टॉप्स पहने हुए तो आपने हर लड़की को अक्सर देखा ही होगा। जब कुछ समझ न आए कि क्या पहनना है तो कोई भी प्यारा सा टॉप डालो और हो गई आप पार्टी-रेडी। आज हम आपके लिए लाए हैं टॉप्स की कुछ खूबसूरत डिज़ाइन जिन्हें आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ज़रा नज़र डालिए और देखिये इनमें से कौन-कौन सा टॉप आप खरीदने वाली हैं।
फ्लोरल पैटर्न आपको हर मौसम में ही अच्छा लुक देता है। अब इस मरून कलर के टॉप को ही देख लीजिए जिसमें खूबसूरत फ्लोरल डिज़ाइन बनी हुई है और शोल्डर से लेकर स्लीव्स तक रफल फ्रिल लगाई गई है। आगे की तरफ इसमें नॉट भी बनाई गई है।
यह टॉप इस लिस्ट में मेरा पर्सनल फेवरिट है जिसमें आपको हाई नैक मिलेगा तो वहीं टाइट फिट बॉर्डर वाली स्लीव्स भी मिलेंगी। स्लीव्स के बॉर्डर पर लगे पोटली बटन इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे हैं। बाकी पूरे टॉप को थोड़ा लूज़ रखते हुए एक निराला लुक दिया है। इसे आप जींस के साथ टक-इन करके पहन सकती हैं और यकीन मानिए इसमें आप काफी स्मार्ट लगेंगी।
बॉटल ग्रीन कलर का यह टॉप भी स्टाइल का एक अनूठा नमूना है। इसके गले से लेकर पूरी स्लीव्स टक ब्लैक कलर के पोटली बटन लगाए गए हैं जो बहुत ही खूबसूरत हैं। साथ ही इसकी स्लीव्स बीच में ओपन रखी हैं। इसे आप जींस, स्कर्ट या प्लाज़ो किसी के भी साथ पहनकर मॉडर्न लूक पा सकती हैं।
पीच कलर का यह टॉप काफी सोफिस्टीकेटेड है। इसमें आपको बोट नैक देखने को मिलेगा जो कि स्लीव्स के साथ जाकर ओवरलैप भी करेगा। इसके शोल्डर पर लगे तीन बड़े-बड़े बटन इसे एक ट्रेंडी लुक दे रहे हैं। जिन्हें मेकअप ज़्यादा पसंद नहीं है, वो इस टॉप को ट्राई कर सकती है क्योंकि इसके साथ न्यूड मेकअप टचअप ही जँचेगा।
येल्लो कलर के इस टॉप में जो आगे की ओर नॉट दिख रही है न बस वही इसकी खासियत है। इसका चौकोर बोट नैक, ओपन शोल्डर और प्लीटेड स्लीव्स ऑफिस या कॉलेज जाने वाली लड़कियों को आकर्षित करेंगी। इसे भी आप जींस या स्कर्ट दोनों के साथ पहन सकती हैं। यह स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी है।
अब आपके लिए पेश है एक और खूबसूरत पीस। केडीया टॉप ट्यूनिक का लुक देता है इसलिए अक्सर हर महिला इसे पहनना पसंद करती है। इसमें व्हाइट और ब्राउन कलर का एक प्यारा कोंबिनेशन और गले पर डोरी मिलेगी। सामने की ओर गले से लेकर आधे हिस्से तक आपको इस पर कढ़ाई भी मिलेगी।
क्रॉप टॉप पहनने की शौकीन युवतियाँ इस खूबसूरत टॉप पर नज़र डाल सकती हैं। इसमें ब्राइट येल्लो कलर के चेक्स बनाए गए हैं तो नीचे की ओर इसी रंग के ब्लॉक बनाए गए हैं। कमर के पास एक बेल्ट दी गई है जिसमें नॉट बंधी है। स्लीव्स को एल्बो तक रखा गया है और गले को चाइनीज़ कॉलर की शेप में बनाया गया है।
इस स्टाइलिश टॉप को देखकर तो आप पक्का मन ही मन इसकी फैन हो गई होंगी। इसमें खास बात यह है कि यह शर्ट कम टॉप का अनूठा मिश्रण है। साथ ही यह ऑफ शोल्डर होते हुए भी कॉलर वाला टॉप है, है न क्या मज़ेदार चीज़। शर्ट का लुक देने के लिए इसमें कॉलर और आगे की ओर बटन लगाए गए हैं तो वहीं टॉप का लुक देने के लिए इसके स्लीव्स को थोड़ा लूज़ रखा गया है।
यह पेश है एक और प्यारा सा टॉप जिसमें फ्लोरल डिज़ाइन डालकर उसे निखारा गया है। इसका गला चौकोर शेप का जो आपको बोल्ड लुक देगा और आप बहुत ही कॉन्फिडेंट नज़र आएँगी। आस्तीनों के बॉर्डर पर और कमर पर इलास्टिक भी लगाई गई है ताकि आपको सटीक फिटिंग मिल सके।
फ़ैशन के मामले में पोल्का डॉट्स का अपना अलग ही क्रेज़ है जो हमेशा सदाबहार रहता है। इसमें डीप वी नैक शेप का गला बनाया गया है और कमर पर एक प्यारी सी बेल्ट भी लगाई गई है। शोल्डर पर रफल फ्रिल भी लटक रही है। इसे आप ब्लू कलर की जींस के साथ पहनकर किसी भी पार्टी की जान बन सकती हैं।
अब देखिए इस प्रिंटेड टॉप को जो काले रंग का है जिसमें हल्के नीले और गुलाबी रंग के फुल बने हुए हैं। इसके स्लीव्स, आगे की तरफ और गले को सभी कुछ फ्रिल्ड शेप में बनाया गया है। इसे आप स्प्रिंग सीज़न में ज़रूर पहनें तो यह बिल्कुल परफेक्ट लगेगा। पिकनिक या टूर के लिए भी आप इसे चुन सकती हैं।
काले रंग के इस टॉप को देखें जिसमें सफ़ेद रंग की धारियाँ बनी हुई हैं। इसका गला खड़ा और आस्तीन फुल है जो फ्रिल्ड है। नैकलाइन पर और आगे की तरफ सफ़ेद नेट के फ़ैब्रिक की पट्टी भी लगाई गई है। यह टॉप आपको एक प्रोफेशनल लुक भी देता है। इसे आप मैचिंग ईयररिंगस के साथ कम्बाइन कर सकती हैं।
हल्के नीले रंग के इस टॉप को देखकर सबकी नज़रें आपकी ओर खिंची चली आएंगी। इसमें एक ही तरफ का शोल्डर दिया गया है और उसी एक तरफ से दूसरी तरफ आती हुई फ्रिल भी लगाई गई है। पूरे टॉप पर पतली-पतली धारियाँ बनी हुई हैं जो इसे अधिक प्यारा बना रही हैं। बॉर्डर पर गहरे नीले रंग की पट्टी भी लगी है।
मरून कलर का यह टॉप 18-28 साल की युवतियों के लिए आदर्श विकल्प है। इसका गला गोल और बंद दिया गया है तो वहीं स्लीव्स पफ्ड दी गई हैं। नीचे की ओर आते-आते स्लीव्स टाइट भी हो गई हैं और उसमें बटन भी लगाए हैं। यह बिल्कुल प्लेन है जिसे आप ब्लू या ब्लैक जींस के साथ कम्बाइन कर सकती हैं।
लेमन ग्रीन कलर के इस टॉप को देखें जिस पर पर्पल कलर के फ्लावर प्रिंट हो रखे हैं। ऑफ-शोल्डर होने की वजह से यह स्टाइलिश लग रहा है। इसमें आगे की तरफ से नीचे की ओर नॉट भी बनाई गई है। फुल-स्लीव्स होने की वजह से इसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…