कुर्तियों में हम महिलाएं सबसे अधिक स्ट्रेट कुर्तियाँ ही पहनती हैं। वजह चाहें इसका स्टाइलिश लूक हो या फिर आराम, लेकिन स्ट्रेट कट कुर्तियाँ आपको आपके डेली वियर से लेकर खास पार्टी वियर कलेक्शन तक मिल जाएंगी। अब जब यह कुर्तियाँ इतनी ज्यादा पहनी जाती हैं तो जाहीर सी बात है इसके संग आप एक अच्छे बॉटम वियर की भी तलाश करेंगी। क्योंकि अगर कुर्ती के संग सलवार उसके बराबर की न हो तो वह आपके लूक को बिगाड़ने का काम कर सकती है।
इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर सलवार के डिज़ाइन जो आपके कुर्ती लूक को अधिक स्टाइलिश बनाने में आपकी मदद करेंगे।
हरे रंग की इस सलवार को चमक वाले फ़ैब्रिक से बनाया गया है। इसकी चमक आपकी सिम्पल सी कुर्ती को आकर्षक बना देगी। इसके बॉटम पर बना हुआ मनमोहक बॉर्डर आकार और रंग-बिरंगे मोती किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं।
अगर आप डिज़ाइनर सलवार बनवाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन ध्यान से देखना चाहिए। इसमें कुर्ती के रंग के अनुसार फ़ैब्रिक को लेकर उसमें नेट का पैच वर्क किया हुआ है। नेट को सिम्पल न रखते हुए अंत में छोटे-छोटे मिरर लगाए गए है।
ब्लू रंग की इस सुंदर सी सलवार को बनाने के लिए आप किसी भी फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। आरामदायक सलवार के लिए आप कॉटन फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कीजिए। मिरर वर्क लेस आजकल मार्केट में बेहद ही आसानी से मिल जाती है। इस लेस को लगाना भी आसान है।
अपने लाल रंग की कुर्ती की सुंदरता को चार गुना बढ़ाना हो तो आप ये सलवार डिज़ाइन ट्राय कीजिए। इसमें आपको सिर्फ अपने लाल रंग के सलवार के फ़ैब्रिक के संग काले रंग के ट्रांस्परेंट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल करना है।
इस काले रंग के पलाज्जो को आप न सिर्फ अपनी काली कुर्ती के संग बल्कि कई अन्य कुर्तियों के संग भी पहनकर उनकी शोभा बढ़ा सकती हैं। इस पलाज्जो में नीचे की तरफ प्रिंटेड फ़ैब्रिक का इस्तेमाल हुआ है। लटकन लगे हुए होने के कारण इसे सबसे हटकर लूक मिल रहा है।
महिरा खान का यह स्टाइलिश लूक अपनाने के लिए आपको किसी खास डिज़ाइनर की जरूरत नहीं है। आप अपने शहर के दर्जी से भी इस तरह की खूबसूरत शॉर्ट सलवार बनवा सकती है। अपनी कुर्ती को देखते हुए मैचिंग सलवार का फ़ैब्रिक ले आइए और उसमें क्रॉस डिज़ाइन बनवा लीजिए।
इस शॉर्ट स्ट्रेट कट सलवार को नीचे से घुमावदार फ़ैब्रिक से जोड़ दिया है। अगर आप इस डिज़ाइन को सफ़ेद या काले रंग में बनवाती है तो आप इसे अपनी विभिन्न रंगों की कुर्तियों के संग पहन सकती हैं। वैसे इस डिज़ाइन को आपके पसंदीदा रंग में भी बनवाया जा सकता है।
अगर आप ये चाहती हैं कि आपको डिज़ाइनर सलवार बनवाने में कुछ ज्यादा मेहनत न करनी पड़ें और न ही बहुत ज्यादा चीजों का उपयोग करना पड़ें तो आपके लिए ये डिज़ाइन श्रेष्ठ है। इसमें सिम्पल प्लेन फ़ैब्रिक और कुछ मोतियों का इस्तेमाल किया गया है। बाकी इसका सुंदर डिज़ाइन कटिंग के कारण है।
एक सिम्पल सी लेस आपकी साधारण सलवार को स्टाइलिश सलवार में बदल सकती है। जानना चाहती हैं कैसे? तो देखिए हमारा यह अगला डिज़ाइन। इस स्ट्रेट कट सलवार में सिर्फ नीचे की ओर घुमावदार लेस का प्रयोग हुआ है। इस लेस के कारण ही इस सलवार का लूक बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
ये सलवार न सिर्फ आपको स्टाइलिश दिखाई देने में बल्कि थोड़ा अधिक लंबा दिखाई देने में भी मदद कर सकती हैं। इसका स्ट्राइप डिज़ाइन आपको अपने कद से लंबा होने का एहसास करवाएगा। सफेद रंग के फ़ैब्रिक के संग आप अपने मनचाहे रंगों की स्ट्राइप बनवा कर सलवार पर लगवा सकती हैं।
फ्रंट स्लिट कुर्तियाँ तो अपने बहुत देखी होंगी लेकिन इस बार देखिए ये खूबसूरत स्पिलट एंड सलवार। इसमें सलवार पर साड़ी में कट और कारीगरी दोनों आपको एक साथ ही दिखाई देगी। इस डिज़ाइन को किसी भी रंग में बनवाया जा सकता है।
अप एंड डाउन कुर्ती के बाद अब बारी है अप एंड डाउन सलवार पहनने की। आप अपनी पुरानी सलवार को भी यह लूक दे सकती है। अपनी स्ट्रेट कट सलवार का आगे वाला हिस्सा थोड़ा सा काट दीजिए और उस पर इस तरह की लेस लगवा लें। आपकी सिम्पल बोरिंग सलवार एक डिज़ाइनर सलवार में बदल जाएगी।
हमारा अगला सलवार डिज़ाइन ऐसा है जो किसी भी फ़ैब्रिक और किसी भी रंग में बनवाया जा सकता है। इस डिज़ाइन को तैयार करने के लिए आपको बस सलवार के रंग से विपरीत रंग की कारीगरी या फिर लेस का प्रयोग करना होगा।
एक जमाना था जब धोती सलवार को सब लोग ट्रेंडिंग फैशन मानते थे। लेकिन अब टाइम है इस बॉटम प्लीटेड सलवार का। इसमें आपकी सलवार में प्लीट्स ऊपर की तरफ नहीं बल्कि नीचे की तरफ दिया जाता है, जिससे नीचे एक शानदार डिज़ाइन बन सके।
इस सिम्पल लेकिन रिच लूक वाली सलवार को बनाना भी बेहद ही आसान है। इसमें आपको सिर्फ साइड में कट और कुर्ती के रंग के अनुसार दो बेहद ही बारीक बॉर्डर का प्रयोग करना है। बस तैयार है आपकी स्टाइलिश और डिज़ाइनर सलवार।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…