Fashion & Lifestyle

स्टाइलिश बैक नॉट ब्लाउज़ डिज़ाइन

महिलाएं साड़ी में अटेंशन हासिल करने के लिए उनके ब्लाउज पर खास ध्यान देती हैं, इसीलिए वे ब्लाउज के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स करती हैं। अगर आप एक ही तरह का ब्लाउज डिजाइन बनवाकर बोर हो चुकी हैं, तो आपको हमारे यह नए ब्लाउज डिज़ाइन्स जरूर ट्राई करने चाहिए।

आपने देखा होगा आजकल नॉट स्टाइल के ब्लाउज काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। वैसे तो नॉट स्टाइल फ्रंट और बैक दोनों में ही बनाए जाते हैं। लेकिन हम आपको ब्लाउज के फ्रंट के बजाय इसके बैक के अलग-अलग नॉट डिजाइन्स दिखाएंगे।

ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लाउज के बैक डिजाइन की वजह से ही साड़ी का ओवरऑल लुक खूबसूरत लगता है। हमारे द्वारा बताए जा रहे इन डिजाइन को अपनाने के बाद आप किसी भी फंक्शन या पार्टी में स्टाइलिश नजर आएंगी। आइए नजर डालते हैं, ब्लाउज के इन खास डिजाइन पर।

1. Yellow Stylish Back Knot Blouse Design

इस ब्लाउज को आप साड़ी के अलावा लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। यह बलाउज फुल स्लीव्स के साथ आता है जिसकी नेकलाइन और स्लीव्स में खूबसूरत गोल्डन फ्लोरल कारीगरी पेश की गई है। यकीन मानिए इस बलाउज को पहनने के बाद आप काफी स्टाइलिश दिखने वाली हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Silver Stylish Back Knot Blouse Design

इस खूबसूरत ब्लाउज को आप अपनी साड़ी, लहंगे और स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। इस ब्लाउज के बैक में राउंड डिजाइन बनाया गया है। और उसके ऊपर एक नॉट बनाया गया है। आप अपनी साड़ी के फैब्रिक से मिलते-जुलते फैब्रिक से इस तरह का नॉट बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. V Neck Back Knot Blouse Design

बोल्ड लुक चाहिए तो आप वी नेकलाइन के बलाउज का ऐसा डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इस ब्लू ब्लाउज में गोल्डन और ऑरेंज धागों से एंब्रॉयडरी की गई है। साथ ही इसमें डोरी के साथ नॉट भी बनाया गया है। यह ब्लाउज आपकी साड़ियों को थोड़ा मॉडर्न टच देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Printed Back Knot Blouse Design

क्वार्टर स्लीव्स के साथ यह येल्लो नॉट स्टाइल ब्लाउज काफी खास है। इस ब्लाउज में डीप राउंड नेकलाइन बनाई गई है। इसके साथ आप अपनी हैवी ज्वेल पेयर कर सकती हैं। साथ ही आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन किसी भी फैब्रिक और रंग के कपड़े में बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Striped Back Knot Blouse Design

अपनी साड़ी के लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए स्ट्राइप बैक नॉट साइल ब्लाउज डिजाइन ट्राई कीजिए। यह ब्लाउज डिजाइन उन महिलाओं को खूब पसंद आएगा जो कि बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती है।
इस ब्लाउज का बैक डिजाइन काफी आकर्षक है। वहीं ब्लाउज के अंत में एक खूबसूरत नॉट बनाया गया है, जो इसकी खूबसूरती में इजाफा कर रहा है। इस ब्लाउज को आप अपनी प्रिंटेड या सिंपल साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Floral Printed Back Knot Blouse Design

ओपन बैक स्टाइल का यह ब्लाउज फंक्शन, कॉकटेल पार्टी के लिए सबसे बढ़िया रहेगा। इस ब्लाउज में एक सिंपल नॉट बनाया गया है। वहीं पूरे ब्लाउज में आपको छोटी-छोटी फूलों की कारीगरी नजर आएगी। आप इस ब्लाउज डिजाइन को अपनी पार्टी वियर साड़ियों के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Green Back Knot Blouse Design

ग्रीन कलर का यह बेहद सिंपल नोट स्टाइल ब्लाउज है। इस ब्लाउज में आप अपने कंफर्ट के हिसाब से स्लीव्स को क्वार्टर या फिर फुल बनवा सकती हैं। यह ब्लाउज डिजाइन आपकी सिंपल साड़ियों पर खूब फबेगा साथ ही आप इसे आम दिनों में भी पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Leaf Shape Back Knot Blouse Design

घर में होने वाले फंक्शन या त्योहारों के दौरान साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज बनवाएं। इस ब्लाउज के बैक में लीफ शेप कट बनाया गया है और उसमें एक नॉट दिया गया है। ऐसे ब्लाउज आपको सिर्फ बोल्ड लुक नहीं देते बल्कि काफी मॉडर्न लूक भी देते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Black Back Knot Blouse Design

पारंपरिक साड़ियों के साथ कुछ इस तरह का ब्लाउज इन साड़ियों के लुक को बदलकर रख देगा। इस खूबसूरत ब्लाउज में ब्लैक कलर के फैब्रिक से एक्स्ट्रा नॉट लगाया गया है। आप चाहे तो अपनी साड़ी के रंग के अनुरूप भी ऐसा नॉट बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Red Back Knot Blouse Design

इस रेड नॉट ब्लाउज को पहनने के बाद आप काफी ज्यादा एलिगेंट दिखेंगी। यह ब्लाउज फुल स्लीव्स के साथ आता है जिसके पीछे कटवर्क किया गया है और उसमें एक नॉट अटैच किया गया है। लाल रंग का यह ब्लाउज काली, लाल, नीली और पीली रंग की साड़ियों के साथ फबेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Floral Back Knot Blouse Design

आप पार्टी और फंक्शन में साड़ियों और लहंगे के साथ इस तरह का बैकलेस नॉट स्टाइल ब्लाउज सिलवा सकती हैं। यह ब्लाउज पूरी तरह से बैकलेस है, वहीं ब्लाउज के निचले हिस्से में एक बड़ा सा नॉट बनाया गया है, जो किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता रखता है। आप इस तरह के ब्लाउज अपनी रेशमी साड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Golden Printed Back Knot Blouse Design

सिक्विन साड़ियों के साथ यह खास ब्लाउज डिजाइन काफी अच्छा लगेगा। इस ब्लाउज के बैक स्टाइल को वी नेकलाइन के साथ बनाया गया है। वहीं पूरे ब्लाउज में आपको गोल्डन धागों की उत्कृष्ट कारीगरी नजर आएगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Peach Back Knot Blouse Design

अपनी ऑर्गेनजा साड़ियों के साथ आप इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज के बैक में एक नॉट बनाया गया है, जबकि इसकी स्लीव्स में रफल वर्क किया गया है। यह देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है।

available on www.labelkanupriya.com

14. Brocade Back Knot Blouse Design

पारंपरिक साड़ियों के साथ आप इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन की खास बात यह है कि इसमें डोरी और नॉट दोनों का खूबसूरत कॉन्बिनेशन पेश किया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Cotton Back Knot Blouse Design

अपनी कॉटन साड़ियों के साथ सिंपल ब्लाउज पहनने के बजाय, इस तरह का ब्लाउज बनाकर आप अपने लुक को एकदम फ्रेश बना सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन में दो अलग-अलग रंग के कपड़ों के साथ खूबसूरत संगम पेश किया गया है। आप भी अपने लिए ऐसा ब्लाउज बना सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago