Fashion & Lifestyle

आपके ब्लाउज़ के लिए स्टाइलिश न्यू स्लीव डिज़ाइन

ब्लाउज़ बेहतरीन हो तो अपने आप ही साड़ी का लूक भी शानदार हो जाता है। ब्लाउज़ को पर्फेक्ट बनाने के कई तरीके हैं, लेकिन उनमें से सबसे आसान तरीका है कि आप अपने ब्लाउज़ के लिए एक बेहतरीन आस्तीन डिज़ाइन बनवा लें। आस्तीन की डिज़ाइन अगर बेहतरीन हो तो आपके ब्लाउज़ का गेटअप अपने आप ही स्पेशल हो जाता है ।

अगर आप भी अपने ब्लाउज़ को एक न्यू और फ्रेश लूक देना चाहती हैं तो इन ट्रेंडिंग आस्तीन डिज़ाइन को देखिए। एक से बढ़कर एक आस्तीन के डिज़ाइन जो आपके ब्लाउज़ को शानदार और फैशनेबल रूप देंगे।

1. Long Cut Work Sleeves

अगर आप ज़्यादातर लॉन्ग आस्तीन के ब्लाउज़ बनवाती हैं तो आपको ये डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। इसमें लॉन्ग स्लीव को बेहद ही शानदार कारीगरी द्वारा बनाया गया है। इस तरह की स्लीव डिज़ाइन बनवाने के लिए आपको किसी विशेष फ़ैब्रिक की भी आवश्यकता नहीं होगी।

2. Short Sleeve Design

शॉर्ट स्लीव में ब्लाउज़ बनवाना हो तो आप ये डिज़ाइन अवशय ट्राय कीजिए। इसमें आसीन को ऊपर से कट वर्क में बनाया गया है और स्टाइलिश रूप देने के लिए बटन का प्रयोग हुआ है।

3. Puff Sleeves Blouse With Lace Work

पफ स्लीव ब्लाउज़ को न्यू रूप देने के लिए आप इस आस्तीन डिज़ाइन का प्रयोग कीजिए। जहां पफ स्लीव ब्लाउज़ खत्म होता है वहाँ बहुत ही शानदार लेस लगी हुई है। इस तरह की आस्तीन को अपने स्पेशल ब्लाउज़ के लिए बनवाया जा सकता है।

4. Dual Color Sleeve Design For Blouse

शॉर्ट स्टाइल आस्तीन डिज़ाइन का यह सबसे नवीन पैटर्न है। इसमें आपको सिर्फ दो रंग ही नहीं बल्कि आस्तीन के दो डिज़ाइन भी देखने को मिलेंगे। फ्लोरल फ़ैब्रिक से इसकी फ्रील और नॉर्मल फ़ैब्रिक से इसके नीचे का डिज़ाइन बनाया गया है।

5. White Sleeves Blouse Design

हैवी वर्क वाले ब्लाउज़ को संतुलित करने के लिए आप इस तरह के आस्तीन डिज़ाइन का प्रयोग कीजिए। शिफॉन फ़ैब्रिक या फिर जोर्जेट फ़ैब्रिक के संग आप इस तरह का डिज़ाइन बनवा सकती हैं।

6. Net Frill Sleeves

नेट आस्तीन बनवा कर भी आप अपने ब्लाउज़ को एक न्यू स्टाइल दे सकती हैं। इस नेट स्लीव के अंत में आपको फ्रील डिज़ाइन भी देखने को मिलेगा जो इस आस्तीन के रूप को और भी ज्यादा खास बना रहा है।

7. Balloon Sleeves Blouse Design

इस सुपर स्टाइलिश आस्तीन डिज़ाइन के ब्लाउज़ को आप न सिर्फ अपनी साड़ी के संग बल्कि अपने लहंगे के संग भी पहन सकती हैं। बलून स्टाइल का यह स्लीव आपके लूक को स्पेशल बना देगा।

8. Pleated Blouse Sleeves

ट्रेडीशनल ब्लाउज़ को और भी ज्यादा शानदार लूक देने के लिए आप इस तरह के प्लीटेड स्लीव का इस्तेमाल कीजिए। आप चाहें तो इसकी प्लीट्स पर विभिन्न तरह की कारीगरी भी करवा सकती हैं।

9. Floral Work Sleeve Design

अपने ब्लाउज़ को एक्सट्रा स्पेशल लूक देने के लिए आप उसकी आस्तीन पर इस तरह के सुंदर फूलों का प्रयोग कर सकती हैं। इन फूलों को बनाने के लिए आप अपने ब्लाउज़ से मिलते हुए रंग का ही प्रयोग कीजिये।

10. Sleeve Design For Silk Blouse

अपनी पारंपरिक साड़ी के ब्लाउज़ को स्पेशल लूक देने के लिए आप इस तरह की आस्तीन डिज़ाइन का प्रयोग कीजिए। फ्लोरल कट स्टाइल में बनी हुई इस आस्तीन को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए लटकन का प्रयोग हुआ है।

11. Short Frill Sleeves

रफल साड़ी हो या फिर सिम्पल फ्लोरल साड़ी, उसके संग यह शॉर्ट फ्रील स्लीव वाला ब्लाउज़ बेहद ही खूबसूरत दिखाई देगा। अपने ब्लाउज़ के रंग से विपरीत रंग का प्रयोग कर आप ब्लाउज़ की आस्तीन बनवा लीजिए।

12. Modern Sleeve Design

इस तरह का मॉडर्न स्लीव डिज़ाइन आपने शायद ही पहले कहीं देखा होगा। कंधे और आस्तीन पर शानदार लेस का प्रयोग किया गया है। आप किसी भी नॉर्मल प्लेन फ़ैब्रिक से इस तरह का स्लीव डिज़ाइन बनवा सकती हैं।

13. Shoulder Cut Sleeve Design

शॉर्ट स्टाइल आस्तीन का यह एक लाजवाब डिज़ाइन है। आस्तीन में नीचे की ओर घेर दिया हुआ है और ऊपर से इसमें एक छोटा कट लगाया है। मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन में इस तरह के डिज़ाइन का अधिकतर प्रयोग किया जाता है।

14. Net Patch Work Sleeves

अपनी स्पेशल साड़ियों के लिए ब्लाउज़ बनवाते वक़्त आप इस आस्तीन डिज़ाइन को जरूर ध्यान में रखिएगा। इसमें शादनर तरीके से नेट का प्रयोग कर आस्तीन को एक न्यू लूक दिया गया है। आप आस्तीन की लंबाई को अपने अनुसार कम या ज्यादा कर सकती हैं।

15. Leaf Shape Cut Work Blouse Design

अगर आपको थ्री फोर्थ स्टाइल में स्लीव बनवाना चाहती हैं तो ये एक बेहतरीन डिज़ाइन है। इसमें आप अपने ब्लाउज़ के रंग के अनुसार बटन लगवा कर इसकी डिज़ाइन को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकती हैं।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago