स्ट्रेट कट कुर्ती हो या शॉर्ट लेंथ कुर्ती, उस पर एक पैंट स्टाइल सलवार बनवाई जाए तो उसकी सुंदरता दुगनी हो जाती है। और अगर आप एक काले रंग की पैंट स्टाइल सलवार या स्ट्रेट सलवार बनवा लेती हैं तो यह सलवार आपकी विभिन्न कुर्तियों की शोभा बढ़ाएगी। इसलिए आज हम आपके लिए स्पेशल ब्लैक रंग की सलवार के नए-नए डिज़ाइन लेकर आए है। इसे आप अपनी पसंद के अनुरूप या फिर अपनी कुर्ती के स्टाइल के अनुरूप बनवा सकती हैं। इस एक पैंट स्टाइल सलवार के आपको ढेर सारे फायदे मिलेंगे।
1. Black Straight Pant Salwar Design
स डिज़ाइनर सलवार को बनवाने के लिए आपको किसी खास फ़ैब्रिक की जरूरत नहीं है। बस अपनी सलवार में नीचे की तरफ एक बॉर्डर और नेट फ़ैब्रिक को जोड़ना है। और तैयार हो जाएगी आपकी यह सलवार।
2. Bottom Work Black Pant Style Design
अगर आप एक ऐसी काली पैंट स्टाइल सलवार बनवाना चाहती हैं जो स्टायलिश और सिम्पल भी तो आपको यह डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। बस इस सलवार की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए इसकी लंबाई ज्यादा मत रखिएगा।
3. Thread Work Black Pant Design
यह स्ट्रेट सलवार का डिज़ाइन बहुत ही स्पेशल है। इसमें नीचे की और आपको काले रंग के धागों की लटकन देखने को मिलेगी। अगर आप इस पर सिम्पल कुर्ती भी पहन रही हैं तब भी आपका लूक स्पेशल ही होगा।
4. Button Style Black Pant Design
कुछ कुर्तियों में आपको साइड कट को ज्यादा रखा जाता है। और उन कुर्तियों पर आपको इस तरह की स्ट्रेट सलवार पहननी चाहिए।
5. Floral Lace Work Black Pant Style Salwar
रेशमी कुर्तियों पर और खास कारीगरी वाली कुर्तियों पर पहनने के लिए ऐसी ही किसी खास डिज़ाइन की सलवार का चुनाव करना चाहिए। अपने पार्टी स्पेशल और शादी स्पेशल सूट कलेक्शन में आप इस सलवार को भी शामिल कर लें।
6. Net Embroidered Black Salwar
स्टायलिश और खूबसूरत सलवार की बात की जाए और हम आपको इस तरह का कोई डिज़ाइन नहीं दिखाए, ऐसा कैसे हो सकता है।
7. Lace Work Black Pant Style Salwar
आजकल मार्केट में आपको ब्रॉड लेस आराम से मिल जाती है। लेकिन अगर उस लेस का इस तरह से प्रयोग किया जाए तो वह आपकी सलवार की सुंदरता को चार गुना बढ़ा देती है।
8. Cross Work Black Pant Style Salwar
इस तरह का डिज़ाइन आपने कुर्तियों की आस्तीन में जरूर देखा होगा। लेकिन यकीन मानिए आस्तीन से ज्यादा यह डिज़ाइन सलवार पर जँचता है।
9. Black And White Pant Style Salwar
काले रंग में अगर थोड़ा सा सफ़ेद रंग मिला दिया जाए तो उसका आकर्षण दुगना हो जाता है। और कुछ इस तरह का ही हमारा यह अगला पैंट स्टाइल डिज़ाइन।
10. Knot Style Black Salwar Design
एंकल लेंथ सलवार सिलवाने की इच्छा हो तो यह डिज़ाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें नीचे की ओर फिटिंग को भी एडजस्ट किया जा सकता है।
11. Pearl Work Black salwar Design
डिज़ाइन ब्लैक पैंट का एक और बेहतरीन पैटर्न। इसमें आपको काले रंग पर मनमोहक मोती लगे हुए दिखाई देंगे।
12. Red Flower Work Salwar Design
काले और लाल रंग की सुपरहिट जोड़ी में पेश है हमारा यह अगला सलवार डिज़ाइन। इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिए बीच में सुनहरे मोती लगाए गए है।
13. Front Cut Black Pant Style Salwar Design
अगर आप एक ऐसा डिज़ाइन ढूंढ रही है जो खास भी और सबसे अलग भी तो फिर आपको यह डिज़ाइन चुनना चाहिए।
14. Black Tussel Work Pant Salwar Design
अगर आप चाहती हैं कि आपकी सलवार में काले रंग के अलावा और किसी भी रंग का प्रयोग नहीं किया जाए तो यह डिज़ाइन सर्वश्रेष्ठ है।
15. Black Style Pant Design With Golden Lace
काले रंग की स्ट्रेट स्टाइल सलवार का एक और खूबसूरत डिज़ाइन। इसमें आपको नीचे की ओर सलवार थोड़ी सी घुमावदार दिखाई देगी। लेकिन अगर चाहें तो इसके घेर को कम करवा कर इसे सीधा रूप दे सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे