Fashion & Lifestyle

ब्लू कलर की साड़ी पर सुंदर लगेंगे ब्लाउज़ के ऐसे डिजाइन

ब्लू एक ऐसा रंग है जिसे आप किसी भी मौसम में पहन सकती हैं। गहरे और आकर्षक रंगों की बात की जाए तो काले रंग के बाद महिलाओं को ब्लू रंग ही सबसे ज्यादा पसंद होगा। और हो भी क्यों न, इस रंग में आपको विभिन्न तरह के शेड दिखाए देंगे। अवसर और मौसम के अनुरूप आप इस रंग के शेड को चुन सकती हैं। खासकर साड़ियों में तो ब्लू रंग सबसे ज्यादा प्रचलित है।

अब जब आपके पास ब्लू रंग की साड़ी होगी तो सवाल ये उठेगा कि इस ब्लू रंग की साड़ी के संग किस रंग का और किस तरह की डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ पहना जाए? और इस सवाल का जवाब आपको मिलेगा आज के हमारे इस लेख के भीतर। यहाँ हम आपको वह ब्लाउज़ डिज़ाइन दिखाने वाले है जो ब्लू रंग के संग बेहद ही सुंदर दिखाई देंगे।

1. Green Embroidered Blouse

गहरे ब्लू रंग के संग लाइट ग्रीन कलर का संगम बेहद ही सुंदर दिखाई देने वाला है। इस ब्लाउज़ को हाइ नेक स्टाइल में बनाया गया है जिसके नेकलाइन के आस पास सुनहरी कारीगरी की हुई है। लंबी आस्तीन होने के कारण इसके आस्तीन पर भी आपको खूबसूरत डिज़ाइन देखने को मिलेगा।

2. Boat Neck Blouse

कभी-कभी सेम रंग के ब्लाउज़ पहन कर भी आप स्टाइलिश लूक अपना सकती हैं। इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को ही देख लीजिए। इसमें ब्लू रंग के ब्लाउज़ को स्पेशल लूक देने के लिए हरे रंग के पोम-पोम लेस से नेकलाइन को सुंदर बनाया गया है। इस तरह का ब्रोकेड फ़ैब्रिक ब्लाउज़ आपको अन्य साड़ी के संग भी काम आएगा।

3. White Frill Style Blouse Design

सफ़ेद रंग के ब्लाउज़ और नीले रंग की साड़ी का संगम सदाबहार है। सफ़ेद रंग के ब्लाउज़ को आधुनिक और स्टालिश रूप देने की इच्छा हो तो आप इस तरह के डिज़ाइन का प्रयोग कीजिए। गले में, आस्तीन पर और ब्लाउज़ के अंत में भी फ्रील दी हुई है।

4. Back Dori Work Blouse

अगर आप अपनी साड़ी के संग दिए हुए ब्लाउज़ को ही बनवाना चाहती हैं तो आपको कुछ इस तरह का डिज़ाइन ट्राय करना चाहिए। इसमें ब्लू रंग से मेल खाते हुए पोटली स्टाइल के लटकन का प्रयोग हुआ है। इस तरह से आप अपने लिए एक बैकलेस ब्लाउज़ भी बनवा सकती हैं।

5. Grey And Pink Blouse Design

ग्रे और गुलाबी रंग के संगम से बना हुआ यह ब्लाउज़ आपकी ब्लू रंग की साड़ी के संग कमाल दिखाई देगा। इसमें आस्तीन को नेट फ़ैब्रिक से बनया गया है। गर्मी के मौसम के लिए ऐसे शॉर्ट स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन बेहतरीन लूक देते हैं।

6. Belt Style Blouse Design

हल्के नीले रंग की साड़ी के संग इस तरह के गहरे रंग के ब्लाउज़ का मेल बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है। बेल्ट होने के कारण आपको साड़ी का पल्लू ड्रेप करने में भी आसानी होगी। नेट फ़ैब्रिक के अलावा आप इस डिज़ाइन को शिफॉन फ़ैब्रिक से भी बना सकती हैं।

7. Yellow Silk Blouse

अपनी बनारसी साड़ी को हटकर लूक देना चाहती हैं तो नीले रंग के संग ये पीले रंग का ब्लाउज़ जरूर ट्राय करें। रेशम से बने इस खूबसूरत ब्लाउज़ की आस्तीन पर और नेकलाइन पर कमाल की कारीगरी की हुई है।

8. Light Pink Blouse Design

ब्लू रंग के संग गुलाबी रंग का ये बेहद ही लाइट शेड अत्यंत ही मनमोहक दिखाई देगा। आप अपनी बॉर्डर वाली साड़ियों के संग कुछ इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन तैयार कर सकती हैं। ब्लाउज़ के लूक को दिखाने के लिए आप पल्लू की प्लीट्स की चौड़ाई को थोड़ा छोटा ही रखें।

https://in.pinterest.com/pin/723109283929421529/

9. Vertical Lining Cream Blouse Design

अगर आपकी साड़ी में आपको लाइनिंग दिखाई दे रही है तो आपको इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन अवशय ही आजमान चाहिए। ब्लाउज़ के लूक को अधिक आकर्षक बनाने के लिए आस्तीन में चिकनकारी लेस लगाई हुई है।

10. Blue Brocade Work Blouse

अगर आप ब्लू रंग की साड़ी के संग किसी दूसरे रंग का ब्लाउज़ नहीं बनवाना चाहती हैं तो आप ब्लू रंग में ही इस तरह का ब्रोकेड फ़ैब्रिक का ब्लाउज़ बनवा लें। ये न सिर्फ आपकी ब्लू साड़ी के संग बल्कि पीली और लाल साड़ी के संग भी आपका साथ निभाएगा।

https://in.pinterest.com/pin/675469644130887481/

11. Black Swetheart Neck Blouse Design

आपको यह पढ़ने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि ब्लू रंग की साड़ी के संग काले रंग का ब्लाउज़ बेहद ही सुंदर दिखाई देने वाला है।

12. Short Sleeves Printed Blouse

छोटी आस्तीन डिज़ाइन में ब्लू रंग की साड़ी के यह प्रिंटेड ब्लाउज़ खूब जँचेगा। इसके आस्तीन पर और गले पर लगी हुई सुनहरी लेस आपके ब्लाउज़ को फ़ैन्सी लूक देगी।

13. Round Neck Embroidered Blouse

गोल गले के इस ब्लाउज़ के आकर्षण से बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। शादी-ब्याह और त्यौहार जैसे मौकों पर इस तरह के ब्लाउज़ को आप पहन सकती हैं। अगर आप हेवी कारीगरी नहीं पसंद करती हैं तो भी ब्लू के संग गुलाबी ब्लाउज़ का मेल खूबसूरत ही दिखाई देगा।

14. Plain Long Sleeves Blouse

डिज़ाइनर लूक के लिए ये बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि आप हेवी कारीगरी वाली साड़ी का प्रयोग करें। आप इस तरह से सुंदर कलर कॉम्बिनेशन का प्रयोग कर अपने लूक में चार चाँद लगा सकती हैं। इस ब्लाउज़ के नेकलाइन बेहद ही स्टाइलिश है।

https://in.pinterest.com/pin/325033298117838663/

15. U Neck Blouse Design

यू नेक में बने इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ के संग सिम्पल साड़ी भी चमक उठेगी। गुलाबी पर सुनहरी कारीगरी इस ब्लाउज़ के आकर्षण को और भी अधिक सुंदर बना रहा है। इसके नेकलाइन के आस-पास कारीगरी होने के कारण आपको गले में नेकलेस पहनने की भी जरूरत नहीं है।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago