अगर इस शीर्षक को पढ़कर आपके दिल की धड़कने भी स्टाइलिश लहंगा डिज़ाइन देखने के लिए तेज हो गई हैं तो जरा अपना दिल संभाल कर रखिए। क्योंकि इस सुंदर लहंगा डिज़ाइन कलेक्शन में हम आपको ऐसे बेहतरीन लहंगा डिज़ाइन दिखाने जा रहे हैं जो एक ही नजर में आपको पसंद आ जाएंगे। ट्रेडीशनल लूक में वेस्टर्न तड़का लग जाने के बाद ही तो ऐसे सुंदर लहंगा डिज़ाइन तैयार किए जाते है। तो चलिए फिर बिना देर किए देखते हैं स्टाइलिश लहंगों के कुछ सबसे सुंदर देस्ग्न।
1. Purple Crop Top Lehenga And Jacket
क्रॉप टॉप और लहंगे का संगम तो वैसे भी जबर्दस्त ही दिखाई देता है लेकिन इसके संग ही अगर एक जैकेट जोड़ दिया जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है। यह जैकेट भी कोई आम जैकेट नहीं है बल्कि फ्रंट कट जैकेट है जिसे नीचे की तरफ लेयर देकर बनाया गया है। जैकेट को बांधने के लिए दिया हुआ सुंदर बेल्ट तो सबसे अधिक कमाल का है।
2. Red Lehenga With Cape
लाल परी की तरह ही आप भी खूबसूरत और सुंदर दिखाई देंगी जब आप इस लाल कैप स्टाइल लहंगे को पहन लेंगी। इस लहंगे के संग स्टाइल करने के लिए आपको बस एक चोकर नेकलेस की जरूरत है। बालों को स्ट्रेट लूक दीजिए और न्यूड मेकअप के संग अपने चेहरे पर दमक लेकर आए।
3. Mustard And Red Ombre Lehenga Set
सूर्योदय और सूर्यास्त होते वक़्त जिस प्रकार से आसमान में रंगों की होली देखने को मिलती है उसी प्रकार से सुंदर लहंगे पर आपको खूबसूरत रंग दिखाई देंगे। ट्रेडीशनल टच देने के लिए लहंगे की कमर के पार ब्रॉड कारीगरी वाला पैच लगाया गया है। कर्ली हेयर स्टाइल इस लूक के संग खूब जँचेगा।
4. Ruffled Off shoulder Blouse And Floral Printed Lehenga
इस तरह के स्टाइलिश लहंगे को आप पार्टी, सगाई और रिसेप्शन में बेझिझक पहन सकती हैं। एक फ्लोराल लहंगे के संग रफल क्रॉप टॉप का यह संगम लाजवाब है। सिम्पल, स्टाइलिश और रिच लूक के लिए आपको यह कॉम्बिनेशन जरूर ट्राय करना चाहिए।
5. Draped Top And Lehenga
इस लहंगे सेट में दुपट्टा नहीं है क्योंकि इसके टॉप ने इसके दुपट्टे की कमी को पूरा कर दिया है। डिज़ाइनर लहंगे के इस लूक को देखने के बाद आपका मन तुरंत ही इस लहंगे को पहनने के लिए मचल उठेगा। कलर कॉम्बिनेशन भी लाजवाब है जो हर स्किन टोन को सूट करेगा।
6. Black Sequin Blouse And Multicolor Lehenga
अगर आपको काला रंग अधिक प्रिय है और आप नए प्रयोग करने में घबराती नहीं है तो आपको इस ब्लैक बेस मल्टी-कलर लहंगे को एक मौका जरूर देना चाहिए। सिक्वीन वर्क होने के कारण इसकी चमक से सभी की आँखें आपके ओर होंगी।
7. Green Layered Lehenga
बार्बी डॉल लूक के लिए आप इस तरह के रफल और लेयर स्टाइल लहंगे को ट्राय कर सकती हैं। इसमें लहंगे के संग मिलने वाला ब्लाउज़ भी डिज़ाइनर है। नेट के फ़ैब्रिक पर सुंदर फ्लोरल कारीगरी के संग इस ब्लाउज़ को तैयार किया गया है।
8. Single Color Lehenga
वन शोल्डर ब्लाउज़ वाले इस इंडो-वेस्टर्न लहंगे को पहनकर आप किसी भी पार्टी की शान बन सकती हैं। सिक्वीन वर्क ब्लाउज़ की चमचम और सिम्पल लेयर वाला लहंगा आपको संतुलित लूक देगा।
9. Stylish Mustard Lehenga
पीले रंग के इस शेड का लहंगा आपको फ्रेश लूक दे सकता है। इसमें ब्लाउज़ की स्लीव को लॉन्ग बेल शेप में बनाया गया है। इसके लहंगे पर ड्रेप किया हुआ कारीगरी वाला फ़ैब्रिक आपको स्पेशल लूक देगा। हाथों में सुंदर ब्रेसलेट और कानों में चांदबली कर्णफूल पहन कर इस लूक को कंप्लीट किया जा सकता है।
10. Metallic Lehenga With Belt
ये एक लहंगा स्टाइल है जो आपको गाउन लूक भी देगा। सिम्पल, सोबर और स्टाइलिश लूक के लिए आपोक इस लहंगे और क्रॉप टॉप के अलावा आपको कोई भी अतिरिक्त जुलरी पहनने की जरुरत नहीं होगी। स्ट्रेट हेयर लूक के संग ये लहंगा और भी सुंदर दिखाई देगा।
11. Heat Pleated Lehenga
हीट प्लीट इस वक़्त साड़ी और लहंगे फ़ैब्रिक में एक ट्रेंडिंग डिज़ाइन है। इसमें हीट की मदद से कपड़े को छोटे-छोटे प्लीट्स के आकार में मोड दिया जाता है। अगर आप भी फैशन की इस रेस में सर्वप्रथम स्थान पाना चाहती हैं तो इस लहंगे डिज़ाइन को नजरंदाज न करें। एक ही रंग के दो विभिन्न और सुंदर शेड में बने हुए चोली और लहंगे का यह संगम आपको मनमोहक रूप देगा।
12. Asymmetrical Blouse And White Lehenga
नॉर्मल आकर से हटकर बनाने गए इस लहंगे के ब्लाउज़ के कारण इस सुंदर लहंगे को गज़ब का आकर्षण मिल रहा है। इस तरह का विभिन्न डिज़ाइन आपको भीड़ में भी सबसे अलग दिखाई देने में मदद करता है। डार्क और हेवी वर्क को बैलेन्स करने के लिए लहंगे को हल्के रंग में रखा गया है।
13. Lavender Lehenga
गोटा लगे हुए इस सुंदर लहंगे का घेर बड़ा और शानदार है। क्रॉप टॉप ब्लाउज़ को भी सबसे हटकर कट में बनाया गया है। ट्रेंडीन्शल और बोल्ड लूक के लिए आपको इस लहंगे का चुनाव करना चाहिए।
14. Ivory Embroidered Lehenga
गहरे रंग हल्के रेशमी रंग की कारीगरी इस लहंगा चोली सेट में चार चाँद लगा रही है। वी नेक स्लीव लेस ब्लाउज़ आपके बोल्ड लूक को सपोर्ट करेगा। इस डिज़ाइनर लहंगे का वजन बेहद कम है जिससे इसे पहंकार ठुमके लगाने में भी आपको कोई तकलीफ नहीं होगी।
15. Asymmetrical Lehenga
कुछ अलग और अनोखा पहनने के लिए आपको अपने स्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव करने होते हैं। यह लहंगा उन बदलाव में से सबसे सुखद साबित हो सकता है। इसमें वेव पैटर्न में आपको लहंगा और चोली दोनों डिज़ाइन मिल रहे हैं। इसका दुपट्टा भी उसी स्टाइल से बनाया गया है।
प्रातिक्रिया दे