Fashion & Lifestyle

फूल आस्तीन वाले ब्लाउज के कुछ अनोखे डिज़ाइन

सर्दी में शादियाँ और पार्टियां अधिक होती है। और इन शादियों और पार्टियों में फैंसी साडी पहनने का मौका भी हर महिला के पास होता है। ऐसे में अपनी साडी को स्वेटर या शॉल से ढँककर कोई भी महिला अपने लुक को ख़राब करना बिलकुल भी पसंद नहीं करती है। इसलिए कई महिलाएं अपने लिए एक फूल स्लीव ब्लाउज बनवाती हैं। जिससे वह सर्दी से भी बची रहें और उनके शानदार लुक में भी कोई खराबी न दिखाई दें।

अगर आप भी एक स्टाइलिश और नवीन डिज़ाइन के फूल स्लीव ब्लाउज की तलाश में हैं तो यह ब्लाउज कलेक्शन ख़ास आपके लिए ही है।

1. Full Sleeves Blouse For Silk Saree

मोती और हस्तकारिगरी द्वारा निर्मित इस ब्लाउज की चमक से अपने आप को इसे पहनने से रोक पाना काफी मुश्किल है। आपकी स्पेशल सिल्क साडी की शोभा को बढ़ाने के लिए आपको इससे बेहतर फूल स्लीव ब्लाउज डिज़ाइन शायद ही देखने को मिलें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Red Full Sleeves Blouse

लाल रंग के इस फूल स्लीव ब्लाउज को आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक के लिए लिए पहन सकती हैं। स्कर्ट के संग यह इंडोवेस्टर्न और साडी के संग यह आपको ट्रेडिशनल लुक देगा। सिल्क की साड़ियों के संग आपको यह ब्लाउज एक बार अवशय ही आजमाना चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Black Full Sleeves Blouse

काले रंग के ब्लाउज की वैसे तो हर एक डिज़ाइन सुन्दर होती है लेकिन इस ब्लैक ब्लाउज की बात ही कुछ और है। इसके शोल्डर पर बना हुआ डिज़ाइन आपकी सिंपल से सिंपल साडी को भी डिज़ाइनर लुक देने की क्षमता रखता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Green Velvet Full Sleeves Blouse

वेलवेट फैब्रिक से बने हुए इस ब्लाउज का गला ब्रॉड रखा गया है और इसकी आस्तीन पर शानदार हैंडवर्क किया हुआ है। अगर आप अपने साडी लुक में एक्स्ट्रा तड़का लगाना चाहती हैं तो सिल्क साडी के संग ये वेलवेट ब्लाउज अवश्य ही ट्राय करें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. V Neck Full Sleeves Blouse

वी नेकलाइन में प्रस्तुत है यह बेहद ही सुन्दर और ज्वेल नेकलाइन वाला शानदार ब्लाउज। इस डार्क रंग के ब्लाउज को आप हल्के रंग की साड़ियों के संग भी बेहद ही आसानी से पहन सकती हैं। अगर आप इसे अपने रेड साडी के संग पहनें तो यह और भी शानदार लुक देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Bell Pattern Full Sleeves Blouse

बेल पैटर्न में बने हुए इस फूल स्लीव ब्लाउज के मुख्य आकर्षण का केंद्र इसकी फ्रील वाली नेकलाइन है। पीटर पैन नेक के संग अगर आपको डबल फ्रील भी मिलें तो ब्लाउज का गेटउप जबरदस्त हो जाता है। नेट और ऑर्गेंजा साडी के संग ऐसे ब्लाउज अधिक सुन्दर दिखाई देते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Puff Style Full Sleeves Blouse

प्रिंटेड साडी के संग अगर आप फूल स्लीव ब्लाउज बनवाने की सोच रही हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। इसमें आस्तीन को ऊपर की तरफ से प्लीट देकर फुला हुआ बनाया गया है। निचे की तरफ अधिक टाइट होने से इसका लुक और भी सुन्दर हो गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Green Full Sleeves Blouse

सिंपल फैब्रिक से फूल स्लीव ब्लाउज बनवा कर उस पर कारीगरी की जाए तो कुछ ऐसा ही कमाल देखने को मिलता है। इस तरह के ब्लाउज आप अपनी फैंसी और सिंपल दोनों तरह की साड़ियों के संग पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Mint Green Full Sleeves Blouse

मिंट ग्रीन रंग उन महिलाओं को बेहद पसंद होता है जो हल्के रंग पहनने में ज्यादा विश्वास रखती हैं। कारीगरी का कमाल और रंग का परफेक्ट होना किसी भी ब्लाउज के अच्छे होने की दो सबसे बड़ी खासियत होती है। और इस ब्लाउज में आपको यह दोनों चीजें दिखाई देंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Royal Blue Full Sleeves Blouse

रॉयल ब्लू कलर में रॉयल कारीगरी के संग बनाया गया यह ब्लाउज आपको रॉयल लुक प्रदान करेगा। अगर आपके घर में या आपके किसी करीब रिश्तेदार की शादी में पहनने के लिए साडी के संग आप एक ख़ास ब्लाउज खोज रहीं हैं तो आपकी यह खोज इस ब्लाउज को देखने के बाद खत्म हो जाएगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Jacket Style Full Sleeves Blouse

जैकेट स्टाइल में बना हुआ यह रेशमी कारीगरी वाला ब्लाउज आपके साडी लुक को दुगनी चमक देगा। इस ब्लाउज में गले को आगे की तरफ से पत्ती आकर का बनाया गया है। गुलाबी और पीच रंग का यह संगम मनमोहक है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Red Full Sleeves Blouse

लाल रंग के इस फूल स्लीव ब्लाउज को आप अपने ख़ास अवसर के लिए सहेज कर रख सकती हैं। इस ब्लाउज की नेकलाइन पर सुन्दर कारीगरी की हुई है जिससे इसके संग आपको जूलरी पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी। अगर फिर भी आपका मन गहने पहनने का हो तो आप एक सिंपल चोकर नेकलेस पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Purple Bandhani Blouse

बांधनी साडी की तरह ही यह बांधनी ब्लाउज भी आपकी शान में चार चाँद लगा सकता है। वी नेकलाइन होने के कारण ये ब्लाउज जूलरी पहनने के लिए आपको पर्याप्त जगह देता है। ब्लाउज की नेकलाइन और निचे की ओर लगी हुई सिल्वर लेस इसे फैंसी टच दे रही है।

available on truebrowns.com

14. Sweetheart Neck Full Sleeves Blouse

स्वीटहार्ट नेक में बने हुए इस गुलाबी ब्लाउज का आकर्षण ही कुछ ऐसा है कि जो भी इसे एक बार देखेगा इससे अपनी नजर ही नहीं हटा पाएगा। ब्लाउज के मुख्य हिस्से को प्लेन फैब्रिक और आस्तीन को कारीगरी वाले फैब्रिक से बनाया गया है। आप चाहें तो इस ब्लाउज को लहंगे के संग भी पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Stylish Blouse Design

इस सुन्दर और नवीन स्टाइल के ब्लाउज डिज़ाइन को आप वेलवेट फैब्रिक से भी बनवा सकती हैं और सेटिन फैब्रिक से भी। आस्तीन के अंतिम छोर की डिज़ाइन बनाने के लिए आपको गोल्डन और सिल्वर रंग की बॉर्डर की जरुरत होगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago