जिस तरह साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज, मैचिंग ज्वेलरी, मैचिंग हील्स इत्यादि आपके लुक को कंप्लीट करने काम करते हैं, ठीक उसी प्रकार किसी भी ड्रेस के साथ आपका हेयरस्टाइल भी आपके लिए काफी ज्यादा मायने रखता है। इसलिए आज हम आपके लिए 15 ऐसे हेयरस्टाइल लेकर आए हैं, जिसे आप साड़ी के साथ अपना कर खुद को सबकी नजरों में खास बना सकती हैं।
आपको खुले बाल रखना हो या बाल बांधने हो ये हेयर स्टाइल हर जरूरत के अनुसार अपनाएं जा सकते हैं।
1. Front Twisted Hair Style
किसी भी साड़ी के साथ फ्रंट ट्विस्टेड हेयर स्टाइल काफी परफेक्ट लगता है। इसके लिए कोई जरूरी नहीं कि आपके बाल बहुत लंबे हो। मीडियम साइज के बाल में भी आप ये स्टाइल कर सकती हैं। सबसे मजे की बात तो ये है कि इसे बनाना काफी आसान है। बिनी किसी की मदद के भी आप खुद से ये हेयरस्टाइल कर सकती हैं। ये स्टाइल हर तरह के चेहरे पर खूबसूरत दिखता है।
2. Medium High Pony Tail
अधिकतर हेयर स्टाइल में पोनीटेल सबसे ज्यादा कॉमन होता है। एक तो इसे आप आसानी से और जल्दी बना सकती हैं और दूसरी खासियत इसकी ये होती है कि कोई भी पोनीटेल हमारे चेहरे के फीचर्स को हाइलाइट करने का काम करते हैं। खासकर अगर आप साड़ी के साथ पोनीटेल बनाने का मन बना रही हैं, तो मीडियम हाई पोनी टेल आपके साड़ी लुक को परफेक्ट बनाने का काम करेगी।
3. Hairstyle For Straight Hair
अगर आप रेशम जैसे सिल्की बालों की मालकिन हैं, तो ये हेयरस्टाइल आपकी साड़ी वाले लुक पर खूब जंचेगा। आगे से बाएं साइड में मांग करें। इसके बाद दाहिने साइड के बाल को तस्वीर के अनुसार कुछ बाल छोड़कर सभी को साइड की तरफ पिन लगा कर फिक्स करें। अब कान के पास वाले बाल को ऊपर से कवर करते हुए पिन लगाएं। तो वहीं बाएं साइड के बालों को भी हल्का पफ का डिजाइन देते हुए पीछे में पिन लगाएं। अब पीछे पूरे बाल को खुला छोड़ दें। ये हेयरस्टाइल भी हर तरह के चेहरे पर खूबसूरत दिखता है।
4. High Braided Pony Tail
अब जो हेयर स्टाइल आप देख रहे हैं, उसे हाई ब्रेडेड पोनीटेल के नाम से जाना जाता है। वैसे तो ये हेयरस्टाइल हर तरह के ड्रेस के साथ आपको स्मार्ट लुक ही देगा। लेकिन अगर इस हेयरस्टाइल को आप साड़ी के साथ करती हैं, तो यकीन मानिए हर किसी की निगाह आप पर थम जाएंगी। हां लेकिन इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आपको किसी दूसरे की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि इसे खुद से बनाना आसान नहीं।
5. Side Twisted Open Hair
रेशमी लंबे बालों पर ये साइट ट्विस्टेड हेयरस्टाइल भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। खासकर अगर साड़ी के साथ इसे बनाती हैं तो आपके साड़ी लुक में चार चांद लग जाएंगे। वैसे तो इस हेयरस्टाइल को बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन किसी की हेल्प से अगर बनाते हैं तो थोड़ा आसान हो जाएगा।
6. Braided Juda
साड़ी के साथ ब्रेडेड जुड़ा का हेयर स्टाइल कमाल का लगता है। इसकी खासियत ये है कि ये दिखने में जितना क्लासी लगता है, इसे बनाना उतना ही ज्यादा आसान है। इसे आप खुद से भी स्टाइल कर सकती हैं। ये हेयरस्टाइल हर उम्र की महिलाओं पर खूबसूरत दिखता है।
7. Rashmika Mandanna
साड़ी के साथ रश्मिका मंदाना के इस हेयर स्टाइल को अपनाकर आप भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगेंगी। ये हेयरस्टाइल दिखने में काफी सिंपल लेकिन सोबर लगता है। इसमें आपकी खूबसूरती पूरी तरह से निखर कर आएगी। इसे बनाना तो बाएं हाथ का खेल है, लेकिन दिखने में अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ दे।
8. Side Partition Pony Tails
आपने कई सेलिब्रिटीज को साइड पार्टीशन पोनीटेल में देखा होगा। क्योंकि ये हेयर स्टाइल हर किसी के चेहरे पर निखार लाने का काम करता है। साड़ी के साथ साइड पार्टिशन वाले इस स्टाइल को अपनाकर आप भी सबकी नजरों में स्पेशल फील कर सकती हैं।
9. Centre Parted Hair And Bun
बीच में मांग करके दोनों साइड बन के डिजाइन में बना ये हेयरस्टाइल भी काफी खूबसूरत दिखता है। खासकर साड़ी के साथ तो ये हेयरस्टाइल काफी ज्यादा परफेक्ट लगता है। यकीनन इस हेयरस्टाइल को करके आप खुद को आत्म विश्वास से भरी हुए महसूस करेंगी।
10. Twisted Hair With Low Bun
आपको अगर अपनी खूबसूरती पर नाज करना हो तो साड़ी के साथ ट्विस्टेड हेयर के साथ लो बन वाले इस हेयरस्टाइल को अपनाएं। बालों को सजाएं और परफेक्ट मेकअप के साथ सबकी नजरों में छा जाएं। ये हेयरस्टाइल भी हर तरह के चेहरे पर खूबसूरत दिखता है।
11. Braided Open Hairs
साड़ी के साथ खुले बालों में बने ये ब्रेडेड डिजाइन काफी खूबसूरत लगते हैं। इस हेयरस्टाइल को खुद से भी बनाया जा सकता है। इसे बनाना काफी आसान है लेकिन दिखने में ये उतना ही ज्यादा मनमोहक लगता है।
12. One Side Braid
अगर आपके बाल लंबे हैं या फिर मीडियम साइज के हैं तो भी ये हेयरस्टाइल आपके ऊपर काफी कूल लगेगा। इस हेयरस्टाइल के साथ आपके चेहरे के सारे फीचर्स खिल उठेंगे। तो अगर आप किसी फंक्शन की शान बनना चाहती हैं, तो साड़ी के साथ इस हेयरस्टाइल को अपनाएं।
13. Centre Parted Braided Hairstyle
बीच में पार्टीशन करके बनाया गया ये ब्रेडेड हेयर स्टाइल काफी स्टाइलिश लगता है। वैसे तो इस हेयरस्टाइल को आप किसी भी ड्रेस के साथ अपना सकती हैं, लेकिन साड़ी के साथ ये आपको काफी स्टाइलिश दिखाएगा। इसके साथ लाइट मेकअप और ज्वेलरी पहनकर आप सबकी नजरों में खास बन जाएंगी।
14. Centre Parted Open Hair Hairstyle
बीच पार्टीशन वाले इस हेयर स्टाइल में भी सभी महिलाएं बेहद खूबसूरत दिखती हैं। साड़ी के साथ ये हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। इस हेयर स्टाइल की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किसी सजावटी चीज से सजाएं।
15. Braided Puff
ब्रेडेड डिजाइन में बने पफ वाले इस हेयर स्टाइल का कोई जवाब नहीं। ये आपको काफी रॉयल और क्लासी लुक देने का काम करेगा। अगर आप किसी फंक्शन में खुद को सबसे अलग हटके दिखाना चाहती हैं तो साड़ी के साथ इस हेयर स्टाइल को जरूर अपनाएं।
प्रातिक्रिया दे