अगर इस शीर्षक को पढ़कर आपके दिल की धड़कने भी स्टाइलिश लहंगा डिज़ाइन देखने के लिए तेज हो गई हैं तो जरा अपना दिल संभाल कर रखिए। क्योंकि इस सुंदर लहंगा डिज़ाइन कलेक्शन में हम आपको ऐसे बेहतरीन लहंगा डिज़ाइन दिखाने जा रहे हैं जो एक ही नजर में आपको पसंद आ जाएंगे। ट्रेडीशनल लूक में वेस्टर्न तड़का लग जाने के बाद ही तो ऐसे सुंदर लहंगा डिज़ाइन तैयार किए जाते है। तो चलिए फिर बिना देर किए देखते हैं स्टाइलिश लहंगों के कुछ सबसे सुंदर देस्ग्न।
क्रॉप टॉप और लहंगे का संगम तो वैसे भी जबर्दस्त ही दिखाई देता है लेकिन इसके संग ही अगर एक जैकेट जोड़ दिया जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है। यह जैकेट भी कोई आम जैकेट नहीं है बल्कि फ्रंट कट जैकेट है जिसे नीचे की तरफ लेयर देकर बनाया गया है। जैकेट को बांधने के लिए दिया हुआ सुंदर बेल्ट तो सबसे अधिक कमाल का है।
लाल परी की तरह ही आप भी खूबसूरत और सुंदर दिखाई देंगी जब आप इस लाल कैप स्टाइल लहंगे को पहन लेंगी। इस लहंगे के संग स्टाइल करने के लिए आपको बस एक चोकर नेकलेस की जरूरत है। बालों को स्ट्रेट लूक दीजिए और न्यूड मेकअप के संग अपने चेहरे पर दमक लेकर आए।
सूर्योदय और सूर्यास्त होते वक़्त जिस प्रकार से आसमान में रंगों की होली देखने को मिलती है उसी प्रकार से सुंदर लहंगे पर आपको खूबसूरत रंग दिखाई देंगे। ट्रेडीशनल टच देने के लिए लहंगे की कमर के पार ब्रॉड कारीगरी वाला पैच लगाया गया है। कर्ली हेयर स्टाइल इस लूक के संग खूब जँचेगा।
इस तरह के स्टाइलिश लहंगे को आप पार्टी, सगाई और रिसेप्शन में बेझिझक पहन सकती हैं। एक फ्लोराल लहंगे के संग रफल क्रॉप टॉप का यह संगम लाजवाब है। सिम्पल, स्टाइलिश और रिच लूक के लिए आपको यह कॉम्बिनेशन जरूर ट्राय करना चाहिए।
इस लहंगे सेट में दुपट्टा नहीं है क्योंकि इसके टॉप ने इसके दुपट्टे की कमी को पूरा कर दिया है। डिज़ाइनर लहंगे के इस लूक को देखने के बाद आपका मन तुरंत ही इस लहंगे को पहनने के लिए मचल उठेगा। कलर कॉम्बिनेशन भी लाजवाब है जो हर स्किन टोन को सूट करेगा।
अगर आपको काला रंग अधिक प्रिय है और आप नए प्रयोग करने में घबराती नहीं है तो आपको इस ब्लैक बेस मल्टी-कलर लहंगे को एक मौका जरूर देना चाहिए। सिक्वीन वर्क होने के कारण इसकी चमक से सभी की आँखें आपके ओर होंगी।
बार्बी डॉल लूक के लिए आप इस तरह के रफल और लेयर स्टाइल लहंगे को ट्राय कर सकती हैं। इसमें लहंगे के संग मिलने वाला ब्लाउज़ भी डिज़ाइनर है। नेट के फ़ैब्रिक पर सुंदर फ्लोरल कारीगरी के संग इस ब्लाउज़ को तैयार किया गया है।
वन शोल्डर ब्लाउज़ वाले इस इंडो-वेस्टर्न लहंगे को पहनकर आप किसी भी पार्टी की शान बन सकती हैं। सिक्वीन वर्क ब्लाउज़ की चमचम और सिम्पल लेयर वाला लहंगा आपको संतुलित लूक देगा।
पीले रंग के इस शेड का लहंगा आपको फ्रेश लूक दे सकता है। इसमें ब्लाउज़ की स्लीव को लॉन्ग बेल शेप में बनाया गया है। इसके लहंगे पर ड्रेप किया हुआ कारीगरी वाला फ़ैब्रिक आपको स्पेशल लूक देगा। हाथों में सुंदर ब्रेसलेट और कानों में चांदबली कर्णफूल पहन कर इस लूक को कंप्लीट किया जा सकता है।
ये एक लहंगा स्टाइल है जो आपको गाउन लूक भी देगा। सिम्पल, सोबर और स्टाइलिश लूक के लिए आपोक इस लहंगे और क्रॉप टॉप के अलावा आपको कोई भी अतिरिक्त जुलरी पहनने की जरुरत नहीं होगी। स्ट्रेट हेयर लूक के संग ये लहंगा और भी सुंदर दिखाई देगा।
हीट प्लीट इस वक़्त साड़ी और लहंगे फ़ैब्रिक में एक ट्रेंडिंग डिज़ाइन है। इसमें हीट की मदद से कपड़े को छोटे-छोटे प्लीट्स के आकार में मोड दिया जाता है। अगर आप भी फैशन की इस रेस में सर्वप्रथम स्थान पाना चाहती हैं तो इस लहंगे डिज़ाइन को नजरंदाज न करें। एक ही रंग के दो विभिन्न और सुंदर शेड में बने हुए चोली और लहंगे का यह संगम आपको मनमोहक रूप देगा।
नॉर्मल आकर से हटकर बनाने गए इस लहंगे के ब्लाउज़ के कारण इस सुंदर लहंगे को गज़ब का आकर्षण मिल रहा है। इस तरह का विभिन्न डिज़ाइन आपको भीड़ में भी सबसे अलग दिखाई देने में मदद करता है। डार्क और हेवी वर्क को बैलेन्स करने के लिए लहंगे को हल्के रंग में रखा गया है।
गोटा लगे हुए इस सुंदर लहंगे का घेर बड़ा और शानदार है। क्रॉप टॉप ब्लाउज़ को भी सबसे हटकर कट में बनाया गया है। ट्रेंडीन्शल और बोल्ड लूक के लिए आपको इस लहंगे का चुनाव करना चाहिए।
गहरे रंग हल्के रेशमी रंग की कारीगरी इस लहंगा चोली सेट में चार चाँद लगा रही है। वी नेक स्लीव लेस ब्लाउज़ आपके बोल्ड लूक को सपोर्ट करेगा। इस डिज़ाइनर लहंगे का वजन बेहद कम है जिससे इसे पहंकार ठुमके लगाने में भी आपको कोई तकलीफ नहीं होगी।
कुछ अलग और अनोखा पहनने के लिए आपको अपने स्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव करने होते हैं। यह लहंगा उन बदलाव में से सबसे सुखद साबित हो सकता है। इसमें वेव पैटर्न में आपको लहंगा और चोली दोनों डिज़ाइन मिल रहे हैं। इसका दुपट्टा भी उसी स्टाइल से बनाया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…