Fashion & Lifestyle

गर्मियों के मौसम के लिए स्पेशल कुर्ती नेक के डिजाइन

गर्मियों के मौसम में हम ऐसे कपड़े पहनना चाहते हैं जो आरामदेह भी हो और आपको स्टाइलिश भी बनाए । ऐसे में आज हम आपके लिए कुर्ती के कुछ ऐसे कलेक्शन लेकर आए हैं, जिसके गले के डिजाइन काफी आकर्षक हैं। ये डिजाइन ऐसे हैं, जो गर्मियों में आपको आरामदेह भी लगेंगे और आपके स्टाइल को बढ़ाने के भी काम करेंगे। तो देखते हैं समर स्पेशल कुर्ती नेक के शानदार डिज़ाइन।

1. High Neck Kurti Design

सफेद रंग की कुर्ती पर हाई नेक का ये डिजाइन काफी स्टाइलिश लगता है। व्हाइट के साथ ब्लू और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन कमाल का है। इसकी खासियत ये है कि गले के बीच से कट को तिरछा आकार दिया गया है और उसे बंद करने व खोलने के लिए ब्लू रंग के पोटली बटन को डिजाइन किया गया है।

2. Lace Work Neckline

समर वेकेशन में स्टाइल और कम्फर्ट का खूबसूरत नमूना है ये डिजाइन। इसे डिजाइन करने के लिए कुर्ती के साथ अलग से नेक में चौड़ा पट्टी बनाया गया है और कुर्ती व उस पट्टी को जोड़ने के लिए लैस का इस्तेमाल किया गया है। ये लैस वर्क ही इस कुर्ती के स्टाइल की जान है, जो इसे सबसे जुदा बनाने का काम कर रहा है। गर्मियों के सीजन में ये आपको काफी कूल लुक देने का काम करेगा।

3. Diamond Neck Kurti Design

कट आउट नेक लाइन वाले इस कुर्ती का डिजाइन भी काफी यूनिक है। इसके बीच में कट करके डायमंड का शेप दिया गया है और इसका बाजू ऐसा लगता है मानो उसे अलग से पहना गया हो। गले के डिजाइन के बीच में उसे खोलने और बंद करने के लिए एक बटन लगाया गया है, जो इसे कंप्लीट लुक देने का काम कर रहा है।

4. Potli Button Neck Design

इस कुर्ती का डिजाइन ऐसा लगता है जैसे पहले तो इसके गले को गोल बनाया गया है और फिर ऊपर से दूसरे कपड़े को कट करके सेट किया गया हो। इस डिजाइन को परफेक्ट लुक देने के लिए गुलाबी रंग के पोटली बटन को लगाया गया है। ये कुर्ती आपके स्टाइलिश लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी।

5. V + Boat Neck Kurti Design

खूबसूरत कुर्ती में इसका नेक डिजाइन सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। पहले तो कुर्ती के नेक को V शेप का बनाया गया है और फिर ऊपर से एक अंडाकार शेप में फीते जैसा डिजाइन देकर इसे एक और चौड़े फीते के डिजाइन से दोनों को जोड़ दिया गया है। इस कुर्ते को पहनकर आप सुपर कूल लगेंगी।

6. Zig Zag Neckline For Kurti

जिग जैग डिजाइन की नेक वाली ये काली कुर्ती काफी स्टाइलिश लगती है। कुर्ती के गले का लंबा V शेप इसे काफी जुदा बनाने का काम कर रहा है। ऊपर से लेकर नीचे तक नेक में जिग जैग का डिजाइन बनाया गया है। नेक के इस डिजाइन की वजह से ऐसा लगता है जैसे इसे कुर्ती के ऊपर अलग से पहना गया हो।

7. V Neck Peter Pan Neck Design For Kurti

V शेप वाले नेक का ये डिजाइन भी काफी खूबसूरत है। ब्लू के साथ गुलाबी रंग का कॉम्बिनेशन इसके आकर्षण को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। इसे देखने से ऐसा लगता है मानो ये कुर्ती का कॉलर हो। इसके नेक को कंप्लीट लुक देने के लिए साइड में बटन को लगाया गया है, जिसकी वजह से ये काफी स्टाइलिश लग रहा है। ये कुर्ती आपके प्रोफेशनल लुक में चार चांद लगा देगी।

8. Deep Pearl Work Neck Design

मरून कलर के इस कुर्ती का नेक डिजाइन सबसे जुदा है। इसके नेक को काफी डीप रखा गया है। नेक के बीच में एक फीते का डिजाइन बनाया गया है और उसपर सफेद मोतियों को काफी खूबसूरती से सजाया गया है, जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखर जाती है। अगर आपको कहीं पर सबसे स्टाइलिश दिखना हो तो ये कुर्ती आपकी ख्वाहिश को पूरी कर सकती है।

9. Overlap Neck Design

ब्लू रंग की इस कुर्ती के नेक डिजाइन को V शेप में रखा गया है। लेकिन इसके एक साइड में सिल्वर कलर का चौड़ा बॉर्डर बना हुआ है और उसमें ब्लू कलर के पोटली बटन को लगाया गया है, जिसकी वजह से ये दिखने में ऐसा लगता है मानो एक साइड के कपड़े पर दूसरे साइड के कपड़े को ओवरलैप किया गया हो। ये वाकई दिखने में काफी खूबसूरत लगता है।

10. Patch Work Neck Design

पैच वर्क वाले नेक का ये डिजाइन भी काफी खूबसूरत लगता है। इसके नेक के डिजाइन को थोड़ा चौकोर रखा गया है। आगे में इसके डिजाइन को छोटा सा V शेप देकर बनाया गया है। इसके साथ में ब्लू रंग का कॉम्बिनेशन काफी आकर्षक लग रहा है। ये कुर्ती गर्मियों के सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है, जो काफी स्टाइलिश और आरामदेह है।

11. Sweetheart Neck Kurti Design

गुलाबी रंग की इस कुर्ती के नेक को डार्क गुलाबी रंग से बनाया गया है। इसके नेक में सिल्वर और ऑरेंज रंग से बॉर्डर को डिजाइन किया गया है। इस कुर्ती के नेक का डिजाइन इतना खूबसूरत लगता है कि ये आपके चेहरे को चांद सा खिलने को मजबूर कर देगा।

12. Peter Pan Neck Design

कुर्ती के नेक का पीटर पैन डिजाइन है तो काफी सिंपल, लेकिन ये आपको स्टाइलिश दिखाने का काम करेगा। कुर्ती के नेक से मैच करने के लिए इसके बाजू में उसी रंग का बॉर्डर बनाया गया है। जबकि कुर्ती के आगे नेक के डिजाइन को कंप्लीट करने के लिए कट का डिजाइन बनाया गया है।

13. Round Middle Cut Neck Design

डार्क ग्रे कलर की कुर्ती के साथ रंग-बिरंगे कट आउट वाले डिजाइन काफी आकर्षक लगते हैं। इसके नेक को गोल शेप दिया गया है, लेकिन इसे अलग लुक देने के लिए बीच में कट किया गया है, जिसकी वजह से ऐसा लगता है कि सिलाई करके दो कपड़े को आपस में जोड़ा गया है और इसी डिजाइन की वजह से ये काफी कूल लगता है।

14. Single Flap Neck Design

मरून कलर के इस कुर्ती के नेक का डिजाइन काफी यूनिक लगता है। इसका सिंगल फ्लैप नेक डिजाइन आपके लुक को काफी क्लासी बनाएगा। कह सकते हैं कि इसे पहनकर आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। इसलिए अपने कुर्ती के कलेक्शन में इसे जरूर एड करें।

15. Unique Style Neck Design

रंग-बिरंगे डिजाइन वाले इस कुर्ती के नेक का डिजाइन काफी यूनिक है। इसके नेक को पीछे से कॉलर का डिजाइन दिया गया है, जबकि आगे आने पर एक जिग जैग का डिजाइन देकर डीप V शेप दिया गया है और बीच में नेक से जोड़कर नीचे तक बटन लगाया गया है। कह सकते हैं कि ये कुर्ती स्टाइल और कंफर्ट का खूबसूरत नमूना है, जो आपको समर सीजन में कूल बना देगा।

Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago