सेमी ट्रांस्परेंट फ़ैब्रिक में ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवाना थोड़ा मुश्किल काम है। क्योंकि आपको एक ऐसा ब्लाउज़ डिज़ाइन चाहिए जो दिखने में खूबसूरत हो लेकिन भद्दा न लगें। नेट हो या फिर शिफॉन या कोई महीन जोर्जेट का फ़ैब्रिक आप इन तीनों की मदद से सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। कुछ साड़ियों के संग तो आपको ऐसा ही फ़ैब्रिक मिलता है। वही कुछ साड़ियों का लूक बदलने के लिए आप सेमी ट्रांसपेरेंट ब्लाउज़ का सहारा ले सकती हैं। स्टाइलिश और मॉडर्न लूक पाने के लिए सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ एक अच्छा विकल्प है।
तो चलिए फिर देखते हैं सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ के कुछ नए अंदाज, जो आपके साड़ी लूक को बना देंगे एकदम खास।
1. Pastel Green Organza Silk Knotted Sheer Blouse
शियर नेक लाइन में प्रस्तुत है यह कॉलर नेक ब्लाउज़। इसमें आगे की ओर दी हुई नॉट आपके ब्लाउज़ को स्टाइलिश लूक देगी। इसकी आस्तीन की लंबाई को अधिक रखा गया है, आप चाहें तो इसकी लंबाई को बढ़ा या छोटा करवा सकती हैं। अगर किसी साड़ी के संग दिया हुआ ब्लाउज़ आपको पसंद न आए तो आप उस साड़ी के रंग से मेल करता हुआ नेट फ़ैब्रिक खरीद कर इस डिज़ाइन को बनवा सकती हैं।
2. Fancy Embroidered Cape Blouse
केप स्टाइल ब्लाउज़ का ऐसा रूप आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इस तरह के ब्लाउज़ को आमतौर लहंगे पर पहना जाता है लेकिन आप इसे साड़ी के संग भी पहन सकती हैं। अगर आप साड़ी के संग इसे पहन रही हैं तो अपनी साड़ी को प्लीटेड स्टाइल पल्लू में पहनें और साड़ी के पल्लू की प्लीट्स को कम चौड़ाई में रखे। इससे आपके ब्लाउज़ की डिज़ाइन छिपेगी नहीं।
3. Poncho Style Blouse Design
इस पोंचो स्टाइल ब्लाउज़ को पहनने के बाद आपकी सिम्पल साड़ी को भी डिज़ाइन लूक मिल जाएगा। साड़ी के संग जब इस ब्लाउज़ को पहनें तब आप पोंचो के भीतर से अपने पल्लू को ड्रेप करें। और लहंगे के संग पहनने पर आपको दुपट्टा लेने की आवश्यकता नहीं है।
4. Light Blue Semi Transparent Blouse
ब्लाउज़ को बैकलेस लूक देना का यह तरीका सबसे बेस्ट है। इसमें आप अपने ब्लाउज़ के पीछे के हिस्से में ब्लाउज़ के रंग से मेल करता हुआ कोई भी सेमी ट्रांस्परेंट फ़ैब्रिक जोड़ दें। बस तैयार हो जाएगा ये खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन।
5. Black Semi Transparent Blouse Design
यकीन मानिए काले रंग का यह ब्लाउज़ आपकी किसी भी साड़ी को स्टाइलिश लूक दे सकता है। लाल शिमर वर्क साड़ी के संग तो इसकी जोड़ी बेहद ही कमाल दिखाई देगी।
6. Grey Semi Transparent Blouse Design
अगर आपको बोल्ड अवतार वाले ब्लाउज़ से कोई परहेज नहीं है तो आपको यह डिज़ाइन एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए। सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ डिज़ाइन का यह सबसे युनीक डिज़ाइन है। इसे साड़ी और लहंगे दोनों के संग पहना जा सकता है।
7. Maroon Semi Transparent Blouse Design
अपने सिम्पल ब्लाउज़ फ़ैब्रिक से सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ बनवाना हो तो ये डिज़ाइन अवश्य ही ट्राय करें। इसमें ऊपर की ओर पारदर्शी कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। जोर्जेट साड़ियों के संग यह ब्लाउज़ डिज़ाइन खूबसूरत दिखाई देगा।
8. Black And White Semi Transparent Blouse
इस काले और सफ़ेद रंग के ब्लाउज़ को बनवाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि आपको लोकल मार्केट से बस काले रंग का नेट फ़ैब्रिक चुन कर लाना है और उस पर अपने मनपसंद डिज़ाइन की सफ़ेद लेस लगवानी है। ध्यान रखिएगा कि इस लेस की चौड़ाई अधिक न हो।
9. High Neck Semi Transparent Blouse
हाइ नेक में पारदर्शी ब्लाउज़ बनवाने के लिए यह कॉलर नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन को आजमाइए। इसमें आस्तीन की जगह पर साड़ी की बॉर्डर की लेस को लगाया गया है। नेट साड़ी के संग यह ब्लाउज़ बेहतरीन दिखाई देगा।
10. Black Shimmer Sheer Back Blouse Design
शिमर साड़ी और शिमर ब्लाउज़ इस वक़्त का सबसे ट्रेंडिंग फैशन स्टाइल है। इसलिए अगर आप भी शिमर ब्लाउज़ बनवाने की सोच रही हैं तो इस डिज़ाइन को एक बार जरूर मौका दें। इसमें पारदर्शी शिमर फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर यह शानदार ब्लाउज़ बनवाया गया है।
11. Full Sleeves Semi Transparent Blouse Design
अपनी सूती साड़ी को फ्रेश लूक देने के लिए आप इस तरह का सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ जरूर ट्राय कीजिए। फ्लोरल प्रिंट में इस तरह का फ़ैब्रिक मिलना बेहद ही आसान है। और उस फ़ैब्रिक के संग आप यह शानदार बलून स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवा सकती हैं।
12. Grey Semi Transparent Blouse Design
फेमस टी.वी अदाकारा अनीता के साड़ी स्टाइलिंग के सभी दीवाने है। उनके साड़ी और ब्लाउज़ पहनने का अंदाज सबसे निराला है । उनके इस सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ को ही देखे लीजिये। कॉलर नेक और शियर नेक लाइन का यह संगम बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
13. Drape Semi Transparent Blouse Design
ड्रेप स्टाइल में पारदर्शी ब्लाउज़ बनवाने का यह सबसे बेहतर डिज़ाइन है। सिम्पल नेट फ़ैब्रिक से पूरे ब्लाउज़ को बनवाया गया है। स्पेशल लूक के लिए इसकी आस्तीन को डिज़ाइन को डायमंड वर्क नेट फ़ैब्रिक में तैयार किया है।
14. Light Blue Semi Transparent Blouse Design
हाल्फ साड़ी लूक तो आपने कई बार देखा होगा इस बार देखिये इस हाल्फ ब्लाउज़ लूक को। इसमें आपके ब्लाउज़ को दो हिस्सों में बात दिया गया है। एक जगह पारदर्शी डिज़ाइनर फ़ैब्रिक और दूसरी और आपके लहंगे या साड़ी से मेल करता हुआ कपड़ा।
15. Baby Pink Sheer Back Blouse Design
आर्ट सिल्क या शिफॉन फ़ैब्रिक की मदद लेकर इस शानदार ब्लाउज़ डिज़ाइन को बनाया जा सकता है। आस्तीन के लिए आप चाहें तो हैवी कारीगरी वाले नेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लाउज़ के बैक में लगे हुए बटन इस ब्लाउज़ को और भी बेहतर लूक दे रहे हैं।
प्रातिक्रिया दे