बहुत-सी महिलाओं को स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद नहीं होता और गर्मियों के मौसम में पूरी आस्तीन के ब्लाउज पहने नहीं जाते। ऐसे में महिलाएं हाफ स्लीव्स के ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं।
इस तरह के ब्लाउज जहां गर्मियों से राहत देते हैं, वही दिखने में भी काफी क्लासी लगते हैं। ऐसे में आज के इस कलेक्शन में हम आपके लिए हाफ स्लीव ब्लाउज के कई अलग-अलग तरह के डिजाइन लेकर आए हैं। आप इनमें से अपनी मनपसंद डिजाइन का चुनाव कर अपने लिए ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
नीले रंग का यह ब्लाउज बोट नेक लाइन के साथ आता है, जिसकी आस्तीन में फ्रिल डिजाइन बनाए गए हैं। इस ब्लाउज में अलग से एक गोल्डन फैब्रिक ही जोड़ा गया है, जिससे यह काफी यूनिक लग रहा है। साथ में ब्लाउज की नेकलाइन और आस्तीनों में खूबसूरत कारीगरी की गई है। आप इस तरह का ब्लाउज डिजाइन किसी भी फैब्रिक और किसी भी रंग के कपड़े में बनवा सकती हैं।
आजकल बेल स्लीव के ब्लाउज काफी ट्रेंड में है। ऐसे में क्यों न आप भी अपने लिए इस तरह का एक ब्लाउज बनवाएं। हमारे इस डिज़ाइन में डबल बेल स्लीव्स बनाए गए हैं। वहीं आस्तीन के किनारों में गोल्डन पट्टियां दी गई हैं। आप चाहें तो इस ब्लाउज को अपनी साड़ियों या फिर अपने लहंगों के साथ पहन सकती हैं।
सिंपल साड़ियों के लिए इस तरह का ब्रोकेड ब्लाउज बनवाएं। ये ब्लाउज दिखने में काफी फॉर्मल लुक देते हैं। ऐसे में अगर आप ऑफिस जाती हैं तो इस ब्लाउज डिज़ाइन को अपना सकती हैं। ये ब्लाउज न सिर्फ आपकी सूती साड़ियों बल्कि आपकी सिल्क साड़ियों पर भी काफी खूबसूरत लगने वाला है।
हरे रंग का ये ब्लाउज आपकी पार्टी वियर साड़ियों के लिए खासकर डिज़ाइन किया गया हैं। इस ब्लाउज की आस्तीन में खूबसूरत कढ़ाई की गई है। इस ब्लाउज में गोल नेकलाइन बनाई गई हैं। आप चाहे तो अपनी सिंपल साड़ियों के साथ इस ब्लाउज को पहनकर पार्टी वियर लुक तैयार कर सकती हैं। इस ब्लाउज की खासियत है कि इसे किसी भी उम्र की महिलाएं बनवा सकती हैं।
बोट नेकलाइन ब्लाउज की बात ही कुछ और होती है। ये ब्लाउज पहनने के बाद लुक काफी एलिगेंट लगते हैं। इस गोल्डन रंग के ब्लाउज को आप किसी भी खास अवसर के दौरान पहन सकती हैं। इस ब्लाउज की नेकलाइन में बटन के ज़रिए काफी स्टाइलिश डिज़ाइन बनाया गया है।
ये ब्लाउज डिज़ाइन पिछले एक दशक से चला आ रहा है और यह आज भी खूब पसंद किया जाता है। अधिकतर महिलाएं इस डिज़ाइन को अपनी सूती साड़ियों के साथ पहनती हैं। आप इस तरह का ब्लाउज अपनी सूती, जॉर्जट और शिफॉन की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
काले रंग के ब्लाउज को हर रंग की साड़ियों के साथ पहना जा सकता है। ऐसे में क्यों न सिंपल डिज़ाइन बनाने के बजाय आप डिज़ाइन में थोड़ा ट्विस्ट देकर इसे अपनी पार्टी वियर साड़ियों के साथ पेयर करें। इस ब्लाउज की आस्तीन में काफी एलिगेंट कटवर्क किया गया है। आप भी अपनी साड़ियों के ब्लाउज के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
इस तरह के ब्लाउज वेस्टर्न से लेकर सिंपल साड़ियों में पहने जा सकते हैं। इस ब्लाउज में साड़ी के बॉर्डर से मिलता-जुलता आस्तीन बनाया गया है। ये ब्लाउज दिखने में बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है।
ये एक ऑफ शोल्डर ब्लाउज है जिसे पहनकर आप स्टनिंग वेडिंग गेस्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं। आप इस ब्लाउज को किसी फंक्शन या कॉकटेल पार्टी में भी पहन सकती हैं। अगर आप कॉलेज या स्कूल जाती हैं तो आप इसे अपनी फेयरवेल या फ्रेशर पार्टी के दौरान भी पहन सकती हैं।
आप अपनी पारम्परिक सिल्क साड़ियों में इस तरह का पफ स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये ब्लाउज शादी, संगीत, फंक्शन और पूजा जैसे मौकों पर पहनने के लिए उपयुक्त है। इस ब्लाउज में गोल नेकलाइन रखी गई है और इसकी नेकलाइन में खूबसूरत लेस वर्क किया गया है। ये लेसवर्क आपको नेकलाइन के साथ-साथ ब्लाउज की आस्तीन में भी नज़र आएगा।
अगर आप किसी अवसर पर लहंगा पहनना चाहती हैं, तो इस डिज़ाइन के ज़रिए आप अपने लुक को काफी खास बना सकती हैं। इस ब्लाउज में हर तरफ कारीगरी की गई है। इसकी आस्तीन पर बने फूल और पक्षियों के डिजाइन भी इसे काफी खास बना रहें है। आप लुक को कम्प्लीट करने के लिए इसके साथ कुंदन ज्वेलरी पहन सकती हैं।
ये पीले रंग का पफ स्लीव ब्लाउज पहनने में तो काफी अच्छा लगता है। लेकिन इसे बनवाते समय खास सावधानी रखें। ध्यान रहे कि आप ज्यादा पफ स्लीव न बनाएं क्योंकि ऐसा करने से ब्लाउज का डिजाइन तो खराब होगा ही साथ ही आपका लुक भी कुछ खास नहीं लगेगा।
ये खूबसूरत हाफ स्लीव का ब्लाउज रोज़ाना पहने जाने वाली साड़ियों के लिए तैयार किया गया हैं। इसकी आस्तीन में कटवर्क किया गया है जिसमें साड़ी से मिलता जुलता फैब्रिक लगाया गया है। इस तरह का ब्लाउज एंबेलिश्ड बॉर्डर वाली साड़ियों के साथ काफी शानदार लगता है।
किसी खास अवसर के लिए ब्लाउज बनवाना चाह रहीं हैं? तो क्यों न इस डिज़ाइन को बनवाएं। ये खास ब्लाउज शादी, संगीत और पार्टी जैसे खास अवसरों के लिए तैयार किया गया है। इस ब्लाउज में आपको लेस वर्क, कढ़ाई और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। ब्लाउज में चौकस नेकलाइन बनाई गई है जिसमें लेस लगाए गए हैं। वहीं इसकी आस्तीनों में खूबसूरत कटवर्क किया गया है।
इस तरह के फ्रिल वर्क वाले ब्लाउज महिलाओं द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। आप अपनी रोज़ाना की साड़ियों मेँ इस तरह का फ्रिल वर्क वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप चाहे तो अपनी साड़ी से मिलते-जुलते किसी किसी भी फैब्रिक को इसकी आस्तीनों में जोड़कर थोड़ा हटके लुक पा सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…