Fashion & Lifestyle

ब्लाउज़ के लिए स्टाइलिश बैक डिज़ाइन

ये तो आप भी मानती होंगी कि साड़ी के लिए आकर्षक डिजाइन वाले ब्लाउज काफी ज्यादा मायने रखते हैं। फिर चाहे ब्लाउज के बाजू का डिजाइन हो, ब्लाउज के आगे का डिजाइन हो, या फिर ब्लाउज के पीछे का डिजाइन ही क्यों ना हो। पीछे का डिजाइन तो और भी ज्यादा मायने इसलिए रखता है, क्योंकि ये पूरा नजर आता है। इसलिए आज हम आपके लिए ब्लाउज के बैक के ऐसे डिजाइनर कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे।

1. Yellow Blouse Design

पीले रंग के इस ब्लाउज के बैक को डिफरेंट लुक देने के लिए बीच में ऊपर से नीचे तक कट करके प्लेन पत्ते का शेप दिया गया है और इसे कंप्लीट लुक देने के लिए ऊपर और नीचे साड़ी से मैच करता हुआ बटन लगाया गया है। ये डिजाइन आपकी साड़ी को काफी रॉयल लुक देगा। इस डिजाइन को पूरी तरह से परफेक्ट बनाने के लिए अपने बालों को अच्छे से समेट कर बांध लें, ताकि ये डिजाइन छिप ना पाए और आपको सबकी नजरों में ला सके। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Peach Organza Blouse Design

पीच कलर के इस ब्लाउज के बैक को डीप V शेप का बनाया गया है और पीछे में ही नीचे तीन हुक लगाया गया है। इसके अलावा ऊपर में उसको दोनों ओर से बांधने के लिए चौड़े साइज का दो फीता लगाया गया है, जो बांधने पर किसी खूबसूरत फूल के जैसा दिखता है। ये ब्लाउज आपके साड़ी लुक को खूबसूरत बनाने का काम करेगा। 

labelkanupriya.comपर उपलब्ध

3. Pink Dori Work Blouse

पिंक कलर के इस खूबसूरत ब्लाउज के बैक को काफी डीप रखा गया है और दोनों शोल्डर में बांधने के लिए डोरी लगया गया है, जिसकी वजह से ब्लाउज का डिजाइन काफी उभर कर आता है। पिंक कलर पर गोल्डन कलर के वर्क के साथ बैक नेक का ये डिजाइन आपके पार्टी वियर को कंप्लीट करने का काम करेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Petal Shape Back Design

दो रंग के इस ब्लाउज का डिजाइन काफी यूनिक है। ब्लाउज के बैक में बड़ी ही खूबसूरती से पत्ते का डिजाइन बनाया गया है। और इस पत्ते को सफेद रंग के पतले बॉर्डर के साथ लुक को कंप्लीट करने का काम किया गया है।  इस ब्लाउज के साथ अगर सीधे पल्लू का आंचल लिया जाए तो ये और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Golden Blouse

पहली नजर में देखने पर ये लगता है कि इस ब्लाउज में खूबसूरत सा दिल बना हुआ है। गोल्डन कलर के ब्लाउज के बॉर्डर को साड़ी से मैच करता हुआ पिंक रखा गया है। जिसकी वजह से ये डिजाइन काफी निखर कर दिखता है। इसके अलावा ब्लाउज का वर्क भी काफी खूबसूरत है। ये डिजाइन आपको काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Blue Bandhani Blouse

ब्लू कलर का ये बांधनी ब्लाउज भी काफी ज्यादा खूबसूरत है। इसके बैक का डिजाइन विषमकोण शेप का है, जिसे कंप्लीट करने के लिए ऊपर और नीचे पिंक कलर के तीन-तीन पोटली बटन लगाए गए हैं। ये डिजाइन आपके साड़ी लुक को काफी खूबसूरत बनाने का काम करेगा। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Red Blouse Design

लाल रंग की ये स्लीवलेस ब्लाउज काफी ज्यादा खूबसूरत है। इस ब्लाउज के बैक में एक बड़े से पत्ते के शेप में कट किया गया है और इस डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए साइड में पत्तों के ही डिजाइन का खूबसूरत वर्क किया गया है। ये डिजाइन आपको काफी रॉयल लुक देने का काम करेगा। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Purple Blouse Design

पर्पल कलर के इस ब्लाउज के बैक का डिजाइन आपको हर किसी की नजरों में ला देगा। इस ब्लाउज के नेक को पहले तो अंडाकार शेप में बनाया गया है और फिर नीचे में सेमी सर्कल का डिजाइन देकर बांधने के लिए डोरी बनाया गया है। इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखारने के लिए डोरी में कपड़े का ही लटकन बनाया गया है। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Pink Cut Out Blouse Design

पिंक कलर के वर्क वाले ब्लाउज के बैक में पानी के बूंद का डिजाइन बनाया गया है, जो काफी खूबसूरत लग रहा है। पिंक कलर पर बेल के डिजाइन में बने गोल्डन कलर के वर्क और उसके बीच में वॉटर ड्रॉप का डिजाइन बेहद आकर्षक है। ये डिजाइन आपके साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. White Cross Design Back Neck

सफेद रंग के इस ब्लाउज के बैक डिजाइन की खूबसूरती भी लाजवाब है। नेक में V शेप और नीचे में त्रिकोण का शेप इस डिजाइन की जान है। सफेद रंग के क्रॉस डिजाइन को और भी ज्यादा परफेक्शन देने के लिए बीच में लाल रंग का बटन लगाया गया है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि ये ब्लाउज आपको स्टाइलिश बनाने का काम करेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Square Back Neck Design

कलरफुल ब्लाउज के बैक का स्क्वायर शेप काफी यूनिक है। इसमें दो स्क्वायर बनाए गए हैं। एक तो बड़ा है और उसके नीचे में उसी से जुड़ा एक छोटा स्क्वायर शेप भी बना हुआ है। ये डिजाइन आपके साड़ी लुक को काफी सोबर दिखाने का काम करेगा। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Pom Pom Style Back Blouse Design

पॉम पॉम स्टाइल का ये डिजाइन सबसे जुदा है। ब्लू और गोल्डन कलर के डिजाइन वाले तीन चौड़े पट्टी में लटकते हुए गुलाबी रंग के पॉम पॉम बेहद खूबसूरत लगते हैं। इस डिजाइन के ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर आप किसी भी पर्व त्योहार या फिर पार्टी फंक्शन को अटेंड कर सकती हैं। इस डिजाइन की खासियत ये है कि ये आपके सिंपल साड़ी को भी हैवी लुक देने का काम करेगा। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Dual Color Back Blouse Design

इस स्लीवलेस ब्लाउज में दो रंग के कपड़े का इस्तेमाल इतनी खूबसूरती से किया गया है कि क्या कहने। नेक को अंडाकार शेप में बनाया गया है और नीचे दो रंग को अलग दिखाने के लिए बॉर्डर बनाया गया है। यकीनन ये ब्लाउज आपको स्मार्ट लुक देने का काम करेगा। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Dark Pink Back Blouse Design

डार्क पिंक कलर के इस ब्लाउज का डिजाइन तो हर किसी को अपना दीवाना बना सकता है। इसका डिजाइन ऐसा लगता है मानो ब्लाउज के बैक में चार बेल्ट लगाया गया हो। इसे बंद करने के लिए चारों फीते में हुक लगाया गया है। ये डिजाइन आपको हर किसी की नजरों में खास बना देगा। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Golden And Red Back Blouse Design

सुनहरे और लाल रंग के कॉम्बिनेशन से बने तीन पत्तों का डिजाइन एकदम यूनिक है। लाल रंग के साथ गोल्डन कलर को जिस तरह से डिजाइन किया गया है वो किसी खूबसूरत फूल के जैसा लगता है। ये डिजाइन आपके साड़ी लुक को परफेक्ट करने का काम करेगा। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago