सर्दी में शादियाँ और पार्टियां अधिक होती है। और इन शादियों और पार्टियों में फैंसी साडी पहनने का मौका भी हर महिला के पास होता है। ऐसे में अपनी साडी को स्वेटर या शॉल से ढँककर कोई भी महिला अपने लुक को ख़राब करना बिलकुल भी पसंद नहीं करती है। इसलिए कई महिलाएं अपने लिए एक फूल स्लीव ब्लाउज बनवाती हैं। जिससे वह सर्दी से भी बची रहें और उनके शानदार लुक में भी कोई खराबी न दिखाई दें।
अगर आप भी एक स्टाइलिश और नवीन डिज़ाइन के फूल स्लीव ब्लाउज की तलाश में हैं तो यह ब्लाउज कलेक्शन ख़ास आपके लिए ही है।
मोती और हस्तकारिगरी द्वारा निर्मित इस ब्लाउज की चमक से अपने आप को इसे पहनने से रोक पाना काफी मुश्किल है। आपकी स्पेशल सिल्क साडी की शोभा को बढ़ाने के लिए आपको इससे बेहतर फूल स्लीव ब्लाउज डिज़ाइन शायद ही देखने को मिलें।
लाल रंग के इस फूल स्लीव ब्लाउज को आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक के लिए लिए पहन सकती हैं। स्कर्ट के संग यह इंडोवेस्टर्न और साडी के संग यह आपको ट्रेडिशनल लुक देगा। सिल्क की साड़ियों के संग आपको यह ब्लाउज एक बार अवशय ही आजमाना चाहिए।
काले रंग के ब्लाउज की वैसे तो हर एक डिज़ाइन सुन्दर होती है लेकिन इस ब्लैक ब्लाउज की बात ही कुछ और है। इसके शोल्डर पर बना हुआ डिज़ाइन आपकी सिंपल से सिंपल साडी को भी डिज़ाइनर लुक देने की क्षमता रखता है।
वेलवेट फैब्रिक से बने हुए इस ब्लाउज का गला ब्रॉड रखा गया है और इसकी आस्तीन पर शानदार हैंडवर्क किया हुआ है। अगर आप अपने साडी लुक में एक्स्ट्रा तड़का लगाना चाहती हैं तो सिल्क साडी के संग ये वेलवेट ब्लाउज अवश्य ही ट्राय करें।
वी नेकलाइन में प्रस्तुत है यह बेहद ही सुन्दर और ज्वेल नेकलाइन वाला शानदार ब्लाउज। इस डार्क रंग के ब्लाउज को आप हल्के रंग की साड़ियों के संग भी बेहद ही आसानी से पहन सकती हैं। अगर आप इसे अपने रेड साडी के संग पहनें तो यह और भी शानदार लुक देगा।
बेल पैटर्न में बने हुए इस फूल स्लीव ब्लाउज के मुख्य आकर्षण का केंद्र इसकी फ्रील वाली नेकलाइन है। पीटर पैन नेक के संग अगर आपको डबल फ्रील भी मिलें तो ब्लाउज का गेटउप जबरदस्त हो जाता है। नेट और ऑर्गेंजा साडी के संग ऐसे ब्लाउज अधिक सुन्दर दिखाई देते हैं।
प्रिंटेड साडी के संग अगर आप फूल स्लीव ब्लाउज बनवाने की सोच रही हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। इसमें आस्तीन को ऊपर की तरफ से प्लीट देकर फुला हुआ बनाया गया है। निचे की तरफ अधिक टाइट होने से इसका लुक और भी सुन्दर हो गया है।
सिंपल फैब्रिक से फूल स्लीव ब्लाउज बनवा कर उस पर कारीगरी की जाए तो कुछ ऐसा ही कमाल देखने को मिलता है। इस तरह के ब्लाउज आप अपनी फैंसी और सिंपल दोनों तरह की साड़ियों के संग पहन सकती हैं।
मिंट ग्रीन रंग उन महिलाओं को बेहद पसंद होता है जो हल्के रंग पहनने में ज्यादा विश्वास रखती हैं। कारीगरी का कमाल और रंग का परफेक्ट होना किसी भी ब्लाउज के अच्छे होने की दो सबसे बड़ी खासियत होती है। और इस ब्लाउज में आपको यह दोनों चीजें दिखाई देंगी।
रॉयल ब्लू कलर में रॉयल कारीगरी के संग बनाया गया यह ब्लाउज आपको रॉयल लुक प्रदान करेगा। अगर आपके घर में या आपके किसी करीब रिश्तेदार की शादी में पहनने के लिए साडी के संग आप एक ख़ास ब्लाउज खोज रहीं हैं तो आपकी यह खोज इस ब्लाउज को देखने के बाद खत्म हो जाएगी।
जैकेट स्टाइल में बना हुआ यह रेशमी कारीगरी वाला ब्लाउज आपके साडी लुक को दुगनी चमक देगा। इस ब्लाउज में गले को आगे की तरफ से पत्ती आकर का बनाया गया है। गुलाबी और पीच रंग का यह संगम मनमोहक है।
लाल रंग के इस फूल स्लीव ब्लाउज को आप अपने ख़ास अवसर के लिए सहेज कर रख सकती हैं। इस ब्लाउज की नेकलाइन पर सुन्दर कारीगरी की हुई है जिससे इसके संग आपको जूलरी पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी। अगर फिर भी आपका मन गहने पहनने का हो तो आप एक सिंपल चोकर नेकलेस पहन सकती हैं।
बांधनी साडी की तरह ही यह बांधनी ब्लाउज भी आपकी शान में चार चाँद लगा सकता है। वी नेकलाइन होने के कारण ये ब्लाउज जूलरी पहनने के लिए आपको पर्याप्त जगह देता है। ब्लाउज की नेकलाइन और निचे की ओर लगी हुई सिल्वर लेस इसे फैंसी टच दे रही है।
स्वीटहार्ट नेक में बने हुए इस गुलाबी ब्लाउज का आकर्षण ही कुछ ऐसा है कि जो भी इसे एक बार देखेगा इससे अपनी नजर ही नहीं हटा पाएगा। ब्लाउज के मुख्य हिस्से को प्लेन फैब्रिक और आस्तीन को कारीगरी वाले फैब्रिक से बनाया गया है। आप चाहें तो इस ब्लाउज को लहंगे के संग भी पहन सकती हैं।
इस सुन्दर और नवीन स्टाइल के ब्लाउज डिज़ाइन को आप वेलवेट फैब्रिक से भी बनवा सकती हैं और सेटिन फैब्रिक से भी। आस्तीन के अंतिम छोर की डिज़ाइन बनाने के लिए आपको गोल्डन और सिल्वर रंग की बॉर्डर की जरुरत होगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…