त्यौहार या शादी-ब्याह के मौके पर सिम्पल साड़ियों से अधिक हाफ साड़ी का प्रयोग होता है। इसकी मुख्य वजह यह है कि इस एक साड़ी में आपको दो सुंदर रंग देखने को मिलते हैं। इस साड़ी को आप लहंगा साड़ी के रूप में भी आराम से पहन सकती हैं। वही फ्रंट पल्लू स्टाइल में ड्रेप करने के बाद इस साड़ी का रूप और भी निखर कर सामने आता है।
तो चलिए फिर आज आपको हम दिखाएंगे हाफ साड़ी के नए और खूबसूरत डिज़ाइन। अपने लूक में परिवर्तन लाना चाहती हैं तो एक हाफ साड़ी आप भी पहन कर देखिए।
इस हाफ साड़ी के आधे हिस्से को नेट फ़ैब्रिक से और आधे हिस्से को जोर्जेट फ़ैब्रिक से बनाया गया है। साड़ी से अधिक खूबसूरत इसका ब्लाउज़ दिखाई दे रहा है। इसके ब्लाउज़ को कॉलर नेक को सुंदर मोतियों से सजाया गया है, जिससे आपको गले में नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं होगी।
अगर आप एक ऐसी हाफ साड़ी पहनना चाहती हैं जिसे पहनने के बाद सब आपकी तरफ मूड-मूड कर देखें तो आपको इस डिज़ाइन को गौर से देखना चाहिए। क्योंकि इसमें लगे हुए स्टोन से आपको साड़ी में अलग ही चमक दिखाई देगी। डिज़ाइनर ब्लाउज़ इस साड़ी की खूबसूरती को अधिक बढ़ा रहा है।
पीले और गुलाबी रंग का संगम आँखों को सुकून देता है। इस साड़ी को फ़ेस्टिव वियर में पहनने के लिए ही बनाया गया है। आप इसे अपने खास मौकों को और भी खास बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। गले में एक चोकर नेकलेस पहन लेने से आपका ट्रेडीशनल लूक कंप्लीट हो जाएगा।
बंधेज शैली में प्रस्तुत है यह खूबसूरत लाल रंग की हाफ साड़ी। शादी हो पुजा हो या फिर कोई स्पेशल पार्टी ये साड़ी आपको हर जगह काम आएगी। हरे और लाल रंग की ऐसी एक साड़ी हर महिला के पास जरूर होनी चाहिए।
अगर आपको एक ही रंग के दो सुंदर और विभिन्न शेड देखने हो तो आप इस साड़ी को ट्राय कीजिए। इसमें आपको लाइट और ब्राइट दोनों तरह के रंग देखने को मिलेंगे। साड़ी के संग दिया हुआ सुनहरा ब्लाउज़ इस साड़ी के अलावा दूसरी साड़ियों के संग भी पहना जा सकता है।
ओर्गेंजा फ़ैब्रिक में बनी हुई यह साड़ी इतनी चिड़िया के पंख से भी कम वजन की है। साड़ी पर लगी हुई सिल्वर बॉर्डर साड़ी को डिज़ाइनर रूप दे रही है। इस साड़ी के रंग संयोजन से लेकर तो डिज़ाइनर ब्लाउज़ तक सबकुछ बेहद खास है।
गहरे पीच रंग के संग पीले रंग को ऐसा मिलाया गया है मानों ये दो रंग एक दूसरे के लिए ही बने हुए हो। इस साड़ी पर की हुई कारीगरी बेहद ही सुंदर है। हल्के वजन में अगर आप एक पार्टी वियर साड़ी की तलाश में हैं तो इस विकल्प पर जरूर ध्यान दीजिएगा।
हेवी कारीगरी वाली साड़ी पहनने का शौक रखने वाली महिलाओं को हमारा यह अगला डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। इसमें दो ऐसे रंगों को आपस में जोड़ा गया है जिसे साथ में देखने की आदत आपको शायद नहीं होगी। यही कारण है कि ये साड़ी आपको फ्रेश लूक देगी।
गुलाबी और नीले रंग का संगम हमेशा ही प्यारा दिखाई देता है। और जब इस रंग संयोजन में खूबसूरत बॉर्डर को भी जोड़ दिया जाए तो आपको मिलती है ऐसी एक खूबसूरत साड़ी। शादी-ब्याह के विभिन्न फंक्शन में पहनने के लिए ये साड़ी एक पर्फेक्ट विकल्प है।
नारंगी रंग में प्रस्तुत है यह शानदार हाफ साड़ी। इस साड़ी से अधिक सुंदर आपको इसका ब्लाउज़ डिज़ाइन दिखाई देगा। साड़ी के पल्लू पर खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट बनाई गई है जो इस साड़ी के लूक में चार चाँद लगा रही है।
दो गहरे रंग का ऐसा संगम आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा। साड़ी के पल्लू पर साड़ी के दूसरे रंग से मेल करती हुई बॉर्डर इसकी शान को दुगना कर रही है। होली-दिवाली जैसे त्यौहारों पर इस तरह की साड़ियाँ खूब जँचती हैं।
वेल्वेट फ़ैब्रिक में बनी हुई साड़ियाँ आपको रॉयल लूक देती हैं। और जब दो बेहद ही खूबसूरत रंग के संगम की हाफ साड़ी वेल्वेट फ़ैब्रिक में मिले तो आप इसे किसी भी अवसर पर पहन कर आराम से जा सकती हैं। साड़ी के संग दिया हुआ ब्लाउज़ भी बेहद ही स्पेशल है।
इस सुंदर सी हाफ साड़ी में पल्लू पर आपको बेहद ही खास कारीगरी देखने को मिलेगी। इस साड़ी में पल्लू पर बॉर्डर दो तरह की बॉर्डर का इस्तेमाल किया गया है। साड़ी के दूसरे रंग से मेल करते हुए इसके डिज़ाइनर ब्लाउज़ की चमक सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती है।
लाल और पीले रंग का संगम तो वैसे भी बेहद खूबसूरत दिखाई देता है लेकिन जब फ्लोरल प्रिंट में यह संगम मिल रहा हो तो आपको ऐसी साड़ी को न बिलकुल नहीं करनी चाहिए। साड़ी के पल्लू को पीले रंग में बनाया गया है और ब्लाउज़ को लाल रंग में, जिससे साड़ी का गेटअप और अधिक शानदार दिखाई देगा।
इस हाफ साड़ी को डिज़ाइनर रूप देने के लिए साड़ी पर आपको किसी भी प्रकार की कारीगरी नहीं दिखाई देगी। साड़ी के दोनों और सुनहरी लेस लगाई हुई है। लेकिन इसके संग मिलने वाले ब्लाउज़ को बेहद ही सुंदरता से डिज़ाइन किया गया है। पोंचो स्टाइल ब्लाउज़ आपको स्टाइलिश लूक देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…