क्या आपको स्टाइलिश कुर्तियाँ पहनना पसंद है? क्या आप हमेशा अपने लिए एक नए पैटर्न की कुर्ती बनवाती हैं? क्या आपको न्यू नेक डिज़ाइन ट्राय करना अच्छा लगता है? अगर आपने इन तीनों सवालों में से किसी का एक का जवाब भी आपने हाँ में दिया है तो हमारा आज का यह आर्टिक्ल विशेष आपके लिए ही है। इस आर्टिक्ल में हम आपको आज दिखयंगे कुर्तियों के लिए बैक नेक डिज़ाइन। आगे की ओर नेकलाइन बनवाने के लिए अपने बहुत सारे पैटर्न देखें होंगे लेकिन आज देखिये कुछ ऐसे डिज़ाइन जिसे खासकर कुर्ती के बैक को खूबसूरत बनाने के लिए ही बनाया गया है। इन डिज़ाइन को देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि कुर्ती का सिर्फ फ्रंट नेक ही नहीं बल्कि बैक नेक भी स्टाइलिश बनाया जा सकता है।
स्पेशल कढ़ाई वाली कुर्तियों के लिए ये एक खास बैक नेक डिज़ाइन है। इसमें आप कुर्ती पर की हुई कढ़ाई का प्रयोग एक शानदार पैटर्न बनाने के लिए कर सकती हैं। लटकन का प्रयोग इसकी खूबसूरती को चार गुना बढ़ा रहा है।
त्रिभुज के आकार में देखिये यह शानदार बैक डिज़ाइन। ये एक ऐसा डिज़ाइन है जिसे आप सिम्पल फ़ैब्रिक और हैवी डिज़ाइनर फ़ैब्रिक दोनों तरह की कुर्तियों के संग बनवा सकती हैं।
कट वर्क नेक डिज़ाइन को आप किसी भी फ़ैब्रिक और किसी भी तरह के डिज़ाइन वाली कुर्ती पर बनवा सकती हैं। अगर आपको पीछे छोटे कट पसंद हैं तो आप इस पैटर्न की लंबाई को कम कर सकती हैं।
इस कुर्ती का सिर्फ आस्तीन डिज़ाइन ही नहीं बल्कि बैक नेक डिज़ाइन भी बेहद ही प्यार है। ब्राइडल वियर सूट हो या फिर शादी के किसी फंक्शन के लिए स्पेशल खरीदी हुई कुर्ती, इस नेक डिज़ाइन से उसकी सुंदरता चार गुना बढ़ जाएगी।
अपनी पसंदीदा गुलाबी रंग की कुर्ती के लूक में चार चाँद लगाने के लिए आप इस डायमंड पैटर्न नेक डिज़ाइन का प्रयोग कर सकती हैं। आगे के नेक डिज़ाइन को एडजस्ट करने के लिए इसमें बटन का भी प्रयोग किया गया है।
पीले रंग के कुर्ते के संग यह फूलों की कारीगरी बेहद ही प्यारी लग रही है। फ्लोरल डिज़ाइन का यह लटकन किसी भी आम कुर्ती को खास बना सकता है।
प्रिंटेड कुर्तियों पर आप अपने मनपसंद किसी भी डिज़ाइन को आसानी से बनवा सकती हैं। अगर आप अपनी किसी प्रिंटेड को फैशनेबल बनाना चाह रही हैं तो आपको इस डिज़ाइन को देखिये। क्रॉस नेक डिज़ाइन और चैन का प्रयोग इस कुर्ती को स्टाइलिश लूक दे रहा है।
स्पेशल वर्क कुर्तियों की डिज़ाइन को कटने से बचाने के लिए आप उसे इस प्रकार से हाइ नेक में बनवा सकती हैं। पार्टी वियर कुर्तियों पर यह डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है।
इस एक नेक डिज़ाइन में आपको दो अलग-अलग नेक स्टाइल देखने को मिलेंगे। बोट नेक लाइन और डायमंड कट वर्क का यह कॉम्बिनेशन जबर्दस्त है।
सिम्पल कुर्ती को स्टाइलिश रूप देना हो तो आप उसे इस प्रकार से पैच वर्क नेक डिज़ाइन में बनवा लीजिए। फ्लोरल लेस और कुर्ती के रंग के अनुसार नेट फ़ैब्रिक का प्रयोग करने से आप यह डिज़ाइन आराम से बनवा सकती हैं।
कुछ कुर्ती फ़ैब्रिक पर हैवी कारीगरी की हुई होती है। अगर आपके पास भी एक ऐसी कुर्ती है तो आपको उसे इस प्रकार से राउंड कट में बनवाना चाहिए। इससे आपके कुर्ती की डिज़ाइन भी दिखाई देगी और आपको एक अच्छा बैक डिज़ाइन भी मिल जाएगा।
अगर आप अपनी कुर्ती को पीछे से डीप नेक में बनवाना चाहती हैं तो या एक अच्छा बैक नेक डिज़ाइन है। पत्ती के आकार में कट होने के कारण इसकी गहराई को अपने अनुसार एडजस्ट करवाया जा सकता है।
आगे की ओर से हाइ नेक बनवाकर आप अपनी कुर्ती को पीछे की तरफ से भी हाइ नेक स्टाइल दे सकती हैं। सर्दियों के मौसम में इस प्रकार की नेक डिज़ाइन बनवाना चाहिए। यह आकर्षक भी लगती हैं और आपको सर्द हवाओं से भी बचाती है।
अर्ध गोलाकार का यह बैक नेक डिज़ाइन इसके चारों ओर की हुई सुनहरी कारीगरी से और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रहा है। अपने जोर्जेट की कारीगरी वाली कुर्तियों पर आप इस तरह का नेक डिज़ाइन ट्राय कर सकती हैं।
काली कुर्ती और गोल्डन सलवार की यह जोड़ी बहुत ही सुंदर है। कुर्ती के शानदार बैक नेक डिज़ाइन से इसका लूक बहुत ही खूबसूरत हो गया है। लटकन स्टाइल में बैक नेक का यह बहुत ही प्यारा पैटर्न है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…