साड़ी के संग अगर आप कुछ एक्सट्रा कैरी कर लेंगी तो आपके लूक में चार चाँद लग जाएंगे। और अगर यह एक्सट्रा कुछ ऐसा हो जो आपको स्टाइलिश लूक भी दें और आपके जरूरी सामन को भी संभाल लें तो? तो बिलकुल पर्फेक्ट होगा। और ऐसा करने के लिए आपको चाहिए एक सुंदर सा बैग जो आपके साड़ी के लूक को और अधिक खूबसूरत बना देगा।
आज देखिए स्टाइलिश हैंड बैग के ऐसे डिज़ाइन जो पार्टी वियर साड़ी के लूक को और अधिक सुंदर बना देंगे।
गर्मी में कूल लूक के लिए सफ़ेद साड़ी का अधिकतर चुनाव किया जाता है। और अगर आपको सफ़ेद साड़ी के संग एक अच्छा सा बैग चाहिए तो आप भूरे रंग का बैग ट्राय कर सकती हैं। बड़े बैग स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में काम करते हैं और इनमें ढेर सारी जगह होती है जो आपके सभी जरूरी समान को रखने के लिए काफी है।
वैसे तो अक्सर हल्के रंग के पर्स खरीदें जाते हैं, लेकिन अगर आप लाइट रंग की बॉर्डर वाली साड़ी के संग एक हैंड बैग ट्राय करना चाहती हैं तो गुलाबी रंग का यह हैंडबैग आपके खूब काम आएगा। हरे और गुलाबी रंग की ये जोड़ी आपको सुपर स्टाइलिश दिखने में मदद करेगी।
लाल रंग की बनारसी साड़ी तो हमेशा हमारे पास होती है और उसके संग अगर आप पोटली बैग को कैरी करती हैं तो ये अधिक आकर्षक दिखाई देगी। लाल, नारंगी, गुलाबी और हरे रंग की साड़ी के संग क्रीम कलर का मोती वर्क वाला बैग जबर्दस्त दिखाई देगा।
पार्टी हो या फिर कोइ स्पेशल फंक्शन लाल रंग के बाद काले रंग को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आपको किसी अवसर के लिए काले रंग की साड़ी पहनना हो तो आप उसके संग पीले रंग का यह चौकोर बैग ट्राय करिए। काले और पीले की यह जोड़ी भीड़ में भी आपको सबसे जुदा दिखाई देने में मदद करेगी।
रानी मुखर्जी ने अपने हरे रंग की साड़ी के साथ शायद अब तक का सबसे छोटा बैग लिया हुआ है। इस बैग में भले ही आपका ज्यादा समान नहीं आएगा लेकिन स्टाइल के मामले में यह बड़े-बड़े पर्स को भी पीछे छोड़ देगा।
श्रीदेवी न सिर्फ अपनी सुंदरता के लिए लिए बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती थी। उनकी इस क्रीम कलर की पार्टी वियर साड़ी को स्टाइल करने के लिए वह अपने संग मोती जड़ित क्लच का इस्तेमाल कर रही हैं। इस तरह के क्लच आपके गहरे रंग की साड़ियों के संग भी सुंदर दिखाई देंगे।
बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर ने अपने साड़ी को अधिक आकर्षक बनाने के लिए अपने संग एक अद्भुत आकार के पर्स को लिया हुआ है। ग्रे रंग के इस पर्स को पोटली के आकर में बनाया गया है लेकिन इसे बिलकुल क्लच की तरह ही बंद किया जाता है।
पोटली बैग को साड़ी के संग कैसे स्टाइल करना है इसकी प्रेरणा आपको काजोल से लेनी चाहिए। अपने गुलाबी रंग की साड़ी के संग वे सुनहरे रंग के पोटली बैग का इस्तेमाल कर रही है। इस तरह के मध्यम आकार के पोटली बैग में आप अपने मोबाइल और अन्य जरूरी वस्तुओं को आसानी से रख सकती हैं।
डिज़ाइनर साड़ी के संग किस प्रकार का पर्स लिया जाए इस सवाल का जवाब सोनम कपूर इस तस्वीर से दे रही हैं। अपनी प्रिंटेड डिज़ाइनर साड़ी के संग उन्होने एक छोटे बैग को पेयर किया है। बैग का आकर मटके के जैसा है और हैंडल भी गोल आकर में बनाया गया है।
फ्रंट पल्लू साड़ी ड्रेपिंग के संग आप आयत आकार का क्लच ट्राय कीजिए। फ़ैन्सी लूक के लिए इस क्लच पर मोती वर्क किया हुआ है। सफ़ेद और सुनहरे मोती होने के कारण ये क्लच किसी भी रंग की साड़ी के संग मैच किया जा सकता है।
अगर आप एक अलग आकार के बैग का प्रयोग करती हैं तो सबकी निगाहें सिर्फ आपकी ओर ही रहेंगी। इस गोलाकार पर्स को प्रिंटेड फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर बनाया गया है। जिसके कारण यह गहरे रंग की साड़ियों के संग अधिक सुंदर दिखाई देगा।
अगर आप काले रंग की साड़ी के संग पीले रंग को मैच नहीं करना चाहती हैं तो यह सिल्वर रंग में आयत आकार के पर्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अपनी रेडी टू वियर साड़ी के संग इस तरह के बैग बेहद ही मनमोहक दिखाई देते हैं।
वैसे तो मलाइका अरोरा अकसर ही वेस्टर्न आउटफिट में दिखाई देती हैं लेकिन वह जब भी अपना इंडियन आउटफिट ट्राय करती हैं तब अपना जादू बिखेर देती हैं। जैसे इस साड़ी लूक को ही देख लीजिए। गुलाबी साड़ी के संग यहाँ उन्होने सिक्वीन वर्क पोटली स्टाइल बैग को चुना है।
लाल रंग की इस रफल साड़ी के रूप को अधिक सुंदर बनाने के लिए ट्राय कीजिये ऐसी गहरे रंग के पर्स को। इस पर्स के हैंडल के ऊपर भी आपको फ़ैब्रिक दिखाई देगा, जिससे इसे हाथ में पकड़ना बेहद ही आसान है।
सिल्क की साड़ियाँ रिच लूक देने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में आपको एक ऐसे पर्स की जरूरत हैं जो रेशमी साड़ी की सुंदरता और आकर्षण से मेल करें। ब्रोकेड फ़ैब्रिक लगे हुए छोटे क्लच इस तरह की साड़ियों के संग खूबसूरत दिखाई देंगे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…