अलमारी में साड़ियां कितनी भी हो, कम ही लगती है। हमेशा नए पहनने और अलग दिखने की चाह 18 से 28 साल की युवतियों में खूब देखने को मिलती हैं। वहीं उनकी पसंद भी बहुत विशेष होती है। वे इस बात को लेकर हमेशा सजग रहती हैं कि किसी कार्यक्रम में उन्हें किस तरह की साड़ी पहननी हैं। वे किसी भी कीमत पर स्टाइल के साथ समझौता नहीं करने वाली हैं। अगर आप भी इस आयुवर्ग में हैं और साड़ी के स्टाइलिश नए अंदाज चाहती हैं, तो हम आपके लिए 15 तरह की साड़ियों की जानकारी दे रहे हैं। अब आप देखिए, कौन-सी साड़ी आपके लिए बेस्ट है! चलिए शुरू करते हैं।
इस रेडी टू वियर साड़ी का मुख्य आकर्षण बना है इसका कटवर्क हैंड एम्ब्रॉयडरी डिज़ाइन। गज्जी सैटिन सिल्क की ये ग्रीन और यलो शेड की साड़ी आप कितनी स्टाइल से पहनती हैं, उस पर सारा लुक निर्भर करेगा।
जॉर्जट फैब्रिक की यह रेडी प्लीटेड साड़ी पहनकर किसी भी पार्टी में चले गए, तो तारीफ पक्की है। यह ग्रीन साड़ी इसके मैचिंग रॉ सिल्क क्रॉप टॉप के साथ कमाल का लुक दे रही है। इस क्रॉप टॉप की बेल स्लीव्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन स्टाइलिश अपीयरेंस देता है। कमर पर बंधा बेल्ट हैवी बीड्स, स्टोन, सीक्विन्स, कट दाना से सजा है।
अगर आप फिल्मी हैं, तो बॉलीवुड से इंस्पायर डिज़ाइनर साड़ी आपको बेहद पसंद आने वाली है। यह हैवी जॉर्जट सीक्विंस साड़ी मल्टीकलर लहरिया प्रिंट में हैं। अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं, तो ससुराल के कार्यक्रमों में पहनने के लिए ये साड़ी एक अच्छा विकल्प है।
रफ़ल साड़िय़ों का ट्रेंड फिर से आ गया है और इन्हें कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। पल्लू पर रफ़ल रेट्रो लुक में बदलाव के लिए काफी है। फ्लोरल पैटर्न की सीक्विन एम्ब्रॉयडरी बहुत आकर्षक है। मैचिंग ब्लाउज़ के साथ इस साड़ी को खूबसूरती से स्टाइल करें।
एक जैसे रंग की साड़ी पहनकर अब थक गए हैं, तो टील रेडी प्लीटेड साड़ी आजमाएं। आपने अगर टील यानी डार्क ब्लू-ग्रीन कलर की साड़ी अभी तक न पहनी हो, तो इस पैटर्न की साड़ी ज़रूर ले लीजिए। हेम और पल्लू पर रफ़ल फ्रिल के साथ जो खूबसूरती दिखती है, वह कमाल की है। जॉर्जट साड़ी के वेस्टलाइन और हेम पर फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी है। कट दाना, थ्रेड और सीक्विंस के साथ एम्बोस्ड हैंड एम्ब्रॉयडरी वाला मैचिंग रॉ सिल्क ब्लाउज़ हैवी गेटअप देता है। कंधे से डबल स्ट्रैप्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज़ इस लूक को और स्टाइलिश बना रहे हैं।
सिम्पल पिंक ऑर्गेंज़ा साड़ी का मिरर और कट दाना एम्ब्रॉयडरी इसे पार्टी वियर बनाता है। अगर पार्टी में ज़्यादा भड़कीला लुक नहीं चाहिए, तो इस सिम्पल साड़ी को प्लेन मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पहनिए। बॉर्डर भी ज्योमेट्रिक मोटिफ में मिरर और कट दाना वर्क से सजा हुआ है।
इस येल्लो फ्लोरल प्रिंट साड़ी को पहनकर आपको लगेगा कि आपने कोई कूल लहंगा पहना है। यह प्रिंटेड रफ़ल साड़ी सुपरस्टाइलिश है। जिन्हें टीपिकल साड़ियों से चिढ़ हैं, उनके लिए यह अच्छा विकल्प है। वी नेक और एल्बो लेंथ स्लीव्स का फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज़ इसके संग सुंदर दिखाई दे रहा है।
पार्टी में ब्लैक आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, तो यह खूबसूरत सीक्विंस डिज़ाइनर साड़ी को एक बार ज़रूर देखें। जॉर्जट साड़ी को हैवी सैटिन ब्लाउज़ के साथ इसी तरह कैरी कर सकते हैं। बोल्ड लुक के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ बेहतरीन विकल्प है।
एक बार जब आप ऑर्गेंज़ा सैटिन फैब्रिक इस्तेमाल करेंगे, तो इसके बहुत बड़े प्रशंसक हो जाएंगे। जैसा कि इस सिल्वर शीन के साथ ऑर्गेंज़ा सैटीन साड़ी को देखकर आप समझ जाएंगे कि इसे लंबे समय के लिए पहनना कितना आसान है। इस फैब्रिक की साड़ी में सिलवटों की चिंता नहीं रहेंगी। तो चलिए अब मन बना लीजिए इस रस्टिक ब्रोंज़ साड़ी को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाने के लिए।
कुछ प्रिंट्स कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं जाते हैं। कुछ ऐसा ही लेपर्ड प्रिंट के साथ है। यह लेपर्ड प्रिंट साड़ी किसी भी कैजुअल आउटिंग के लिए अच्छी है। वैसे भी ब्लैक और व्हाइट का मेल हमेशा कमाल ही करता है।
यह ऑर्गेंज़ा बेस ऑरेंज साड़ी खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी से सजी हुई है और ग्रीन कलर के हैवी ब्लाउज़ के साथ इसका लुक और निखर रहा है। रेशम, मिरर, स्टोन और ज़री की डिटेलिंग वाली इस साड़ी को किसी भी कार्यक्रम में पहना जा सकता है।
बेज कलर की साड़ी को अब तक आपने पहनने की हिम्मत नहीं की हो, तो इस साड़ी के साथ बेहिचक कर लीजिए। यह मिरर वर्क ऑर्गेंज़ा साड़ी बहुत सोबर भी लगती है। हैंड मिरर वर्क के साथ ब्लाउज़ के आगे और पीछे एम्ब्रॉयडरी वर्क है जो इसे हैवी लुक देता है। साड़ी के बॉर्डर का मिरर वर्क ज्योमेट्री मोटिफ के साथ है। बस अब आप इसे पहनकर खुश होने की तैयारी कर लीजिए।
अगर लाइट कलर आपके पसंदीदा रंगो में शामिल है, तो यह पीच कलर साड़ी आपके लिए एकदम सही विकल्प है। फॉइल प्रिंटेड पीच साड़ी का बॉर्डर इसे और खूबसूरत बनाता है। पल्लू पर ट्रैसल्स वर्क लूक को और परफेक्ट बनाने के लिए काफी है। प्लेन ऑर्गेंज़ा फैब्रिक का यह ब्लाउज़ साड़ी के गेटअप को दोगुना कर रहा हैं।
यहां ग्रे और ब्लैक का मेल बेहतरीन लग रहा है और यह लहंगा स्टाइल साड़ी आपको पसंद आएगी। हैंड और मशीन एम्ब्रॉयडरी के साथ बैंड कॉलर का ग्रे प्रिंटेड ब्लाउज़ लुक को बढ़ा रहा है। रेयान क्रेप बेस पर यह काम और निखर रहा है।
सीक्विन साड़ियों का ट्रेंड तो चल ही रहा है, तो क्यों ना इस सीक्विन वर्क की लाइट पिंक जॉर्जट साड़ी पर नज़र डालें। इस साड़ी के साथ सीक्विन वर्क वाला ही मैचिंग ब्लाउज़ है। इस साड़ी को पहनकर आपका ग्रेसफुल लुक सभी को पसंद आएगा। किसी भी कार्यक्रम में आप यह पहनकर जाएंगी, तो बहुत कॉन्फिडेंट महसूस करेंगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…