गर्दन की मालिश करें।

चौथा स्टेप

अब बारी आती है चेहरे और गर्दन पर फ्रूट मास्क लगाने की। ध्यान रखें कि फ्रूट मास्क को आंखों और होठों के आसपास लगाने से परहेज करें।जब फ्रूट मास्क सूख जाए तो चेहरे को अच्छी तरह धो लें।

पांचवा स्टेपःआखिर में चेहरे और गर्दन पर फ्रूट मॉइश्चराइज़र लगा के छोड़ दें।

शहनाज हुसैन का ये मिक्स्ड फ्रूट फेशियल किट गर्मी के मौसम में त्वचा संबंधी आपकी तमाम परेशानियों का हल साबित हो सकता है। इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें और भीषण गर्मी में भी अपनी त्वचा को निखरी और जवां बनाए रखें।

Suman Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago