Fashion & Lifestyle

ब्लाउज़ के लिए देखिये ये स्टाइलिश आस्तीन डिज़ाइन

क्या आप हमेशा ब्लाउज़ बनवाते वक़्त एक सिम्पल सी स्लीव डिज़ाइन रखवाती हैं? क्या आपको यह पता है कि आप बिना ज्यादा मेहनत किए अपने ब्लाउज़ की आस्तीन को किस प्रकार से डिज़ाइनर रूप दे सकती हैं? इन सवालों के जवाब देने से पहले आप इन स्लीव डिज़ाइन को जरूर देख लीजिये। हो सकता है आपके जवाब में परिवर्तन हो जाए। तो आइए आज देखते हैं कुछ ऐसे स्लीव डिज़ाइन जो खास आपके ब्लाउज़ के लिए चुने गए हैं।

1. Pleated Puff Sleeves

प्लीटेड पफ स्लीवस को ज़्यादातर महिलाएं अपनी रेशमी साड़ी के संग बनवाना पसंद करती हैं। इसमें नीचे की ओर साड़ी की सुनहरी बॉर्डर को जोड़ दिया जाता है जिससे आस्तीन का लूक और भी खूबसूरत होता है।

2. Patch Work Sleeve Design

इस स्लीव डिज़ाइन में आपको एक ही रंग के दो अलग डिज़ाइन वाले कपड़ों का संगम देखने को मिल जाएगा। जो आस्तीन को दो हिस्सों में बाँट रहा है। आप इस डिज़ाइन को न सिर्फ बनारसी बल्कि अपनी दूसरी रेशमी साड़ियों के संग या अन्य किसी भी फ़ैब्रिक की साड़ी का ब्लाउज़ बनवाते समय इस्तेमाल कर सकती हैं। ऊपर के हिस्से के लिए नेट फ़ैब्रिक का प्रयोग भी किया जा सकता है।

3. Cut Style Sleeve Design

कारीगरी वाले ब्लाउज़ हो या सिम्पल फ़ैब्रिक से बना हो आप इस कट वर्क आस्तीन को किसी भी फ़ैब्रिक में आराम से बनवा सकती हैं। अगर इसे सेमी ट्रांस्परेंट फ़ैब्रिक से बनाया जाए तो यह डिज़ाइन और भी ज्यादा आकर्षक दिखाई देगा।

4. Butterfly Sleeve Design

इस डिज़ाइन को आप अपने लहंगे के ब्लाउज़ के लिए भी बनवा सकती हैं और साड़ी के ब्लाउज़ के लिए भी। इस आस्तीन को दो लेयर में बनाया जाता है। एक लेयर ब्लाउज़ फ़ैब्रिक की और एक लेयर नेट फ़ैब्रिक की। आप चाहें तो इस आस्तीन को थोड़ा और लंबा भी बनवा सकती हैं।

5. White Net Sleeve Design

व्हाइट नेट का प्रयोग कर किसी भी रंग के ब्लाउज़ की आस्तीन को सुंदर बनाया जा सकता है। इस आस्तीन को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आस्तीन के अंत में साड़ी के बॉर्डर को लगा दीजिये।

6. Three Layer Ruffle Sleeve Design

यह तीन लेयर फ्रील स्लीव आस्तीन बेहद सुंदर है। अगर आप इसी रंग में और इसी तरह के फ़ैब्रिक में अपने लिए एक ब्लाउज़ बनवाती हैं तो यह ब्लाउज़ आपके बहुत सारी साड़ियों के काम आ सकता है।

7. Short Puff Sleeves

शॉर्ट आस्तीन पहनने का शौक हो तो आपको यह पफ़ स्लीव देखना चाहिए। ऊपर की ओर से प्लीट्स देकर नीचे की तरफ इस आस्तीन को सुंदर बॉर्डर से बंद कर दिया जाता है। सिम्पल लाल फ़ैब्रिक के संग यह सिल्क की आस्तीन लगी होने के कारण एक साधारण ब्लाउज़ को भी डिज़ाइनर लूक मिल रहा है।

8. Jaal Style Sleeve Design

जिस फ़ैब्रिक से इस आस्तीन को बनाया गया है वह आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। गोल्डन, सिल्वर और व्हाइट रंग में इस फ़ैब्रिक को लेकर आप अपने ब्लाउज़ की आस्तीन को बना सकती हैं। अगर आप ब्लैक रंग में ब्लाउज़ बनवा रही है तो व्हाइट रंग के फ़ैब्रिक का इस्तेमाल सही रहेगा।

9. Pleated Sleeves

इस डिज़ाइन में प्लीट्स होते हुए भी इसे पफ स्टाइल में नहीं रखा गया है। इसके प्लीट्स को नीचे की तरफ आकर्षक बटन से सजाया गया है। अगर आपको अपने ब्लाउज़ फ़ैब्रिक का उपयोग कर अपनी आस्तीन बनवाना हो तो यह डिज़ाइन बेस्ट है।

10. Gota Patti Sleeve Design

यह गोटा पट्टी स्लीव डिज़ाइन मेरा इस डिज़ाइन कलेक्शन का सबसे पसंदीदा पैटर्न है। क्योंकि इस शैली के ब्लाउज़ को बनवाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती और यह देखने में बहुत ही प्यारा दिखाई देता है। सिर्फ एक गोटा पट्टी और आपके ब्लाउज़ की शान दुगनी हो जाती है।

11. Cold Shoulder Sleeve Design

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ तो आपने पहले भी देखे ही होंगे लेकिन यहाँ पर इस ब्लाउज़ में ब्लाउज़ और आस्तीन के फ़ैब्रिक को ही नहीं बल्कि इसके रंग को भी अलग रखा गया है। यह विपरीत रंगों का कॉम्बिनेशन देखने में कमाल लगता है।

12. Net Style Blouse Sleeve

अपनी रेशमी साड़ी को मॉडर्न अंदाज कैसे देना है यह आपको इस आस्तीन डिज़ाइन से सीखना होगा। ट्रेडीशनल साड़ी के संग यह डिज़ाइनर ब्लाउज़ बनाकर पूरे गेटअप को परिवर्तित कर दिया है।

13. Multi Strap Sleeves

यह मल्टी स्ट्रैप आस्तीन डिज़ाइन इस वक़्त का लेटैस्ट स्लीव ट्रेंड है। बोट नेक ब्लाउज़ बनवाकर ऐसे आस्तीन डिज़ाइन बनवाइए। फिर हर कोई आपकी ओर मूड-मूड कर देखेगा।

14. Puff and Bell Sleeve

पफ और बेल स्लीव का संगम कर दिया जाए तो कैसे दिखाई देगा? अगर ऐसा सवाल आपके मन में भी है तो इसका जवाब है यह खूबसूरत आस्तीन डिज़ाइन।

15. Short Frill Style Sleeve

शॉर्ट आस्तीन डिज़ाइन का एक और सिम्पल लेकिन बेहद ही प्यारा डिज़ाइन। आप इसे अपने रोजाना पहनने वाले ब्लाउज़ के लिए बनवा सकती हैं। स्पेशल ब्लाउज़ के लिए बनवाना हो तो इसके फ्रील को नेट फ़ैब्रिक से बनवा लीजिये।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

3 वर्ष ago