“झुमका बरेली वाला, कानों में ऐसा डाला, झुमके ने ले ली मेरी जान, हाए रे मैं तेरे कुर्बान”!
सुई धागा स्टाइल ईयर रिंगस का एक बेहद ही खास पैटर्न है। यह एक ऐसा कर्णफूल है जो दूर से भी एकदम साफ-साफ दिखाई देता है। वैसे तो सुई धागा स्टाइल में आपको एक से बढ़कर एक डिज़ाइन देखने को मिलेंगे लेकिन झुमका स्टाइल की बात ही कुछ और है! तो आज आप की खिदमत में पेश है यह सुंदर सुई धागा झुमका। हर एक झुमके में आपको अलग-अलग डिज़ाइन देखने को मिलेंगे।
1. Diamond Sui Dhaga Earrings
डायमंड और सोने का यह संगम लाजवाब है। इस तरह के झुमके को आप किसी भी रंग की साड़ी पर पहन सकती हैं। इस डिज़ाइन में आपको आगे और पीछे, दोनों तरफ झुमका देखने को मिलेगा।
2. Pearl Jhumka Sui Dhaga Earring
छोटे-छोटे और सुंदर मोतियों से जड़ित यह झुमका बहुत ही मनमोहक है। अगर आप थोड़े लंबे झुमके पहनना पसंद करती हैं तो आपको यह डिज़ाइन जरूर ट्राय करना चाहिए।
3. Double Jhumka Sui Dhaga Earring
डबल झुमके स्टाइल में पेश है यह सुई धागा ईयररिंग। पीछे की ओर दी हुई लटकन का डिज़ाइन आम सुई धागा ईयररिंग से हटकर है। लाइट वेट सुई धागा ईयररिंग पहनना हो तो आपको ऐसे ही डिज़ाइन पसंद करने चाहिए।
4. Long Length Sui Dhaga Earring
जिन महिलाओं का चेहरा अंडाकार होता है उन पर लंबे झुमके बहुत खूबसूरत दिखाई देते है। इस सुई धागा झुमके में झुमके का आकार भी अलग रखा गया है। जिससे इसकी खूबसूरती दो गुना बढ़ गई है।
5. Floral Sui Dhaga Jhumka Earring
किसी खूबसूरत किले के गुंबद से भी ज्यादा खूबसूरत है इसका झुमका। खास मौकों पर पहनने के लिए या फिर किसी खास को तोहफा देने के लिए यह सुई धागा ईयररिंग बेस्ट विकल्प है।
6. Oxidized Silver Sui Dhaga Earring
पुरानी परंपरा और नए डिज़ाइन का यह मेल बेहद आकर्षक है। नवरात्रि में यह झुमके पहन कर गरबा खेलने का मजा ही कुछ ओर होगा!
7. Silver Sui Dhaga Jhumka Earring
चाँद की चाँदनी सी चमक लिए यह सुई धागा झुमका तैयार है आपके कानों की शोभा बढ़ाने के लिए । क्या आप तैयार है इन्हें पहनने के लिए?
8. Gold & Blue Sui Dhaga Jhumkas
रंग-बिरंगे झुमके देखकर किसी का भी दिल मचल जाएगा। और जब कोई गहना दिल को पसंद आ जाए तब हमेशा दिल की ही सुनना चाहिए।
9. Spherical Sui Dhaga Jhumkas
कुछ डिज़ाइन ऐसे होते हैं जो एक बार देखने में ही पसंद आ जाते है। और हमारा यह अगला डिज़ाइन कुछ ऐसा ही है। इसके गुंबद में कैद मोती ने इसकी शान में चार चाँद लगा दिए है।
10. Short Length Sui Dhaga Earring
अगर आपको लगता है सुई धागा ईयररिंग का मतलब सिर्फ लंबे ईयररिंग है तो आप यह डिज़ाइन देखिये। शॉर्ट एंड स्वीट सुई धागा झुमका। यह सुंदर भी है और हल्के वजन का भी। जिससे इसे पहनने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
11. Chain Style Sui Dhaga Jhumka Earring
चैन स्टाइल में सुई धागा झुमके का सबसे नया पैटर्न। आप इस झुमके को साड़ी, सूट और इंडियन गाउन पर भी पहन सकती हैं।
12. Flower Shape Sui Dhaga Earring
फ्लोरल पैटर्न में झुमके हमेशा ही आकर्षक दिखाई देते हैं। खासकर कढ़ाई वाले सूट और साड़ियों पर तो यह झुमके जबर्दस्त लगेंगे।
13. Peacock Pattern Sui Dhaga Jhumka
पीकॉक पैटर्न सुई धागा झुमका ईयररिंग। यह झुमका इस कलेक्शन का सबसे ज्यादा खूबसूरत डिज़ाइन है। आप चाहें तो इस डिज़ाइन के झुमके को ब्लू स्टोन से खरीद सकती हैं।
14. Golden Sui Dhaga Jhumkas
आपके झुमका कलेक्शन में एक ऐसा सुनहरा झुमका जरूर होना चाहिए। जिससे जब भी आपको लगे कि इस साड़ी पर या सूट पर कौनसे ईयररिंग पहनना है तब आप तुरंत ही यह पहन सकें।
15. Pearl Sui Dhaga Jhumka Earrings
सिल्वर रंग में प्रस्तुत है सुई धागा झुमका का एक और शानदार डिज़ाइन। वैसे तो आप इसे साड़ी और सूट दोनों पर पहन सकती हैं लेकिन यह सुई धागा झुमका अनारकली सूट पर ज्यादा सुंदर दिखाई देगा।
प्रातिक्रिया दे