साड़ी के संग अगर आप कुछ एक्सट्रा कैरी कर लेंगी तो आपके लूक में चार चाँद लग जाएंगे। और अगर यह एक्सट्रा कुछ ऐसा हो जो आपको स्टाइलिश लूक भी दें और आपके जरूरी सामन को भी संभाल लें तो? तो बिलकुल पर्फेक्ट होगा। और ऐसा करने के लिए आपको चाहिए एक सुंदर सा बैग जो आपके साड़ी के लूक को और अधिक खूबसूरत बना देगा।
आज देखिए स्टाइलिश हैंड बैग के ऐसे डिज़ाइन जो पार्टी वियर साड़ी के लूक को और अधिक सुंदर बना देंगे।
1. White Saree and Brown Handbag
गर्मी में कूल लूक के लिए सफ़ेद साड़ी का अधिकतर चुनाव किया जाता है। और अगर आपको सफ़ेद साड़ी के संग एक अच्छा सा बैग चाहिए तो आप भूरे रंग का बैग ट्राय कर सकती हैं। बड़े बैग स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में काम करते हैं और इनमें ढेर सारी जगह होती है जो आपके सभी जरूरी समान को रखने के लिए काफी है।

2. Green Saree And Pink Handbag
वैसे तो अक्सर हल्के रंग के पर्स खरीदें जाते हैं, लेकिन अगर आप लाइट रंग की बॉर्डर वाली साड़ी के संग एक हैंड बैग ट्राय करना चाहती हैं तो गुलाबी रंग का यह हैंडबैग आपके खूब काम आएगा। हरे और गुलाबी रंग की ये जोड़ी आपको सुपर स्टाइलिश दिखने में मदद करेगी।

3. Red Saree With Potli Bag
लाल रंग की बनारसी साड़ी तो हमेशा हमारे पास होती है और उसके संग अगर आप पोटली बैग को कैरी करती हैं तो ये अधिक आकर्षक दिखाई देगी। लाल, नारंगी, गुलाबी और हरे रंग की साड़ी के संग क्रीम कलर का मोती वर्क वाला बैग जबर्दस्त दिखाई देगा।

4. Black Saree And Cream Square Bag
पार्टी हो या फिर कोइ स्पेशल फंक्शन लाल रंग के बाद काले रंग को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आपको किसी अवसर के लिए काले रंग की साड़ी पहनना हो तो आप उसके संग पीले रंग का यह चौकोर बैग ट्राय करिए। काले और पीले की यह जोड़ी भीड़ में भी आपको सबसे जुदा दिखाई देने में मदद करेगी।

5. Green Saree And White Bag
रानी मुखर्जी ने अपने हरे रंग की साड़ी के साथ शायद अब तक का सबसे छोटा बैग लिया हुआ है। इस बैग में भले ही आपका ज्यादा समान नहीं आएगा लेकिन स्टाइल के मामले में यह बड़े-बड़े पर्स को भी पीछे छोड़ देगा।

6. Pearl Handbag
श्रीदेवी न सिर्फ अपनी सुंदरता के लिए लिए बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती थी। उनकी इस क्रीम कलर की पार्टी वियर साड़ी को स्टाइल करने के लिए वह अपने संग मोती जड़ित क्लच का इस्तेमाल कर रही हैं। इस तरह के क्लच आपके गहरे रंग की साड़ियों के संग भी सुंदर दिखाई देंगे।

7. Sonam Kapoor With Potli Bag
बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर ने अपने साड़ी को अधिक आकर्षक बनाने के लिए अपने संग एक अद्भुत आकार के पर्स को लिया हुआ है। ग्रे रंग के इस पर्स को पोटली के आकर में बनाया गया है लेकिन इसे बिलकुल क्लच की तरह ही बंद किया जाता है।

8. Pink Golden Bag
पोटली बैग को साड़ी के संग कैसे स्टाइल करना है इसकी प्रेरणा आपको काजोल से लेनी चाहिए। अपने गुलाबी रंग की साड़ी के संग वे सुनहरे रंग के पोटली बैग का इस्तेमाल कर रही है। इस तरह के मध्यम आकार के पोटली बैग में आप अपने मोबाइल और अन्य जरूरी वस्तुओं को आसानी से रख सकती हैं।

9. Green Printed Saree And Small Bag
डिज़ाइनर साड़ी के संग किस प्रकार का पर्स लिया जाए इस सवाल का जवाब सोनम कपूर इस तस्वीर से दे रही हैं। अपनी प्रिंटेड डिज़ाइनर साड़ी के संग उन्होने एक छोटे बैग को पेयर किया है। बैग का आकर मटके के जैसा है और हैंडल भी गोल आकर में बनाया गया है।

10. Golden Clutch
फ्रंट पल्लू साड़ी ड्रेपिंग के संग आप आयत आकार का क्लच ट्राय कीजिए। फ़ैन्सी लूक के लिए इस क्लच पर मोती वर्क किया हुआ है। सफ़ेद और सुनहरे मोती होने के कारण ये क्लच किसी भी रंग की साड़ी के संग मैच किया जा सकता है।

11. Circular Bag
अगर आप एक अलग आकार के बैग का प्रयोग करती हैं तो सबकी निगाहें सिर्फ आपकी ओर ही रहेंगी। इस गोलाकार पर्स को प्रिंटेड फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर बनाया गया है। जिसके कारण यह गहरे रंग की साड़ियों के संग अधिक सुंदर दिखाई देगा।

12. Silver Bag
अगर आप काले रंग की साड़ी के संग पीले रंग को मैच नहीं करना चाहती हैं तो यह सिल्वर रंग में आयत आकार के पर्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अपनी रेडी टू वियर साड़ी के संग इस तरह के बैग बेहद ही मनमोहक दिखाई देते हैं।

13. Malaika Arora With Stylish Potli Bag
वैसे तो मलाइका अरोरा अकसर ही वेस्टर्न आउटफिट में दिखाई देती हैं लेकिन वह जब भी अपना इंडियन आउटफिट ट्राय करती हैं तब अपना जादू बिखेर देती हैं। जैसे इस साड़ी लूक को ही देख लीजिए। गुलाबी साड़ी के संग यहाँ उन्होने सिक्वीन वर्क पोटली स्टाइल बैग को चुना है।

14. Red Saree And Handbag
लाल रंग की इस रफल साड़ी के रूप को अधिक सुंदर बनाने के लिए ट्राय कीजिये ऐसी गहरे रंग के पर्स को। इस पर्स के हैंडल के ऊपर भी आपको फ़ैब्रिक दिखाई देगा, जिससे इसे हाथ में पकड़ना बेहद ही आसान है।

15. Silk Saree And Bag
सिल्क की साड़ियाँ रिच लूक देने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में आपको एक ऐसे पर्स की जरूरत हैं जो रेशमी साड़ी की सुंदरता और आकर्षण से मेल करें। ब्रोकेड फ़ैब्रिक लगे हुए छोटे क्लच इस तरह की साड़ियों के संग खूबसूरत दिखाई देंगे।

प्रातिक्रिया दे