Fashion & Lifestyle

विभिन्न नेकलाइन में देखिये ब्लाउज़ के खूबसूरत डिज़ाइन

साड़ी शानदार हो तो ब्लाउज़ का भी गज़ब का होना जरूरी है। अक्सर हम देखते हैं कि हमारे पास गले की डिज़ाइन बनाने के लिए गोल, चौकोर या वी के अलावा ज्यादा नेकलाइन के विकल्प मौजूद नहीं होते हैं। लेकिन आज का हमारा यह लेख देख लेने के बाद आपको ऐसा बिलकुल भी महसूस नहीं होगा। क्योंकि हमने यहाँ 15 ऐसे सुंदर ब्लाउज़ को संग्रहीत किया है जिसमें आपको विभिन्न प्रकार की नेकलाइन डिज़ाइन देखने को मिल जाएगी। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने अगले ब्लाउज़ के लिए कौनसी नेकलाइन का चुनाव करती हैं।

1. Round + U Neck Blouse

गोल और यू नेकलाइन के सुंदर संगम से इस खूबसूरत नेकलाइन को तैयार किया गया है। यह नेकलाइन उन ब्लाउज़ पर ज्यादा बेहतर लगेगी जिसमें दो रंगों का प्रयोग किया है। जैसे यहाँ सफ़ेद डॉट प्रिंट होने के कारण नेकलाइन की पाइपिंग भी सफ़ेद रंग से की गई है। यह नेक लाइन किसी भी फ़ैब्रिक से तैयार की जा सकती है।

seamstress.co.inपर उपलब्ध

2. Square Neck Blouse

सही और सटीक चौकोर नेकलाइन बनाई जाए तो ब्लाउज़ की सुंदरता अधिक हो जाती है। जैसे यहाँ पर इस प्रिंटेड ब्लाउज़ के संग एकदम पर्फेक्ट चौकोर नेकलाइन बनाई गई है। छोटे प्रिंट्स वाले ब्लाउज़ पर आप इस तरह का डिज़ाइन ट्राय कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Peter Pan Blouse Design

पीटर पैन ब्लाउज़ आपकी सिम्पल साड़ी को भी स्टाइलिश रूप देने का काम करते है। साड़ी के विपरीत रंग को चुनकर एक साधारण ब्लाउज़ बनवा लीजिए और उसके कॉलर डिज़ाइन पर रेशमी कारीगरी से इस तरह फूल बना लीजिए। आपका सुंदर ब्लाउज़ तैयार हो जाएगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Paan Shape Blouse Neckline

पान की तरह दिखाई देने वाले यह ब्लाउज़ का सम्मोहन आपको इसे अपने ओर जरूर खींच लेगा। इसका आकर्षक रंग और सुंदर कारीगरी इस ब्लाउज़ को पर्फेक्ट पार्टी वियर ब्लाउज़ बना रही है। इस तरह की नेकलाइन होने के कारण आपको गले में काफी जगह मिल जाती है जिससे आप आसनी से गहने पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Round Keyhole Neckline

अगर आप एक ऐसा ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवाना चाहती हैं जिसे हर कोई मूड-मुड़कर देखें, तो यह रहा वह ब्लाउज़ डिज़ाइन। इसकी नेकलाइन गोल रखकर बीच में से कट की गई है। कारीगरी वाले और वेल्वेट फ़ैब्रिक के संग इस तरह का ब्लाउज़ बनवाया जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Boat Neckline Blouse

सदबहार बोट नेकलाइन में प्रस्तुत है यह सुंदर सा ब्लाउज़ डिज़ाइन। इस डिज़ाइन में न सिर्फ नेकलाइन के आस-पास बल्कि आस्तीन पर भी सुंदर कारीगरी की गई है। इस ब्लाउज़ को आप न केवल अपनी साड़ी के संग बल्कि अपने लहंगे के संग भी पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Square + V Neck Blouse

अगर आप थोड़ा डीप नेक ब्लाउज़ पहनना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरह की नेकलाइन ट्राय कर सकती हैं। इसमें आपको चौकोर और वी दोनों तरह की सुंदर नेकलाइन देखने को मिल जाएगी। गले की लंबाई को आप अपने अनुसार कम या ज्यादा कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Deep V Neck Blouse

डीप वी नेक आजकर ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन की पहली प्राथमिकता बन गया है। इस तरह के ब्लाउज़ नेकलाइन रेशमी कारीगरी वाले ब्लाउज़ पर ज्यादा बेहतरीन दिखाई देते हैं। आप ब्लाउज़ की नेक की गहराई को कम करने के लिए नेट फ़ैब्रिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Modern Blouse Neckline

इस एक नेकलाइन में आपको विभिन्न आकार दिख जाएँगे। और इस डिज़ाइन की सबसे बेहतरीन बात तो यह है कि इस डिज़ाइन को आप किसी भी फ़ैब्रिक से तैयार कर सकती हैं। नॉर्मल सी साड़ी को भी डिज़ाइनर लूक देने के क्षमता इस ब्लाउज़ डिज़ाइन में है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Sweetheart Neckline Blouse

स्वीटहार्ट नेकलाइन का नाम इसके डिज़ाइन जितना ही प्यारा है। आप अपने प्रिंसेस कट ब्लाउज़ के संग इस तरह की नेकलाइन को बनवा सकती हैं। यह आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लूक देने का काम करेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Chinese Collar Blouse Neckline

फॉर्मल वियर ब्लाउज़ के लिए चाइनीज कॉलर नेकलाइन एक बेहतर विकल्प है। इसमें आपको फॉर्मल लूक भी मिलेगा और आपको स्टाइल से किसी भी प्रकार का सम्झौता नहीं करना पड़ेगा।

houseofblouse.comपर उपलब्ध

12. Halter Neck Blouse

हाल्टर नेक ब्लाउज़ का ऐसा रूप शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। पारंपरिक ब्लाउज़ का यह रूप आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगा। बेहद ही शानदार कढ़ाई वाले फ़ैब्रिक से इस तरह के ब्लाउज़ का निर्माण हो तो यह और भी मनमोहक लगेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Deep U Neck Blouse Design

यू नेक को अगर पाइपिंग के संग बनवाया जाए तो यह अधिक खूबसूरत दिखाई देता है। आम रोजाना पहनने के लिए भी इस नेकलाइन का चुनाव कर सकती हैं। आगे के गले की गहराई आप अपने आराम के अनुसार बनवा लें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Off Shoulder Blouse Design

प्री ड्रेप साड़ी हो या सिक्वीन वर्क, किसी भी साड़ी को मॉडर्न और बोल्ड अवतार देने के लिए यह ब्लाउज़ डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट है। अपनी किसी भी पसंदीदा साड़ी के लिए आप इस तरह का ब्लाउज़ लें सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Net Front Knot Style Blouse

नेट फ़ैब्रिक के ब्लाउज़ में अक्सर आपने अलग-अलग तरह की डीप नेक लाइन देखी होगी, लेकिन इस ब्लाउज़ को हाइ नेक स्टाइल में बनाया गया है। आगे की तरफ नॉट बन जाने के कारण इसका आकर्षण दुगना हो गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago