ये तो आप भी मानती होंगी कि साड़ी के लिए आकर्षक डिजाइन वाले ब्लाउज काफी ज्यादा मायने रखते हैं। फिर चाहे ब्लाउज के बाजू का डिजाइन हो, ब्लाउज के आगे का डिजाइन हो, या फिर ब्लाउज के पीछे का डिजाइन ही क्यों ना हो। पीछे का डिजाइन तो और भी ज्यादा मायने इसलिए रखता है, क्योंकि ये पूरा नजर आता है। इसलिए आज हम आपके लिए ब्लाउज के बैक के ऐसे डिजाइनर कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे।
पीले रंग के इस ब्लाउज के बैक को डिफरेंट लुक देने के लिए बीच में ऊपर से नीचे तक कट करके प्लेन पत्ते का शेप दिया गया है और इसे कंप्लीट लुक देने के लिए ऊपर और नीचे साड़ी से मैच करता हुआ बटन लगाया गया है। ये डिजाइन आपकी साड़ी को काफी रॉयल लुक देगा। इस डिजाइन को पूरी तरह से परफेक्ट बनाने के लिए अपने बालों को अच्छे से समेट कर बांध लें, ताकि ये डिजाइन छिप ना पाए और आपको सबकी नजरों में ला सके।
पीच कलर के इस ब्लाउज के बैक को डीप V शेप का बनाया गया है और पीछे में ही नीचे तीन हुक लगाया गया है। इसके अलावा ऊपर में उसको दोनों ओर से बांधने के लिए चौड़े साइज का दो फीता लगाया गया है, जो बांधने पर किसी खूबसूरत फूल के जैसा दिखता है। ये ब्लाउज आपके साड़ी लुक को खूबसूरत बनाने का काम करेगा।
पिंक कलर के इस खूबसूरत ब्लाउज के बैक को काफी डीप रखा गया है और दोनों शोल्डर में बांधने के लिए डोरी लगया गया है, जिसकी वजह से ब्लाउज का डिजाइन काफी उभर कर आता है। पिंक कलर पर गोल्डन कलर के वर्क के साथ बैक नेक का ये डिजाइन आपके पार्टी वियर को कंप्लीट करने का काम करेगा।
दो रंग के इस ब्लाउज का डिजाइन काफी यूनिक है। ब्लाउज के बैक में बड़ी ही खूबसूरती से पत्ते का डिजाइन बनाया गया है। और इस पत्ते को सफेद रंग के पतले बॉर्डर के साथ लुक को कंप्लीट करने का काम किया गया है। इस ब्लाउज के साथ अगर सीधे पल्लू का आंचल लिया जाए तो ये और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
पहली नजर में देखने पर ये लगता है कि इस ब्लाउज में खूबसूरत सा दिल बना हुआ है। गोल्डन कलर के ब्लाउज के बॉर्डर को साड़ी से मैच करता हुआ पिंक रखा गया है। जिसकी वजह से ये डिजाइन काफी निखर कर दिखता है। इसके अलावा ब्लाउज का वर्क भी काफी खूबसूरत है। ये डिजाइन आपको काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा।
ब्लू कलर का ये बांधनी ब्लाउज भी काफी ज्यादा खूबसूरत है। इसके बैक का डिजाइन विषमकोण शेप का है, जिसे कंप्लीट करने के लिए ऊपर और नीचे पिंक कलर के तीन-तीन पोटली बटन लगाए गए हैं। ये डिजाइन आपके साड़ी लुक को काफी खूबसूरत बनाने का काम करेगा।
लाल रंग की ये स्लीवलेस ब्लाउज काफी ज्यादा खूबसूरत है। इस ब्लाउज के बैक में एक बड़े से पत्ते के शेप में कट किया गया है और इस डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए साइड में पत्तों के ही डिजाइन का खूबसूरत वर्क किया गया है। ये डिजाइन आपको काफी रॉयल लुक देने का काम करेगा।
पर्पल कलर के इस ब्लाउज के बैक का डिजाइन आपको हर किसी की नजरों में ला देगा। इस ब्लाउज के नेक को पहले तो अंडाकार शेप में बनाया गया है और फिर नीचे में सेमी सर्कल का डिजाइन देकर बांधने के लिए डोरी बनाया गया है। इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखारने के लिए डोरी में कपड़े का ही लटकन बनाया गया है।
पिंक कलर के वर्क वाले ब्लाउज के बैक में पानी के बूंद का डिजाइन बनाया गया है, जो काफी खूबसूरत लग रहा है। पिंक कलर पर बेल के डिजाइन में बने गोल्डन कलर के वर्क और उसके बीच में वॉटर ड्रॉप का डिजाइन बेहद आकर्षक है। ये डिजाइन आपके साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा।
सफेद रंग के इस ब्लाउज के बैक डिजाइन की खूबसूरती भी लाजवाब है। नेक में V शेप और नीचे में त्रिकोण का शेप इस डिजाइन की जान है। सफेद रंग के क्रॉस डिजाइन को और भी ज्यादा परफेक्शन देने के लिए बीच में लाल रंग का बटन लगाया गया है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि ये ब्लाउज आपको स्टाइलिश बनाने का काम करेगा।
कलरफुल ब्लाउज के बैक का स्क्वायर शेप काफी यूनिक है। इसमें दो स्क्वायर बनाए गए हैं। एक तो बड़ा है और उसके नीचे में उसी से जुड़ा एक छोटा स्क्वायर शेप भी बना हुआ है। ये डिजाइन आपके साड़ी लुक को काफी सोबर दिखाने का काम करेगा।
पॉम पॉम स्टाइल का ये डिजाइन सबसे जुदा है। ब्लू और गोल्डन कलर के डिजाइन वाले तीन चौड़े पट्टी में लटकते हुए गुलाबी रंग के पॉम पॉम बेहद खूबसूरत लगते हैं। इस डिजाइन के ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर आप किसी भी पर्व त्योहार या फिर पार्टी फंक्शन को अटेंड कर सकती हैं। इस डिजाइन की खासियत ये है कि ये आपके सिंपल साड़ी को भी हैवी लुक देने का काम करेगा।
इस स्लीवलेस ब्लाउज में दो रंग के कपड़े का इस्तेमाल इतनी खूबसूरती से किया गया है कि क्या कहने। नेक को अंडाकार शेप में बनाया गया है और नीचे दो रंग को अलग दिखाने के लिए बॉर्डर बनाया गया है। यकीनन ये ब्लाउज आपको स्मार्ट लुक देने का काम करेगा।
डार्क पिंक कलर के इस ब्लाउज का डिजाइन तो हर किसी को अपना दीवाना बना सकता है। इसका डिजाइन ऐसा लगता है मानो ब्लाउज के बैक में चार बेल्ट लगाया गया हो। इसे बंद करने के लिए चारों फीते में हुक लगाया गया है। ये डिजाइन आपको हर किसी की नजरों में खास बना देगा।
सुनहरे और लाल रंग के कॉम्बिनेशन से बने तीन पत्तों का डिजाइन एकदम यूनिक है। लाल रंग के साथ गोल्डन कलर को जिस तरह से डिजाइन किया गया है वो किसी खूबसूरत फूल के जैसा लगता है। ये डिजाइन आपके साड़ी लुक को परफेक्ट करने का काम करेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…