लहंगा पहना हो या सूट या फिर कोई खूबसूरत सी साड़ी, अगर हेयर स्टाइल सही न हो तो यह आपकी सुंदरता में कमी का कारण बन सकता है। जब भी हम इंडियन वियर पर हेयर स्टाइल की बात करते है तब सबसे पहले दिमाग में जुड़ा हेयर स्टाइल का नाम सबसे पहले आता है।
जुड़ा एक ऐसा हेयर स्टाइल है जो बचपन से लेकर पचपन तक शानदार दिखाई देता है। स्पेशल लूक के लिए जब भी जुड़ा बनाया जाता है या आमतौर पर भी जुड़ा बनाते वक़्त जुड़ा पिन का इस्तेमाल होता है। पहले शायद जुड़ा पिन सिर्फ बालों को सही ढंग से बांधे रखने के लिए उपयोग की जाती होगी। लेकिन इस वक़्त जुड़ा पिन को हेयर स्टाइल को स्पेशल लूक देने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। खासकर जब दुल्हन का जुड़ा बनाया जाता है तब उसमें एक बेहद ही खूबसूरत जुड़ा पिन का प्रयोग होता है।
इसलिए आज हम आपके लिए एक से बढ़कर एक सुंदर जुड़ा पिन के डिज़ाइन लेकर आए हैं। जिसका उपयोग कर आप भी अपने जुड़े को स्टाइलिश बना सकती हैं।
1. Golden Juda Pin
इस तरह की गोल्डन जुड़ा पिन का उपयोग अक्सर शादी-ब्याह जैसे खास मौकों पर किया जाता है। इसमें आपको बीच में और साइड में दोनों जगह जुड़ा पिन देखने को मिल जाएगी।

2. Circular Juda Pin
अगर आपको मेरी तरह ही बहुत शानदार हेयर स्टाइल बनाना नहीं आता है तो आप इस जुड़ा पिन की मदद से अपनी इस परेशानी को हल कर सकती हैं। सिम्पल सा गोल जुड़ा बनाइए और उसे इस जुड़ा पिन से सजा लीजिए।

3. Stone Studded Multicolor Juda Pin
हाइ स्टाइल में जुड़ा बनाकर उसे खूबसूरत बनाना हो तो इस पिन का प्रयोग किया जाना चाहिए। यह आपके जुड़े के बीचों-बीच लगकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं।

4. Floral Juda Pin
इस फ्लोरल जुड़ा पिन का प्रयोग आप अपनी लॉन्ग गाउन ड्रेस या फिर किसी इंडो वेस्टर्न ड्रेस के संग भी कर सकती हैं। सिम्पल और क्लासिक लूक के लिए यह पिन एकदम बेस्ट चॉइस है।

5. Red Juda Pin With Long Latkan
कई लड़कियों को जुड़ा बना कर ऐसी लंबी लटकन वाली जुड़ा पिन लागने का शौक होता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो यह आकर्षक जुड़ा पिन डिज़ाइन आपको जरूर ट्राय करना चाहिए।

6. Red And Golden Juda Pin Design
जितनी खूबसूरत यह जुड़ा पिन डिज़ाइन है उससे कई ज्यादा आसान इसका प्रयोग करना है। कंघी की तरह दिए हुए इसके दांतों के कारण इसे जुड़े में आसानी से आप स्वयं ही लगा सकती हैं।

7. Circular Golden Juda Pin Design
अपने पारंपरिक लूक को पूरा करने के लिए आप इस सुनहरी जुड़ा पिन का इस्तेमाल कीजिए। इसी प्रकार से फूलों का प्रयोग कर आप अपने हेयर स्टाइल को और भी ज्यादा सुंदर बना सकती हैं।

8. Long Chain Style Juda Pin Design
अगर आप अपने जुड़े की हाइट को हमेशा कान और गर्दन की बीच में रखती हैं तो आपको यह चैन स्टाइल की जुड़ा पिन जरूर ट्राय करने चाहिए। इसमें लंबे लगे हुए लटकन आपके साधारण से जुड़े को भी एक खास हेयर स्टाइल में बदल देंगे।

9. Jhumka Pattern Juda Pin Design
जिस प्रकार कानों में झुमका खूबसूरत लगता है उसी प्रकार बालों में भी यह झुमके वाली जुड़ा पिन शानदार दिखाई देगी।

10. Kundan Juda Pin Design
कुन्दन जड़ित यह जुड़ा पिन तो बेहद ही खास मौकों के लिए इस्तेमाल होती है। इसमें लगे हुए कुन्दन, मोती और उनका कलर कॉम्बिनेशन सबकुछ बेहद ही कमाल का है।

11. Juda Pin Design For Short Hairs
अगर आपके बालों की लंबाई थोड़ी कम है जिसके कारण आपका जुड़ा भी छोटा ही बनता है तो उस पर आपको छोटे आकार के जुड़ा पिन का ही इस्तेमाल करना चाहिए। बड़े आकर में जुड़ा पिन लगी हो तो वह आपके बालों में अजीब दिखाई देगी। शॉर्ट स्टाइल जुड़ा पिन डिज़ाइन में यह एक अच्छा पैटर्न है।

12. Diamond Studded Juda Pin Design
अर्ध गोल आकार में जुड़ा पिन का एक और बेहद ही मनमोहक और अद्भुत डिज़ाइन। इस जुड़ा पिन में आपको दोनों तरफ सुंदर लटकन देखने को मिलेगी।

13. White Pearl Juda Pin
सफ़ेद रंग की यह जुड़ा पिन बहू-उपयोगी है। इसे आप गहरे और हल्के दोनों रंग के वस्त्रों पर आराम से पहन सकती हैं।

14. Peach Juda Pin
शॉर्ट हेयर लेंथ वाली महिलाएं इस जुड़ा पिन को आजमा सकती हैं। इसमें सफ़ेद और पीच रंग के फूलों का बेहद ही आकर्षक संगम है। साड़ी और लहंगे के अलावा सूट के संग भी इस जुड़ा पिन का प्रयोग किया जा सकता है।

15. Pink Floral Juda Pin
सिम्पल जुड़ा बनाना हो या फिर मेसी हेयर बन यह जुड़ा पिन आपका दोनों जगह साथ निभाएगी। किसी सुंदर से खिले हुए फूल की तरह दिखाई देने वाली यह जुड़ा पिन आपके आम और खास दोनों मौकों के लिए पर्फेक्ट है।

प्रातिक्रिया दे