जिस तरह साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज, मैचिंग ज्वेलरी, मैचिंग हील्स इत्यादि आपके लुक को कंप्लीट करने काम करते हैं, ठीक उसी प्रकार किसी भी ड्रेस के साथ आपका हेयरस्टाइल भी आपके लिए काफी ज्यादा मायने रखता है। इसलिए आज हम आपके लिए 15 ऐसे हेयरस्टाइल लेकर आए हैं, जिसे आप साड़ी के साथ अपना कर खुद को सबकी नजरों में खास बना सकती हैं।
आपको खुले बाल रखना हो या बाल बांधने हो ये हेयर स्टाइल हर जरूरत के अनुसार अपनाएं जा सकते हैं।
किसी भी साड़ी के साथ फ्रंट ट्विस्टेड हेयर स्टाइल काफी परफेक्ट लगता है। इसके लिए कोई जरूरी नहीं कि आपके बाल बहुत लंबे हो। मीडियम साइज के बाल में भी आप ये स्टाइल कर सकती हैं। सबसे मजे की बात तो ये है कि इसे बनाना काफी आसान है। बिनी किसी की मदद के भी आप खुद से ये हेयरस्टाइल कर सकती हैं। ये स्टाइल हर तरह के चेहरे पर खूबसूरत दिखता है।
अधिकतर हेयर स्टाइल में पोनीटेल सबसे ज्यादा कॉमन होता है। एक तो इसे आप आसानी से और जल्दी बना सकती हैं और दूसरी खासियत इसकी ये होती है कि कोई भी पोनीटेल हमारे चेहरे के फीचर्स को हाइलाइट करने का काम करते हैं। खासकर अगर आप साड़ी के साथ पोनीटेल बनाने का मन बना रही हैं, तो मीडियम हाई पोनी टेल आपके साड़ी लुक को परफेक्ट बनाने का काम करेगी।
अगर आप रेशम जैसे सिल्की बालों की मालकिन हैं, तो ये हेयरस्टाइल आपकी साड़ी वाले लुक पर खूब जंचेगा। आगे से बाएं साइड में मांग करें। इसके बाद दाहिने साइड के बाल को तस्वीर के अनुसार कुछ बाल छोड़कर सभी को साइड की तरफ पिन लगा कर फिक्स करें। अब कान के पास वाले बाल को ऊपर से कवर करते हुए पिन लगाएं। तो वहीं बाएं साइड के बालों को भी हल्का पफ का डिजाइन देते हुए पीछे में पिन लगाएं। अब पीछे पूरे बाल को खुला छोड़ दें। ये हेयरस्टाइल भी हर तरह के चेहरे पर खूबसूरत दिखता है।
अब जो हेयर स्टाइल आप देख रहे हैं, उसे हाई ब्रेडेड पोनीटेल के नाम से जाना जाता है। वैसे तो ये हेयरस्टाइल हर तरह के ड्रेस के साथ आपको स्मार्ट लुक ही देगा। लेकिन अगर इस हेयरस्टाइल को आप साड़ी के साथ करती हैं, तो यकीन मानिए हर किसी की निगाह आप पर थम जाएंगी। हां लेकिन इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आपको किसी दूसरे की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि इसे खुद से बनाना आसान नहीं।
रेशमी लंबे बालों पर ये साइट ट्विस्टेड हेयरस्टाइल भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। खासकर अगर साड़ी के साथ इसे बनाती हैं तो आपके साड़ी लुक में चार चांद लग जाएंगे। वैसे तो इस हेयरस्टाइल को बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन किसी की हेल्प से अगर बनाते हैं तो थोड़ा आसान हो जाएगा।
साड़ी के साथ ब्रेडेड जुड़ा का हेयर स्टाइल कमाल का लगता है। इसकी खासियत ये है कि ये दिखने में जितना क्लासी लगता है, इसे बनाना उतना ही ज्यादा आसान है। इसे आप खुद से भी स्टाइल कर सकती हैं। ये हेयरस्टाइल हर उम्र की महिलाओं पर खूबसूरत दिखता है।
साड़ी के साथ रश्मिका मंदाना के इस हेयर स्टाइल को अपनाकर आप भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगेंगी। ये हेयरस्टाइल दिखने में काफी सिंपल लेकिन सोबर लगता है। इसमें आपकी खूबसूरती पूरी तरह से निखर कर आएगी। इसे बनाना तो बाएं हाथ का खेल है, लेकिन दिखने में अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ दे।
आपने कई सेलिब्रिटीज को साइड पार्टीशन पोनीटेल में देखा होगा। क्योंकि ये हेयर स्टाइल हर किसी के चेहरे पर निखार लाने का काम करता है। साड़ी के साथ साइड पार्टिशन वाले इस स्टाइल को अपनाकर आप भी सबकी नजरों में स्पेशल फील कर सकती हैं।
बीच में मांग करके दोनों साइड बन के डिजाइन में बना ये हेयरस्टाइल भी काफी खूबसूरत दिखता है। खासकर साड़ी के साथ तो ये हेयरस्टाइल काफी ज्यादा परफेक्ट लगता है। यकीनन इस हेयरस्टाइल को करके आप खुद को आत्म विश्वास से भरी हुए महसूस करेंगी।
आपको अगर अपनी खूबसूरती पर नाज करना हो तो साड़ी के साथ ट्विस्टेड हेयर के साथ लो बन वाले इस हेयरस्टाइल को अपनाएं। बालों को सजाएं और परफेक्ट मेकअप के साथ सबकी नजरों में छा जाएं। ये हेयरस्टाइल भी हर तरह के चेहरे पर खूबसूरत दिखता है।
साड़ी के साथ खुले बालों में बने ये ब्रेडेड डिजाइन काफी खूबसूरत लगते हैं। इस हेयरस्टाइल को खुद से भी बनाया जा सकता है। इसे बनाना काफी आसान है लेकिन दिखने में ये उतना ही ज्यादा मनमोहक लगता है।
अगर आपके बाल लंबे हैं या फिर मीडियम साइज के हैं तो भी ये हेयरस्टाइल आपके ऊपर काफी कूल लगेगा। इस हेयरस्टाइल के साथ आपके चेहरे के सारे फीचर्स खिल उठेंगे। तो अगर आप किसी फंक्शन की शान बनना चाहती हैं, तो साड़ी के साथ इस हेयरस्टाइल को अपनाएं।
बीच में पार्टीशन करके बनाया गया ये ब्रेडेड हेयर स्टाइल काफी स्टाइलिश लगता है। वैसे तो इस हेयरस्टाइल को आप किसी भी ड्रेस के साथ अपना सकती हैं, लेकिन साड़ी के साथ ये आपको काफी स्टाइलिश दिखाएगा। इसके साथ लाइट मेकअप और ज्वेलरी पहनकर आप सबकी नजरों में खास बन जाएंगी।
बीच पार्टीशन वाले इस हेयर स्टाइल में भी सभी महिलाएं बेहद खूबसूरत दिखती हैं। साड़ी के साथ ये हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। इस हेयर स्टाइल की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किसी सजावटी चीज से सजाएं।
ब्रेडेड डिजाइन में बने पफ वाले इस हेयर स्टाइल का कोई जवाब नहीं। ये आपको काफी रॉयल और क्लासी लुक देने का काम करेगा। अगर आप किसी फंक्शन में खुद को सबसे अलग हटके दिखाना चाहती हैं तो साड़ी के साथ इस हेयर स्टाइल को जरूर अपनाएं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…