आजकल सभी लोग टीवी एक्टर जैसे दिखने की कोशिश करते हैं और उनकी आदतें और पहनावे को फॉलो करते हैं। अभिनेत्रियों जैसा देखने के लिए महिलाएं उनकी तरह की साड़ी, सूट और लहंगा पहनने की कोशिश करती हैं। यदि आप भी चाहती हैं कि आपका ब्लाउज़ डिज़ाइन भी किसी टीवी अदाकारा की तरह दिखाई दें तो आज हम आपकी इस इच्छा को पूरा करने वाले हैं। देखिए इन अभिनेत्रियों के शानदार ब्लाउज़ डिज़ाइन जो आपको अपना दीवाना बना देंगे।
टीवी एक्टर्स की बात करें तो उनमें सुरभि चन्दना भी काफ़ी मशहूर है। सुरभि के साड़ी लूक्स हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। यह रेड ब्लाउज भी काफ़ी यूनिक है। ब्लाउज में टाई स्टाइल डिजाइन की है और शोल्डर कट भी लगाए हैं। आप भी अगर यूनिक और मॉर्डन लुक चाहती हैं तो आप इस ब्लाउज़ को ट्राय कर सकती हैं।
दिशा परमार का यह नेवी ब्लू कलर का ब्लाउज एकदम धमाल लूक वाला है। ब्लाउज का नेक पत्ती आकार में बनाया है। ब्लाउज की आस्तीन में शोल्डर कट लगाए गए हैं और साथ ही इसमें लटकन वाली लेस लगाए गई है जो इसे बहुत खूबसूरत बना रही है। नाइट पार्टी के लिए ये एक पर्फेक्ट ऑप्शन है।
अनीता का यह ब्लाउज़ लूक भी काफ़ी लोग पसंद करते है। इस ब्लाउज़ का स्टाइल भी काफ़ी सुंदर है। यह पिंक कलर का ब्लाउज हाई नेक स्टाइल में बनाया है जिसमें नेट का यूज़ किया है। ब्लाउज की आस्तीन लंबी व नेट से बनाई है। प्लेन साड़ियों के संग आप इस तरह पैच वर्क वाले ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी का यह ब्लाउज़ ब्लाउज़ खास प्रिंटेड साड़ियों के लिए है। इस ब्लाउज का गला गोल बनाया गया है ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज की है। इसके नेक पर अलग से नेकलाइन देकर लटकन लगाएँ हैं। यदि आपको सिंपल व सोबर लुक चाहिए तो आप दिव्यांका का यह ब्लाउज डिजाइन देख सकते है।
यह वाइट कलर का ब्लाउज फैंसी लूक के लिए बनाया गया है। हाई नेक स्टाइल होने के संग ही इस ब्लाउज में ऑफ शोल्डर डिजाइन दिया गया है जो इसे काफी आकर्षित और फैंसी बना देता है। यदि आप भी फैंसी ब्लाउज डिजाइन चाहते हैं तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं।
रुबीना काफी पॉपुलर अदाकारा है। इनके सिर्फ ट्रेडीशनल नहीं बल्कि वेस्टर्न लूक भी गजब होते हैं। रूबीना के ब्लाउज डिजाइन हमेशा ही स्टाइलिश होते हैं। यह ब्लैक कलर का ब्लाउज भी कुछ ऐसा ही है। इसका हाई नेक अंदाज़ और फ्रिल का साथ शानदार है। ब्लाउज की आस्तीन बलून डिजाइन में लंबी रखी गई है जो काफी सुंदर है। यदि आप ब्लाउज में कुछ नई व आकर्षित डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं।
जैस्मिन का यह हाइ नेक ब्लाउज डिजाइन भी काफी शानदार है। यह ब्लाउज गोल्डन और ब्लैक कलर में बनाया गया है।इस ब्लॉउज में मल्टी कलर में धागे का इस्तेमाल कर फूल बनाए गए है और साथ ही डायमंड वर्क किया गया है जिससे यह और भी अधिक खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
हिना खान का यह लाइट ग्रीन कलर का ब्लाउज मॉडर्न भी है और स्टाइलिश भी। यह ब्लाउज़ हाई नेक में बनाया गया है साथ ही मिरर वर्क किया गया है जो इसे अधिक खूबसूरत बना देता है। इस ब्लाउज में सिल्वर गोल्डन और ग्रीन कलर की लाइनिंग की डिजाइन की गई है जो आपको एक न्यू लूक देने में मदद करेगी।
जन्नत ज़ुबैर द्वारा पहना गया यह ब्लाउज़ डिज़ाइन भी दिलचस्प है। इस ब्लू कलर के ब्लाउज को लंबा बनाया गया है नीचे की साइड नेट लगाई है। ब्लाउज में मल्टी कलर फूलऔर पत्तियों की डिजाइन बनाई गई है। मॉडर्न लूक के लिए इसे स्लीवलेस बनाया गया है।
यदि आप ब्लाउज में कुछ नई डिजाइन ट्राई करना चाहते हैं तो आप चंदा कोचर के इस ब्लाउज डिजाइन को देख सकते हैं। यह ब्लाउज ग्रीन कलर का है जो ऑफ शोल्डर लूक में बनाया है। इस ग्रीन कलर के ब्लाउज में वाइट कलर की लाइनिंग की डिजाइन बनाई गई है। हीट प्लीटेड साड़ियों के संग यह ब्लाउज़ खूबसूरत लगता है।
हेली शाह द्वारा पहना गया यह ब्लाउज़ उन महिलाओं को खास देखना चाहिए जो अपनी प्लेन साड़ी को डिज़ाइनर और स्टाइलिश रूप देना चाहती हैं। इसका ओवरलेप नेक डिज़ाइन किसी का भी ध्यान अपनी और आकर्षित करने की क्षमता रखता है। प्रिंटेड साड़ियों के संग भी ये ब्लाउज़ आराम से पहना जा सकता है।
मृणाल ठाकुर का यह ब्लाउज स्टैंड कॉलर नेक वाला है जिसमें पिंक कलर के बटन लगाए गए हैं। ब्लाउज में सिल्वर कलर का जरी वर्क किया गया है। यदि आप ब्लाउज में ट्रेडिशनल लुक चाहते हैं तो आप मृणाल ठाकुर के इस स्टाइलिश ब्लाउज़ को ट्राय कर सकते है।
यह रेड कलर का ब्लाउज स्वीटहार्ट नेक डिज़ाइन में बनाया गया है। ब्लाउज कीआस्तीन बटरफ्लाई डिजाइन की गई है जो इस ब्लाउज़ को काफी आकर्षित बना रही है है। यदि आप भी कुछ फैंसी और डिजाइनर ब्लाउज़ चाहते हैं तो आप इस ब्लाउज डिजाइन को अवश्य ही ट्राई करें।
प्राची सिंह का यह ब्लाउज खास उन महिलाओं के लिए हैं जिन्हें ट्रेडीशनल ब्लाउज़ शानदार दिखाई देते हैं। यह ब्लाउज सिल्क फेब्रिक का है। ब्लाउज का गला गोल बनाया गया है और ब्लाउज में गोल्डन और पिंक कलर का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। आप इस ब्लाउज़ को लहंगे के संग भी पहन सकती हैं।
तेजस्वी प्रकाश द्वारा पहना हुआ यह ब्लू कलर का ब्लाउज काफी सुंदर है। ब्लाउज के आस्तीन नेट से बनाई गई है जिसका आकार किसी फुले हुए गुब्बारे की तरह दिखाई देता है। शॉर्ट स्लीव में ये एक शानदार पैटर्न है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…