सेमी ट्रांस्परेंट फ़ैब्रिक में ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवाना थोड़ा मुश्किल काम है। क्योंकि आपको एक ऐसा ब्लाउज़ डिज़ाइन चाहिए जो दिखने में खूबसूरत हो लेकिन भद्दा न लगें। नेट हो या फिर शिफॉन या कोई महीन जोर्जेट का फ़ैब्रिक आप इन तीनों की मदद से सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। कुछ साड़ियों के संग तो आपको ऐसा ही फ़ैब्रिक मिलता है। वही कुछ साड़ियों का लूक बदलने के लिए आप सेमी ट्रांसपेरेंट ब्लाउज़ का सहारा ले सकती हैं। स्टाइलिश और मॉडर्न लूक पाने के लिए सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ एक अच्छा विकल्प है।
तो चलिए फिर देखते हैं सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ के कुछ नए अंदाज, जो आपके साड़ी लूक को बना देंगे एकदम खास।
शियर नेक लाइन में प्रस्तुत है यह कॉलर नेक ब्लाउज़। इसमें आगे की ओर दी हुई नॉट आपके ब्लाउज़ को स्टाइलिश लूक देगी। इसकी आस्तीन की लंबाई को अधिक रखा गया है, आप चाहें तो इसकी लंबाई को बढ़ा या छोटा करवा सकती हैं। अगर किसी साड़ी के संग दिया हुआ ब्लाउज़ आपको पसंद न आए तो आप उस साड़ी के रंग से मेल करता हुआ नेट फ़ैब्रिक खरीद कर इस डिज़ाइन को बनवा सकती हैं।
केप स्टाइल ब्लाउज़ का ऐसा रूप आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इस तरह के ब्लाउज़ को आमतौर लहंगे पर पहना जाता है लेकिन आप इसे साड़ी के संग भी पहन सकती हैं। अगर आप साड़ी के संग इसे पहन रही हैं तो अपनी साड़ी को प्लीटेड स्टाइल पल्लू में पहनें और साड़ी के पल्लू की प्लीट्स को कम चौड़ाई में रखे। इससे आपके ब्लाउज़ की डिज़ाइन छिपेगी नहीं।
इस पोंचो स्टाइल ब्लाउज़ को पहनने के बाद आपकी सिम्पल साड़ी को भी डिज़ाइन लूक मिल जाएगा। साड़ी के संग जब इस ब्लाउज़ को पहनें तब आप पोंचो के भीतर से अपने पल्लू को ड्रेप करें। और लहंगे के संग पहनने पर आपको दुपट्टा लेने की आवश्यकता नहीं है।
ब्लाउज़ को बैकलेस लूक देना का यह तरीका सबसे बेस्ट है। इसमें आप अपने ब्लाउज़ के पीछे के हिस्से में ब्लाउज़ के रंग से मेल करता हुआ कोई भी सेमी ट्रांस्परेंट फ़ैब्रिक जोड़ दें। बस तैयार हो जाएगा ये खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन।
यकीन मानिए काले रंग का यह ब्लाउज़ आपकी किसी भी साड़ी को स्टाइलिश लूक दे सकता है। लाल शिमर वर्क साड़ी के संग तो इसकी जोड़ी बेहद ही कमाल दिखाई देगी।
अगर आपको बोल्ड अवतार वाले ब्लाउज़ से कोई परहेज नहीं है तो आपको यह डिज़ाइन एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए। सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ डिज़ाइन का यह सबसे युनीक डिज़ाइन है। इसे साड़ी और लहंगे दोनों के संग पहना जा सकता है।
अपने सिम्पल ब्लाउज़ फ़ैब्रिक से सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ बनवाना हो तो ये डिज़ाइन अवश्य ही ट्राय करें। इसमें ऊपर की ओर पारदर्शी कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। जोर्जेट साड़ियों के संग यह ब्लाउज़ डिज़ाइन खूबसूरत दिखाई देगा।
इस काले और सफ़ेद रंग के ब्लाउज़ को बनवाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि आपको लोकल मार्केट से बस काले रंग का नेट फ़ैब्रिक चुन कर लाना है और उस पर अपने मनपसंद डिज़ाइन की सफ़ेद लेस लगवानी है। ध्यान रखिएगा कि इस लेस की चौड़ाई अधिक न हो।
हाइ नेक में पारदर्शी ब्लाउज़ बनवाने के लिए यह कॉलर नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन को आजमाइए। इसमें आस्तीन की जगह पर साड़ी की बॉर्डर की लेस को लगाया गया है। नेट साड़ी के संग यह ब्लाउज़ बेहतरीन दिखाई देगा।
शिमर साड़ी और शिमर ब्लाउज़ इस वक़्त का सबसे ट्रेंडिंग फैशन स्टाइल है। इसलिए अगर आप भी शिमर ब्लाउज़ बनवाने की सोच रही हैं तो इस डिज़ाइन को एक बार जरूर मौका दें। इसमें पारदर्शी शिमर फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर यह शानदार ब्लाउज़ बनवाया गया है।
अपनी सूती साड़ी को फ्रेश लूक देने के लिए आप इस तरह का सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ जरूर ट्राय कीजिए। फ्लोरल प्रिंट में इस तरह का फ़ैब्रिक मिलना बेहद ही आसान है। और उस फ़ैब्रिक के संग आप यह शानदार बलून स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवा सकती हैं।
फेमस टी.वी अदाकारा अनीता के साड़ी स्टाइलिंग के सभी दीवाने है। उनके साड़ी और ब्लाउज़ पहनने का अंदाज सबसे निराला है । उनके इस सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ को ही देखे लीजिये। कॉलर नेक और शियर नेक लाइन का यह संगम बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
ड्रेप स्टाइल में पारदर्शी ब्लाउज़ बनवाने का यह सबसे बेहतर डिज़ाइन है। सिम्पल नेट फ़ैब्रिक से पूरे ब्लाउज़ को बनवाया गया है। स्पेशल लूक के लिए इसकी आस्तीन को डिज़ाइन को डायमंड वर्क नेट फ़ैब्रिक में तैयार किया है।
हाल्फ साड़ी लूक तो आपने कई बार देखा होगा इस बार देखिये इस हाल्फ ब्लाउज़ लूक को। इसमें आपके ब्लाउज़ को दो हिस्सों में बात दिया गया है। एक जगह पारदर्शी डिज़ाइनर फ़ैब्रिक और दूसरी और आपके लहंगे या साड़ी से मेल करता हुआ कपड़ा।
आर्ट सिल्क या शिफॉन फ़ैब्रिक की मदद लेकर इस शानदार ब्लाउज़ डिज़ाइन को बनाया जा सकता है। आस्तीन के लिए आप चाहें तो हैवी कारीगरी वाले नेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लाउज़ के बैक में लगे हुए बटन इस ब्लाउज़ को और भी बेहतर लूक दे रहे हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…