ब्लाउज़ और साड़ी की जोड़ी कमाल हो तो आपका गेटअप अपने आप ही कमाल हो जाता है। और अगर आप अपनी साड़ी को एक से ज्यादा बार रिपिट कर स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो आप स्टाइलिश ब्लाउज़ के संग ऐसा आसानी से कर सकती हैं। तो चलिए फिर बिना देर किए देख लेते हैं ऐसे स्टाइलिश ब्लाउज़ जो हर बार आपकी साड़ी को एक नवीन रूप दे सकते हैं।
1. Red Cold Shoulder Blouse
अपने देसी अंदाज में बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए आपको इस तरह से शोल्डर कट ब्लाउज़ का चुनाव करना चाहिए। इस ब्लाउज़ को आप बांधनी प्रिंट से भी बनवा सकती है। कभी इस ब्लाउज़ को लंबे कर्णफूल के संग पहन लीजिए तो कभी चोकर नेकलेस के संग।
2. Deep Neck Blouse
अगर आपको डीप ब्लाउज़ पहनने में कोई परेशानी नहीं है तो आप कुछ इस तरह का डिज़ाइन ट्राय कीजिए। आप इसी अपने स्पेशल ब्लाउज़ कलेक्शन में भी शामिल कर सकती हैं। इसमें कट के संग अगर आप पारदर्शी फ़ैब्रिक का इस्तेमाल करेंगी तो यह और अधिक सुंदर दिखाई देगा।
3. Net Patch Work Blouse
नेट के पैच वर्क ब्लाउज़ तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन यकीनन इतना आकर्षक ब्लाउज़ नहीं देखा होगा। इस ब्लाउज़ में नेट के संग ही सुंदर मयूर का प्रयोग किया गया है। पूरी तरह से कवर होने के बावजूद भी ये ब्लाउज़ आपको बैकलेस ब्लाउज़ का लूक दे सकता है।
4. White Blouse
सफ़ेद रंग के ब्लाउज़ न सिर्फ आपके गहरे रंग की साड़ियों के संग बल्कि हल्के रंग की साड़ियों के संग भी सुंदर दिखाई देते है। और जब इन्हें इस तरीके से बनाया जाए तब इनका आकर्षण और भी अधिक हो जाता है।
5. Orange Puff Sleeves Blouse
ऑरेंज रंग में बने हुए इस ब्लाउज़ की सुंदरता आपका भी मनमोह लेगी। गोल गले में बने बने हुए नेकलाइन के आस-पास सुंदर सी बॉर्डर लगाई गई है। और इसी तरह की बॉर्डर का इस्तेमाल इसके आस्तीन पर भी किया गया है।
6. Green Keyhole Neckline Blouse
हरे रंग के इस ब्लाउज़ की कारीगरी को देखने के बाद आपका भी दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा। पारदर्शी फ़ैब्रिक पर की हुई खूबसूरत कारीगरी ने इस ब्लाउज़ की शान में चार चांद लगा दिए है। नेकलाइन पर बनी हुई आकर्षक डिज़ाइन के कारण गले में जुलरी पहनने की आवश्यकता ही नहीं है।
7. Stylish V Neck Blouse
अगर आप वी नेकलाइन में एक स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन की तलाश में निकली हैं तो आपको इस ब्लाउज़ का चुनाव करना चाहे। स्टाइलिश होने के संग ही यह आपको बोल्ड लूक भी देगा। वेल्वेट फ़ैब्रिक से आप इस तरह का ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।
8. Square Neck Blouse
सिक्वीन कारीगरी वाली साड़ी के संग मिलने वाले सिक्वीन ब्लाउज़ को आप इस अंदाज में सिलवा लें। आस्तीन को शॉर्ट रख कर उसके अंत में छोटी-छोटी लटकन लगाने से इसकी सुंदरता और अधिक हो जाएगी।
9. Back Design For Stylish Blouse
सामने की ओर कम डिज़ाइन बनवाकर पीछे आप एक ऐसे स्टाइलिश डिज़ाइन बनवा सकती है। इस तरीके का ब्लाउज़ बनवाने के लिए आपको कोई अतिरिक्त खर्चा करने की जरूरत नहीं है। बाद आपके पास जो भी फ़ैब्रिक है उससे आप इस ब्लाउज़ को बनवा सकती हैं।
10. Organa Silk Blouse
सेटिन फ़ैब्रिक से बने हुए इस ब्लाउज़ का लूक बहुत ही क्लासी है। फूल स्लीव में बने हुए इस ब्लाउज़ में दो नॉट दिए हुए है। ऊपर की तरफ वाला नॉट आपको स्टाइलिश लूक देगा और नीचे दिया हुआ नॉट पल्लू ड्रेप करने के लिए दिया गया है।
11. Blue Embroidered Blouse
रॉयल ब्लू रंग का यह सुंदर ब्लाउज़ आकर्षक काइर्गरी का बेमिसाल नमूना है। इसमें सिम्पल नेक रख कर आस-पास सुनहरे धागों की कारीगरी की हुई है। हाफ स्लीव में होने के कारण आप इसे हर मौसम में पहन सकती हैं।
12. Black Net Blouse
काले रंग का यह नेट ब्लाउज़ बड़ी-बड़ी फिल्मी अदाकारों की भी पहली पसंद है। साड़ी चाहें फ्लोरल प्रिंटेड हो या फिर हेवी कारीगरी की हुई, दोनों तरह की साड़ियों पर इस तरह का ब्लाउज़ सुंदर दिखाई देगा।
13. Green Blouse Design
हरे रंग के नेट फ़ैब्रिक का प्रयोग कर इस ब्लाउज़ का बनाया गया है। पीछे के डिज़ाइन को स्टाइलिश बनाने के लिए डोरी का उपयोग हुआ है। साड़ी के अलावा ये ब्लाउज़ लहंगे के संग भी कमाल दिखाई देने वाला है।
14. Red Blouse
लाल रंग के इस सुंदर ब्लाउज़ को बेहद ही बारीक कारीगरी का प्रयोग कर बनाया गया है। स्वीट हार्ट नेक लाइन में बने हुए इस ब्लाउज़ को नेकलेस के संग पहनने पर आपका गेटअप और भी अधिक आकर्षक दिखाई देगा।
15. Shimmer Cape Blouse
मेटलीक लूक का ट्रेंड अब फिर से शुरू हो गया है। और इस कैप स्टाइल ब्लाउज़ का लूक मेटलीक ही है। प्लेन फ़ैब्रिक वाले इस ब्लाउज़ की चमक ही इसका असली आकर्षण है।
प्रातिक्रिया दे