टॉप्स पहने हुए तो आपने हर लड़की को अक्सर देखा ही होगा। जब कुछ समझ न आए कि क्या पहनना है तो कोई भी प्यारा सा टॉप डालो और हो गई आप पार्टी-रेडी। आज हम आपके लिए लाए हैं टॉप्स की कुछ खूबसूरत डिज़ाइन जिन्हें आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ज़रा नज़र डालिए और देखिये इनमें से कौन-कौन सा टॉप आप खरीदने वाली हैं।
1. Floral Top
फ्लोरल पैटर्न आपको हर मौसम में ही अच्छा लुक देता है। अब इस मरून कलर के टॉप को ही देख लीजिए जिसमें खूबसूरत फ्लोरल डिज़ाइन बनी हुई है और शोल्डर से लेकर स्लीव्स तक रफल फ्रिल लगाई गई है। आगे की तरफ इसमें नॉट भी बनाई गई है।
2. High Neck Top
यह टॉप इस लिस्ट में मेरा पर्सनल फेवरिट है जिसमें आपको हाई नैक मिलेगा तो वहीं टाइट फिट बॉर्डर वाली स्लीव्स भी मिलेंगी। स्लीव्स के बॉर्डर पर लगे पोटली बटन इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे हैं। बाकी पूरे टॉप को थोड़ा लूज़ रखते हुए एक निराला लुक दिया है। इसे आप जींस के साथ टक-इन करके पहन सकती हैं और यकीन मानिए इसमें आप काफी स्मार्ट लगेंगी।
3. Green Top
बॉटल ग्रीन कलर का यह टॉप भी स्टाइल का एक अनूठा नमूना है। इसके गले से लेकर पूरी स्लीव्स टक ब्लैक कलर के पोटली बटन लगाए गए हैं जो बहुत ही खूबसूरत हैं। साथ ही इसकी स्लीव्स बीच में ओपन रखी हैं। इसे आप जींस, स्कर्ट या प्लाज़ो किसी के भी साथ पहनकर मॉडर्न लूक पा सकती हैं।
4. Peach Top
पीच कलर का यह टॉप काफी सोफिस्टीकेटेड है। इसमें आपको बोट नैक देखने को मिलेगा जो कि स्लीव्स के साथ जाकर ओवरलैप भी करेगा। इसके शोल्डर पर लगे तीन बड़े-बड़े बटन इसे एक ट्रेंडी लुक दे रहे हैं। जिन्हें मेकअप ज़्यादा पसंद नहीं है, वो इस टॉप को ट्राई कर सकती है क्योंकि इसके साथ न्यूड मेकअप टचअप ही जँचेगा।
5. Front Knot Top
येल्लो कलर के इस टॉप में जो आगे की ओर नॉट दिख रही है न बस वही इसकी खासियत है। इसका चौकोर बोट नैक, ओपन शोल्डर और प्लीटेड स्लीव्स ऑफिस या कॉलेज जाने वाली लड़कियों को आकर्षित करेंगी। इसे भी आप जींस या स्कर्ट दोनों के साथ पहन सकती हैं। यह स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी है।
6. Kedia Top
अब आपके लिए पेश है एक और खूबसूरत पीस। केडीया टॉप ट्यूनिक का लुक देता है इसलिए अक्सर हर महिला इसे पहनना पसंद करती है। इसमें व्हाइट और ब्राउन कलर का एक प्यारा कोंबिनेशन और गले पर डोरी मिलेगी। सामने की ओर गले से लेकर आधे हिस्से तक आपको इस पर कढ़ाई भी मिलेगी।
7. Yellow Crop Top
क्रॉप टॉप पहनने की शौकीन युवतियाँ इस खूबसूरत टॉप पर नज़र डाल सकती हैं। इसमें ब्राइट येल्लो कलर के चेक्स बनाए गए हैं तो नीचे की ओर इसी रंग के ब्लॉक बनाए गए हैं। कमर के पास एक बेल्ट दी गई है जिसमें नॉट बंधी है। स्लीव्स को एल्बो तक रखा गया है और गले को चाइनीज़ कॉलर की शेप में बनाया गया है।
8. Sky Blue Top
इस स्टाइलिश टॉप को देखकर तो आप पक्का मन ही मन इसकी फैन हो गई होंगी। इसमें खास बात यह है कि यह शर्ट कम टॉप का अनूठा मिश्रण है। साथ ही यह ऑफ शोल्डर होते हुए भी कॉलर वाला टॉप है, है न क्या मज़ेदार चीज़। शर्ट का लुक देने के लिए इसमें कॉलर और आगे की ओर बटन लगाए गए हैं तो वहीं टॉप का लुक देने के लिए इसके स्लीव्स को थोड़ा लूज़ रखा गया है।
9. Square Neck Top
यह पेश है एक और प्यारा सा टॉप जिसमें फ्लोरल डिज़ाइन डालकर उसे निखारा गया है। इसका गला चौकोर शेप का जो आपको बोल्ड लुक देगा और आप बहुत ही कॉन्फिडेंट नज़र आएँगी। आस्तीनों के बॉर्डर पर और कमर पर इलास्टिक भी लगाई गई है ताकि आपको सटीक फिटिंग मिल सके।
10. Dot Printed Top
फ़ैशन के मामले में पोल्का डॉट्स का अपना अलग ही क्रेज़ है जो हमेशा सदाबहार रहता है। इसमें डीप वी नैक शेप का गला बनाया गया है और कमर पर एक प्यारी सी बेल्ट भी लगाई गई है। शोल्डर पर रफल फ्रिल भी लटक रही है। इसे आप ब्लू कलर की जींस के साथ पहनकर किसी भी पार्टी की जान बन सकती हैं।
11. Frill Printed Top
अब देखिए इस प्रिंटेड टॉप को जो काले रंग का है जिसमें हल्के नीले और गुलाबी रंग के फुल बने हुए हैं। इसके स्लीव्स, आगे की तरफ और गले को सभी कुछ फ्रिल्ड शेप में बनाया गया है। इसे आप स्प्रिंग सीज़न में ज़रूर पहनें तो यह बिल्कुल परफेक्ट लगेगा। पिकनिक या टूर के लिए भी आप इसे चुन सकती हैं।
12. Black And White Striped Top
काले रंग के इस टॉप को देखें जिसमें सफ़ेद रंग की धारियाँ बनी हुई हैं। इसका गला खड़ा और आस्तीन फुल है जो फ्रिल्ड है। नैकलाइन पर और आगे की तरफ सफ़ेद नेट के फ़ैब्रिक की पट्टी भी लगाई गई है। यह टॉप आपको एक प्रोफेशनल लुक भी देता है। इसे आप मैचिंग ईयररिंगस के साथ कम्बाइन कर सकती हैं।
13. Sky Blue Single Shoulder Top
हल्के नीले रंग के इस टॉप को देखकर सबकी नज़रें आपकी ओर खिंची चली आएंगी। इसमें एक ही तरफ का शोल्डर दिया गया है और उसी एक तरफ से दूसरी तरफ आती हुई फ्रिल भी लगाई गई है। पूरे टॉप पर पतली-पतली धारियाँ बनी हुई हैं जो इसे अधिक प्यारा बना रही हैं। बॉर्डर पर गहरे नीले रंग की पट्टी भी लगी है।
14. Maroon Puff Sleeves Blouse
मरून कलर का यह टॉप 18-28 साल की युवतियों के लिए आदर्श विकल्प है। इसका गला गोल और बंद दिया गया है तो वहीं स्लीव्स पफ्ड दी गई हैं। नीचे की ओर आते-आते स्लीव्स टाइट भी हो गई हैं और उसमें बटन भी लगाए हैं। यह बिल्कुल प्लेन है जिसे आप ब्लू या ब्लैक जींस के साथ कम्बाइन कर सकती हैं।
15. Off Shoulder Top
लेमन ग्रीन कलर के इस टॉप को देखें जिस पर पर्पल कलर के फ्लावर प्रिंट हो रखे हैं। ऑफ-शोल्डर होने की वजह से यह स्टाइलिश लग रहा है। इसमें आगे की तरफ से नीचे की ओर नॉट भी बनाई गई है। फुल-स्लीव्स होने की वजह से इसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे