जहां एक बुरा ब्लाउज़ डिज़ाइन आपके पूरे साड़ी के लूक को खराब कर सकता है वहीं एक अच्छा स्टाइलिश ब्लाउज़ आपकी साड़ी की सुंदरता में चार चाँद लगा देता है। इसलिए तो हम हमारे ब्लाउज़ को बनवाते समय कई छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखते हैं। जैसी कि उसका बैक डिज़ाइन कैसा हो। खासकर जब आप किसी पार्टी वियर या हैवी वर्क साड़ी के लिए ब्लाउज़ बनवाती हैं तब उसमें ब्लाउज़ के पीछे का गला आकर्षक होना बेहद जरूरी है । क्योंकि अधिकतर हैवी वर्क साड़ियों में आगे की ओर ब्लाउज़ की नेकलाइन पहले से ही बनी हुई होती है। ऐसे में आप सिर्फ पीछे ही ब्लाउज़ पर डिज़ाइन बनवा सकती हैं।
इसलिए आज के इस ब्लाउज़ कलेक्शन में हमने कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन शामिल किए हैं जिनका बैक डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। कुछ डिज़ाइन बनवाने के लिए आपको कारीगरी वाले फ़ैब्रिक की जरूरत होगी और कुछ के लिए आप किसी भी सिम्पल फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
1. Yellow Back Blouse Design
अपनी बांधनी प्रिंट साड़ी के लिए आप एक ऐसे पीले रंग का ब्लाउज़ डिज़ाइन सकती हैं। इसपर की हुई कारीगरी के अनुसार ही ब्लाउज़ की नेकलाइन को बनाया गया है। यह ब्लाउज़ आप अपनी लाल साड़ी के अलावा हरी साड़ी के संग भी पहन सकती हैं।

2. Green Embroidered Back Blouse Design
प्रिंटेड साड़ियों के संग ऐसे रेशमी कढ़ाई वाले ब्लाउज़ बहुत ही खूबसूरत दिखाई देते हैं। अपने हाइ नेक ब्लाउज़ पर यह बैक डिज़ाइन आप आराम से बनवा सकती हैं।

3. Black And Golden Back Blouse Design
काले और सुनहरे रंग का यह ब्लाउज़ आपकी साड़ी की शान को दुगना कर देगा। अपनी पार्टी वियर साड़ियों के संग आपको इस प्रकार के ब्लाउज़ का ही चुनाव करना चाहिए। इस ब्लाउज का सिर्फ बैक डिज़ाइन ही नहीं बल्कि आस्तीन डिज़ाइन भी शानदार है।

4. Green Back Blouse Design
अपने स्लीवलेस ब्लाउज़ के लिए अगर आप एक बेहतरीन बैक डिज़ाइन की तलाश में है तो आप यह डिज़ाइन सिलैक्ट कर सकती हैं। ब्लाउज़ के फ़ैब्रिक पर अगर पहले से कारीगरी की हुई हो तो यह डिज़ाइन और भी सुंदर दिखाई देता है।

5. Red Designer Back Blouse Design
बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन में नेट पैच वर्क ब्लाउज़ सबसे नया ट्रेंड है। इसमें ब्लाउज़ के फ़ैब्रिक को किसी भी शानदार डिज़ाइन में कट करके उस जगह पर किसी सेमी ट्रांस्परेंट फ़ैब्रिक को जोड़ दिया जाता है।

6. Leaf Shape Back Blouse Design
सिम्पल लीफ़ शेप नेकलाइन को स्पेशल बनाने के लिए उसके पास आकर्षक कारीगरी की गई है।गहरे रंग पर सुनहरी रेशमी धागों की यह कारीगरी बहुत ही खूबसूरत लग रही है। अपनी ब्रॉड बॉर्डर वाली साड़ियों पर आप इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवा सकती हैं।

7. Back Blouse Design For High Neck
हाइ नेक ब्लाउज़ पर बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवाना हो तो यह एक अच्छा पैटर्न है। यह ब्लाउज़ आपको बैक लेस ब्लाउज़ का लूक देगा। आप चाहें तो अपने अनुसार इसके पीछे के कट को कम या ज्यादा कर सकती हैं।

8. Ring Style Back Blouse Design
डिज़ाइनर और स्टाइलिश साड़ी लूक पाना हो तो आप इस स्टाइल का ब्लाउज़ बनवा लीजिए। कुछ गोल्डन रिंगस खरीद लें और बस तैयार हो जाएगा आपका ये शानदार ब्लाउज़। ऐसा पैटर्न आप काले रंग के फ़ैब्रिक के संग भी बनवा सकती हैं।

9. Patch Work Back Blouse Design
अपने ब्लाउज़ में दो विभिन्न रंगों का प्रयोग करने के लिए ये आइडिया काफी बेहतरीन है। इसमें आप अपने अनुसार कारीगरी वाले या सिम्पल फ़ैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं। सूती साड़ियों के लिए ब्लाउज़ बनवाना हो तो सिम्पल कपड़े का इस्तेमाल कीजिए।

10. Embroidered Back Blouse Design
इस ब्लाउज़ की मनमोहक डिज़ाइन प्रकृति की सुंदरता से प्रेरित है। फ्रील स्लीव डिज़ाइन इस ब्लाउज़ के गेटअप को और भी स्पेशल बना रही है।

11. Gota Patti Back Blouse Design
रानी रंग में प्रस्तुत है ये स्पेशल डिज़ाइनर ब्लाउज़। गोटा पट्टी और लटकन के प्रयोग से इस ब्लाउज़ को फ़ेस्टिव लूक मिल रहा है। इस शानदार ब्लाउज़ का इस्तेमाल आप अपने लहंगे के लिए भी कर सकती हैं।

12. Yellow Brocade Back Blouse Design
ब्रोकेड फ़ैब्रिक में खूबसूरत ब्लाउज़ बनवाने के लिए यह एक अच्छा डिज़ाइन है। पीले रंग के ब्लाउज़ से विपरीत रंग में लगी हुई स्ट्राइप इसके अंदाज को और भी खास बना रही है।

13. Green Banarasi Silk Back Blouse Design
हैवी वर्क साड़ियों के ब्लाउज़ बनवाने के लिए इससे बेहतरीन ब्लाउज़ डिज़ाइन आपको शायद ही कोई दिखाई देगा। ब्लाउज़ की कारीगरी के अनुसार ही पीछे कट दिया हुआ है।

14. Purple Cotton Silk Back Blouse Design
कुछ बॉर्डर वर्क साड़ियाँ ऐसी होती हैं जिसमें आपको सिम्पल ब्लाउज़ मिलेंगे। ऐसे में आप इस तरह के डिज़ाइन का प्रयोग कीजिए। ब्लाउज़ के आस्तीन की लंबाई आप अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं।

15. Pink Silk Back Blouse Design
अपनी खूबसूरत सी रेशमी साड़ी के लिए एक अच्छा बैक ब्लाउज़ बनवाना चाहती हैं तो एक नजर इस ब्लाउज़ डिज़ाइन पर भी डालिए। नेकलाइन से लेकर इसके कट तक और आस्तीन पर भी सुनहरे मोतियों की सजावट की गई है।

प्रातिक्रिया दे