हमारे देश की महिलायें जिन परिधानों का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं उनमे से सलवार सूट एक प्रमुख परिधान है। भारत के हर प्रांत की महिला इस परिधान को पहनना पसंद करती हैं। शुरू-शुरू में सलवार सूट के ज्यादा डिजाईन्स प्रचलित नहीं थे। अगर किसी प्रांत में एक ख़ास डिजाईन के सलवार कमीज का प्रचलन था, तो किसी दूसरे प्रांत में उससे थोड़े अलग ढंग के डिजाईन का।
लेकिन अब हर तरह के डिजाईन की जानकारी भारत के हर कोने में रहने वाली महिला को है और समय के साथ नये-नये मॉडर्न डिजाईन के सूट भी प्रचलन में आये हैं। इसलिए महिलाओं के पास सूट के कुर्ते से लेकर सलवार और दुपट्टे के डिजाईन के चयन के लिए काफी ज्यादा आप्शन्स उपलब्ध है।

कमीज और सलवार के नये डिजाईन
आजकल कई तरह की कमीजें बनने लगी हैं, जैसे:
- घुटनों से थोड़े ऊपर तक या एकदम छोटी
- घुटनों तक लम्बी
- घुटनों से कुछ इंच नीचे तक या
- पैर की एड़ी तक पहुँचने वाली
- तिरछी कटिंग की
- आगे की तरफ छोटी लम्बाई और पीछे की तरफ ज्यादा लम्बी।
इसी तरह कई और मॉडर्न डिजाईन की कमीजें फैशन में हैं। बाजू और गले के डिजाईन में भी सैकड़ों ऑप्शन्स हैं। ऐसे ही सलवार के लिए भी आप चूड़ीदार, लेगिंग, जेगिंग, पलाज्जो, ट्राउजर, नार्मल सलवार, पटियाला, शरारा, धोती सलवार, अफगानी सलवार, या और किसी मॉडर्न डिजाईन की सलवार का चयन कर सकती हैं।
चलिए आज बात करते हैं सूट के गले के कुछ बेहतरीन डिजाईन्स के बारे में जिन्हें ट्राई करके आप काफी आकर्षक और स्टाइलिश दिख सकती हैं। केवल बात ही नहीं, हम आपको लगे हाथ सूट के गले के डिजाइन के चित्र भी दिखाएंगे और शॉपिंग करने का मौका भी देंगे!
कालर नैक
इस तरह के गले का डिजाईन आजकल काफी प्रचलन में है। इसमें गले पर कालर बनाया जाता है। कालर नैक में कालर के डिजाईन भी कई तरह के होते हैं। कालर नैक की कमीज की लम्बाई आप अपनी पसंद, अपने बॉडी टाइप, और सलवार के डिजाईन के हिसाब से रख सकती हैं।
पटियाला सलवार के साथ कालर नैक की छोटी कमीज आकर्षक लगती है। कालर नैक की लम्बी कमीज के साथ चूड़ीदार, पलाज्जो, लेगिंग, या नार्मल सलवार अच्छी लगती है। कई ऑनलाइन शौपिंग साइट्स पर अच्छे ड्रेस मैटेरिअल उपलब्ध हैं। कई जगह आपको ड्रेस की जो इमेज दिखेगी, उससे आपको नैक और बाजू के अच्छे डिजाईन की समझ भी हो जायेगी।
अब एक नजर डालिए, इस खूबसूरत कुर्ती जो कालर नैक डिजाइन में है। मिंत्रा से चुनी हुई कुर्ती में मोडेल ने तो नीचे जीन्स पहनी हुई, पर आप इसे एक फॉर्मल सलवार के साथ पहन एक सुंदर सूट बना सकती हैं।




राउंड नैक
राउंड नैक में भी कई तरह के स्टाइलिश डिजाईन देखने को मिलते हैं जिससे आपकी कमीज एकदम ट्रेंडी दिखती है। कई बार पाइपिंग के साथ-साथ राउंड नैक में मध्य भाग में आकर्षक कटिंग भी होती है।

वी नैक
वी नैक कमीज भी आपको फैशनेबुल लुक देगी। इस कुर्ती का वी नैक स्टाइल तो हमें भाया ही भाया, मैं तो इसके हरे रंग पर भी कायल हो गयी।

बोट नैक
बोट नैक डिजाईन की कई कुर्तियाँ आपको शौपिंग साइट्स पर मिल जायेंगी। आप ऐसी कमीज स्टिच भी करवा सकती हैं।

खूबसूरत लेटेस्ट सूट के गले का डिजाइन
ये भी अनोखा नैक डिजाईन है। जब इस कुर्ते के गले के डिजाइन पर मेरी नजर पड़ी, मुझे एक ही झटके में पसंद आ गया।

आकर्षक दिखने के लिए आप नैक डिजाईन को लेकर एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं। आप नैक की तिरछी कटिंग वाली या अंगरखा स्टाइल की कमीज भी सिलवा सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे