चाहे शादी का अवसर हो या फिर कोई फंक्शन, हर महिला चाहती है कि उसके पास ऐसे परिधान हो जो उसे महफिल में आकर्षक दिखाएं। ऐसे में अगर इंडियन गाउन की बात करें तो यह आपके पूरे गेटअप को निखार सकते हैं। इतना ही नहीं आज के समय में अपनी शादी के मौके पर भी लड़कियां गाउन पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी वेडिंग या किसी फंक्शन पर पहनने के लिए किसी अच्छे गाउन की तलाश कर रहीं हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ बेहतरीन इंडियन गाउन डिजाइन के बारे में।
पीच कलर का यह नेट डिजाइनर गाउन बहुत स्टाइलिश है। फुल घेर वाले इस गाउन पर बहुत ही शानदार मिरर वर्क किया गया है जिसके साथ स्टोन, बीड्स और जरी वर्क की भी कारीगरी है। यह गाउन नई नवेली दुल्हन किसी फंक्शन में पहन सकती हैं।
ब्लैक कलर का यह मिरर वर्क वाला गाउन बहुत फैशनेबल है। फ्लोरल डिज़ाइन में मिरर वर्क और कटदाने का प्रयोग किया गया है। यह गाउन स्लीवलैस है और साथ ही इसके ड्रेप है जो इसे काफी ट्रेंडी बनाता है। गले पर कट दाना से डिटेलिंग की गई है।
रेड कलर का यह डिजाइनर गाउन बहुत शानदार है इसे नेट फैब्रिक से बनाया गया है। फ्लोर लेंथ वाले इस गाउन की नेक लाइन गोल बनाई गई है। इसकी केप स्लीव्स के शोल्डर पर कट वर्क डिजाइन बना हुआ है। इस गाउन पर कट दाना कढ़ाई है जो इसे काफी सुंदर और आधुनिक बनाती है।
फुल फ्लेयर वाला यह ग्रीन लहंगा बेहद आकर्षक है। इस पूरे गाउन के ऊपर काफी सुंदर कारीगरी की गई है जिसकी वजह से यह बहुत स्टाइलिश और आधुनिक लगता है। इसकी स्लीव्स हाफ बनाई गई हैं। रिसेप्शन सेरिमनी पर दुल्हनों के पहनने लिए यह गाउन बढ़िया है।
मैरून कलर का यह ड्रेप्ड गाउन साटन फैब्रिक से बनाया गया है। इसकी चोली पर वेलवेट एंब्रॉयडरी की गई है । इसकी फुल स्लीव्स ड्रेप स्टाइल में डिजाइन की गई है। इसकी बेकसाइड पर बनी हुई वेलवेट स्ट्रिप्स इसे काफी मॉडर्न बनाती हैं।
सिक्विन वर्क वाला यह नेट गाउन डिजाइनर होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है। इस गोल्डन गाउन को नेट फैब्रिक से बनाया गया है। इसके ऊपर जरी वर्क से एंब्रॉयडरी की गई है। यह डिजाइनर गाउन आप रिसेप्शन में या शादी में पहन सकती हैं।
अनारकली डिजाइन में बना हुआ यह जॉर्जेट फैब्रिक ब्लू गाउन बहुत शानदार है। गाउन के ऊपर एप्लिक एंब्रॉयडरी डिजाइन की गई है। कट स्लीव्स में डिजाइन किया गया यह गाउन काफी स्टाइलिश है। फुल लेंथ के इस गाउन को रिसेप्शन, शादी, पार्टी के मौके पर पहना जा सकता है।
गोल्डन कलर का यह गाउन बहुत ही आकर्षक और स्टाइलिश है। फुल फ्लेयर वाले इस गाउन पर काफी सुंदर और आधुनिक कारीगरी की गई है। यह गाउन किसी भी दुल्हन के पहनने के लिए एक अच्छा विकल्प है। अगर आप अपनी शादी के मौके पर अप्सरा जैसी सुंदर दिखना चाहती हैं तो आपको ऐसा ही स्टाइलिश गाउन पहना चाहिए।
सिल्क फैब्रिक से बना हुआ यह नेवी ब्लू गाउन बहुत स्टाइलिश है। इस गाउन के ऊपर पर्ल और मिरर की हाथ से कारीगरी की गई है। गाउन की स्लीव्स फुल रखी गई है और इसे ट्रेडिशनल लुक देने के लिए इसके साथ एक खूबसूरत नेट का दुपट्टा है।
क्रिम्सन पिंक कलर का यह वेलवेट गाउन बहुत स्टाइलिश और डिजाइनर है। फ्लोर लेंथ वाले इस गाउन को आकर्षक बनाता है इसका घेरेदार डिजाइन। गाउन की स्लीव्स फुल रखी गई है और पूरे गाउन पर काफी आकर्षक कारीगरी है। इसके साथ ही नेट का दुपट्टा है जिसके ऊपर सीक्वेंस और डोरी वर्क किया गया है।
वाइन कलर का यह डिजाइनर गाउन काफी निराला और ट्रेडिशनल है। इसके ऊपर किया गया कट दाना वर्क इसे काफी स्टाइलिश बनाता है। इसकी फुल स्लीव्स हैं और उन पर भी कटदाना एंब्रॉयडरी की गई है। कॉलर नेक पर भी सुंदर कारीगरी की गई है।
दो रंग वाला यह गाउन आकर्षक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है। मजेंटा और लाइट पिंक के संगम से बना हुआ यह गाउन बहुत अद्भुत है। यह गाउन नेट फैब्रिक से बना हुआ है और इसकी स्लीव्स केप स्टाइल में बनाई गई हैं। इसके ऊपर कट दाना , सीक्वेंस, धागे और स्टोन वर्क एंब्रॉयडरी है।
फ्लोर लेंथ वाला यह ब्लू गाउन बहुत आधुनिक स्टाइल में डिजाइन किया गया है। जॉर्जेट फैब्रिक से बना हुआ यह गाउन काफी क्लासी है। इसके ऊपर थ्रेड वर्क से कारीगरी की गई है।
येलो कलर का यह खूबसूरत गाउन काफी शानदार है। इस गाउन को जॉर्जेट फैब्रिक से तैयार किया गया है। गाउन पर मिरर वर्क है और इस पर बनी हुई फ्लोरल एंब्रॉयडरी काफी सुंदर है। इस पर सारी कारीगरी हाथ से की गई है जिसकी वजह से यह काफी स्टाइलिश लगता है। फुल स्लीव्स वाला यह गाउन किसी भी खास अवसर पर पहनने के लिए परफेक्ट है।
मल्टी कलर में बना हुआ यह गाउन बहुत शानदार है। अनारकली स्टाइल में बने हुए इस गाउन को जॉर्जेट फैब्रिक से तैयार किया गया है। कट स्लीव्स में डिजाइन किया गया यह गाउन पार्टी और फंक्शन में पहनने के लिए आपके पास जरूर होना चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…