भारत में महिलाएं काफी समय से साड़ी पहनती आ रही हैं। साड़ियों में विभिन्न फ़ैब्रिक की साड़ी आती है – जैसे कॉटन, सिल्क,नेट, जॉर्जेट और आदि। साड़ियों में जॉर्जेट की साड़ी भी काफी अच्छी होती है। जॉर्जेट की साड़ी को आप आसानी से पहन सकते है व कैरी कर सकते हैं। आप यदि विशेष प्रकार की जॉर्जट की साड़ी लेना चाहते हैं तो देखिए लेटेस्ट डिजाइन की 15 आकर्षक साड़ी डिजाइन।
येलो कलर की यह साड़ी डिज़ाइनर है। इस येलो कलर की साड़ी को लहंगे पैटर्न में बनाया गया है। साड़ी में फ्रिल बनाई गई है। साड़ी में पिंक कलर के फ्लावर वाली डिजाइन है। साड़ी का फैब्रिक शिफॉन-जार्जेट है जो काफी आरामदायक है। साड़ी प्री ड्रेप है, जिसे केवल बांधना है। जिन्हें साड़ी पहनना नहीं आता उनके लिए यह साड़ी काफी बढ़िया विकल्प है।
ब्लू कलर की यह सीक्वेंस जॉर्जेट साड़ी काफी शानदार है। साड़ी को काफी सुंदर तरीके से डिजाइन किया गया है। साड़ी के निचले हिस्से में गोल्डन कलर की सिक्वीन एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो बेहद खूबसूरत है। यह साड़ी आप दिन के प्रोग्राम के साथ-साथ नाइट के पार्टी में भी पहन सकते हैं।
यह हाफ जॉर्जेट सिल्क साड़ी दो बेहतरीन कलर में बनाई गई है। साड़ी का पल्लू प्लेन है जिसमें लेस लगाई गई है जिसे वह काफी सुंदर लग रहा है। साड़ियों की प्लीट्स में नीचे की साइड से एंब्रॉयडरी वर्क काफी सुंदर ढंग से किया गया है। आप इस साड़ी को छोटे-मोटे कार्यक्रम के साथ ही शादी ब्याह में भी पहन सकते हैं।
मल्टी कलर की यह साड़ी बहुत खूबसूरत है। साड़ी में धारीदार डिजाइन काफी सुंदर बनाई गई है। साड़ी में मोटी पट्टी के लेस बहुत आकर्षक तरीके से लगाई गई है। साड़ी का ब्लाउज सिल्क फ़ैब्रिक से बना हुआ है। आप इस साड़ी को किसी भी छोटे-मोटे फंक्शन या पार्टी में भी पहन सकते हैं।
डार्क ग्रीन कलर साड़ी काफी शानदार ढंग से डिजाइन की गई है। साड़ी के निचले हिस्से में सिक्वीन का लिईनिग का वर्क किया गया है जिससे साड़ी काफी खूबसरत लग रही है। साड़ी की बॉर्डर पर गजरिया कलर के फूलो की शानदार डिजाइन है। इस साड़ी को आप किसी भी दिन फंक्शन के साथ ही नाइट के पार्टी में भी पहन सकते है।
ग्रे कलर की साड़ी यह काफी सुंदर है। ग्रे कलर से आपके पहनावे में चार चांद लग जाते हैं। यह ग्रे कलर की साड़ी में गोटा पट्टी वर्क की शानदार करागरी की गई है। यह साड़ी काफी शानदार ढंग से डिजाइन की गई है। इस जोर्जेट की साड़ी को आप आसानी से किसी भी स्टाइल में पहन सकते हैं।
जोर्जेट फ़ैब्रिक की यह साड़ी काफी हल्की-फुल्की और फेंसी लूक वाली है जिससे आप इसे आसानी से पहन सकते हैं। अधिकतर देखने में आता है कि आप महंगी साड़ी लेते हैं और जिसे आपको घर में धोने में दिक्कत होती है लेकिन यह जॉर्जेट साड़ी को आप घर पर आसानी से वश कर सकते हैं। साड़ी में पिंक, योलो व ऑरेंज रंग की लाइनिंग की डिजाइन बनाई गई हैं जो काफी आकर्षित है।
यह साड़ी बहुत ही फैंसी और खूबसूरत है। इस साड़ी की बॉर्डर में रेशमी और ज़री वर्क किया गया है जो बहुत ही प्यारा है। यह साड़ी को आप शादी ब्याह में पहन सकते है। साड़ी का ब्लाउज सिल्क और नेट के फ़ैब्रिक से निर्मित है जो इसे डिज़ाइनर लूक दे रहा है। यह साड़ी आपकी पर्सनेलिटी में चार चांद लगाएगी।
पर्पल कलर की इस साड़ी का प्रिंट भी शानदार है। साड़ी की बॉर्डर में मेरे मिरर वर्क किया गया है। साड़ी का ब्लाउज डार्क पर्पल कलर का है जिसकी बॉर्डर पर भी मिरर वर्क है जो ब्लाउज को काफी शानदार बना रहा है। यह साड़ी काफी क्लासी लगती है।
टील ब्लू कलर की ये काफी रिच लूक देती है। साड़ी की बॉर्डर में गोल्डन कलर का वर्क किया गया है। साड़ी के ब्लाउज का ब्लाउज का डिजाइन भी काफी मनमोहक है। यदि आप किसी फंक्शन में सिंपल लूक वाली फैंसी साड़ी पहनना चाहते हैं तो आप इसे पहन सकते हैं।
लाइट पिंक कलर की इस जॉर्जेट की साड़ी को काफी सुंदर तरीके से बनाया गया है। साड़ियों में बहुत सुंदर सिक्वीन का वर्क किया गया है जिससे साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है ।साड़ी में लेस लगाई गई है जो साड़ी को काफी उठावदर बना रही है। हल्के रंग पसंद करने वाली महिलाओं को ये साड़ी जरूर पसंद आएगी।
जॉर्जेट साड़ी में लाइट ब्लू कलर भी काफी सुंदर लगता है। यह साड़ी की बॉर्डर में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो बहुत शानदार है। साड़ी का ब्लाउज सिल्क का है। यह साड़ी दिखने में सुंदर और काफी हल्की-फुल्की है। इसे आप किसी फंक्शन के साथ ही डेली यूज़ में भी पहन सकते हैं।
यह पर्पल कलर की डिजाइनर पार्टी वियर साड़ी काफी सुंदर है। इस साड़ी की बॉर्डर पर गोल्डन कलर की बहुत ही सुंदर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो काफी शानदार है। साड़ी के ब्लाउज में भी काफी सुंदर ढंग से गोल्डन रंग का वर्क किया है जो काफी मनमोहक है। साड़ी का पल्लू भी काफी सुंदर बनाया गया है। आप इस साड़ी को दिन के कार्यक्रम के साथ ही रात के कार्यक्रम में भी पहन सकते हैं।
यह ग्रीन कलर की साड़ी फैंसी लूक वाली है। काफी महिलाओं को साड़ी पहनने में टाइम लगता है तो वह महिलाएं रेडीमेड साड़ी पहनना पसंद करते हैं जिसमें उन्हें बहुत कम समय लगता है। यह ग्रीन कलर की साड़ी बनी बनाई आती है जिसे आप इसे आसानी से 2 मिनट में पहन सकती हैं।
लाइट ग्रीन कलर की इस जॉर्जेट की साड़ी का डिज़ाइन एकदम अनोखा है। साड़ी के बेस में हैवी वर्क किया गया है जो काफी शानदार है। साड़ी में लेस भी लगाई गई है जो साड़ी को ओर भी अधिक आकर्षित बना रही है। यह साड़ी काफी लाजवाब है और आरामदायक भी जिससे आप इसे लंबे समय के प्रोग्राम में भी पहन सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…