बहुत-सी महिलाओं को स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद नहीं होता और गर्मियों के मौसम में पूरी आस्तीन के ब्लाउज पहने नहीं जाते। ऐसे में महिलाएं हाफ स्लीव्स के ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं।
इस तरह के ब्लाउज जहां गर्मियों से राहत देते हैं, वही दिखने में भी काफी क्लासी लगते हैं। ऐसे में आज के इस कलेक्शन में हम आपके लिए हाफ स्लीव ब्लाउज के कई अलग-अलग तरह के डिजाइन लेकर आए हैं। आप इनमें से अपनी मनपसंद डिजाइन का चुनाव कर अपने लिए ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
1. Blue Blouse Design
नीले रंग का यह ब्लाउज बोट नेक लाइन के साथ आता है, जिसकी आस्तीन में फ्रिल डिजाइन बनाए गए हैं। इस ब्लाउज में अलग से एक गोल्डन फैब्रिक ही जोड़ा गया है, जिससे यह काफी यूनिक लग रहा है। साथ में ब्लाउज की नेकलाइन और आस्तीनों में खूबसूरत कारीगरी की गई है। आप इस तरह का ब्लाउज डिजाइन किसी भी फैब्रिक और किसी भी रंग के कपड़े में बनवा सकती हैं।
2. Double Bell Sleeves Blouse
आजकल बेल स्लीव के ब्लाउज काफी ट्रेंड में है। ऐसे में क्यों न आप भी अपने लिए इस तरह का एक ब्लाउज बनवाएं। हमारे इस डिज़ाइन में डबल बेल स्लीव्स बनाए गए हैं। वहीं आस्तीन के किनारों में गोल्डन पट्टियां दी गई हैं। आप चाहें तो इस ब्लाउज को अपनी साड़ियों या फिर अपने लहंगों के साथ पहन सकती हैं।
3. Pink Brocade Blouse
सिंपल साड़ियों के लिए इस तरह का ब्रोकेड ब्लाउज बनवाएं। ये ब्लाउज दिखने में काफी फॉर्मल लुक देते हैं। ऐसे में अगर आप ऑफिस जाती हैं तो इस ब्लाउज डिज़ाइन को अपना सकती हैं। ये ब्लाउज न सिर्फ आपकी सूती साड़ियों बल्कि आपकी सिल्क साड़ियों पर भी काफी खूबसूरत लगने वाला है।
4. Green Blouse Design
हरे रंग का ये ब्लाउज आपकी पार्टी वियर साड़ियों के लिए खासकर डिज़ाइन किया गया हैं। इस ब्लाउज की आस्तीन में खूबसूरत कढ़ाई की गई है। इस ब्लाउज में गोल नेकलाइन बनाई गई हैं। आप चाहे तो अपनी सिंपल साड़ियों के साथ इस ब्लाउज को पहनकर पार्टी वियर लुक तैयार कर सकती हैं। इस ब्लाउज की खासियत है कि इसे किसी भी उम्र की महिलाएं बनवा सकती हैं।
5. Boat Neck Half Sleeves Blouse
बोट नेकलाइन ब्लाउज की बात ही कुछ और होती है। ये ब्लाउज पहनने के बाद लुक काफी एलिगेंट लगते हैं। इस गोल्डन रंग के ब्लाउज को आप किसी भी खास अवसर के दौरान पहन सकती हैं। इस ब्लाउज की नेकलाइन में बटन के ज़रिए काफी स्टाइलिश डिज़ाइन बनाया गया है।
6. Teal Blue Blouse Design
ये ब्लाउज डिज़ाइन पिछले एक दशक से चला आ रहा है और यह आज भी खूब पसंद किया जाता है। अधिकतर महिलाएं इस डिज़ाइन को अपनी सूती साड़ियों के साथ पहनती हैं। आप इस तरह का ब्लाउज अपनी सूती, जॉर्जट और शिफॉन की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
7. Black Blouse
काले रंग के ब्लाउज को हर रंग की साड़ियों के साथ पहना जा सकता है। ऐसे में क्यों न सिंपल डिज़ाइन बनाने के बजाय आप डिज़ाइन में थोड़ा ट्विस्ट देकर इसे अपनी पार्टी वियर साड़ियों के साथ पेयर करें। इस ब्लाउज की आस्तीन में काफी एलिगेंट कटवर्क किया गया है। आप भी अपनी साड़ियों के ब्लाउज के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
8. Red Blouse Design
इस तरह के ब्लाउज वेस्टर्न से लेकर सिंपल साड़ियों में पहने जा सकते हैं। इस ब्लाउज में साड़ी के बॉर्डर से मिलता-जुलता आस्तीन बनाया गया है। ये ब्लाउज दिखने में बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है।
9. Green Blouse Design
ये एक ऑफ शोल्डर ब्लाउज है जिसे पहनकर आप स्टनिंग वेडिंग गेस्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं। आप इस ब्लाउज को किसी फंक्शन या कॉकटेल पार्टी में भी पहन सकती हैं। अगर आप कॉलेज या स्कूल जाती हैं तो आप इसे अपनी फेयरवेल या फ्रेशर पार्टी के दौरान भी पहन सकती हैं।
10. Orange Blouse Design
आप अपनी पारम्परिक सिल्क साड़ियों में इस तरह का पफ स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये ब्लाउज शादी, संगीत, फंक्शन और पूजा जैसे मौकों पर पहनने के लिए उपयुक्त है। इस ब्लाउज में गोल नेकलाइन रखी गई है और इसकी नेकलाइन में खूबसूरत लेस वर्क किया गया है। ये लेसवर्क आपको नेकलाइन के साथ-साथ ब्लाउज की आस्तीन में भी नज़र आएगा।
11. Handwork Green Blouse
अगर आप किसी अवसर पर लहंगा पहनना चाहती हैं, तो इस डिज़ाइन के ज़रिए आप अपने लुक को काफी खास बना सकती हैं। इस ब्लाउज में हर तरफ कारीगरी की गई है। इसकी आस्तीन पर बने फूल और पक्षियों के डिजाइन भी इसे काफी खास बना रहें है। आप लुक को कम्प्लीट करने के लिए इसके साथ कुंदन ज्वेलरी पहन सकती हैं।
12. Yellow Blouse Design
ये पीले रंग का पफ स्लीव ब्लाउज पहनने में तो काफी अच्छा लगता है। लेकिन इसे बनवाते समय खास सावधानी रखें। ध्यान रहे कि आप ज्यादा पफ स्लीव न बनाएं क्योंकि ऐसा करने से ब्लाउज का डिजाइन तो खराब होगा ही साथ ही आपका लुक भी कुछ खास नहीं लगेगा।
13. Black Half Sleeves Blouse
ये खूबसूरत हाफ स्लीव का ब्लाउज रोज़ाना पहने जाने वाली साड़ियों के लिए तैयार किया गया हैं। इसकी आस्तीन में कटवर्क किया गया है जिसमें साड़ी से मिलता जुलता फैब्रिक लगाया गया है। इस तरह का ब्लाउज एंबेलिश्ड बॉर्डर वाली साड़ियों के साथ काफी शानदार लगता है।
14. Sky Blue Embroidered Half Sleeves Blouse
किसी खास अवसर के लिए ब्लाउज बनवाना चाह रहीं हैं? तो क्यों न इस डिज़ाइन को बनवाएं। ये खास ब्लाउज शादी, संगीत और पार्टी जैसे खास अवसरों के लिए तैयार किया गया है। इस ब्लाउज में आपको लेस वर्क, कढ़ाई और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। ब्लाउज में चौकस नेकलाइन बनाई गई है जिसमें लेस लगाए गए हैं। वहीं इसकी आस्तीनों में खूबसूरत कटवर्क किया गया है।
15. Light Green Blouse
इस तरह के फ्रिल वर्क वाले ब्लाउज महिलाओं द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। आप अपनी रोज़ाना की साड़ियों मेँ इस तरह का फ्रिल वर्क वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप चाहे तो अपनी साड़ी से मिलते-जुलते किसी किसी भी फैब्रिक को इसकी आस्तीनों में जोड़कर थोड़ा हटके लुक पा सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे