गर्मी आते ही या तो हम कॉटन साड़ियों का या फिर शिफॉन साड़ियों का प्रयोग करना शुरू कर देते है। डेली वियर के लिए तो आपने बहुत सारी लाइट वेट शिफॉन साड़ियाँ देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी स्टाइलिश और डिज़ाइनर साड़ियाँ लेकर आए हैं जो लाइट वेट भी है और पार्टी में भी पहनी जा सकती हैं।
तो चलिए फिर बिना देर किए देखते हैं लाइट वेट और स्टाइलिश साड़ियों का यह मनमोहक कलेक्शन। उम्मीद करते हैं आपको ये साड़ियाँ जरूर पसंद आएंगी।
हल्के गुलाबी रंग की इस साड़ी को जो भी देखेगा बस देखता ही रह जाएगा। फंक्शन चाहे दिन का हो या फिर रात का इस साड़ी की चमक कभी फीकी नहीं होगी। डिज़ाइनर ब्लाउज़ के संग इस साड़ी का लूक और अधिक स्टाइलिश हो जाएगा।
ग्रीन कलर की ये साड़ी स्ट्राइप वर्क द्वारा तैयार कि गई है। लाइट वेट और स्टाइलिश, इस साड़ी में ये दोनों गुण आपको मिल जाएंगे। बेल्ट के संग साड़ी ड्रेप करने से आपको और अधिक सुंदर लूक मिलेगा।
लाल रंग की इस शिफॉन साड़ी को पहनने के बाद आप बला की खूबसूरत दिखाई देने वाली है। लाल रंग की साड़ी पर सुनहरे रंग की चेक्स कारीगईर की हुई है। वी नेक ब्लाउज़ के संग ये साड़ी और अधिक स्टाइलिश दिखाई देगी।
पर्पल रंग का यह शेड इस वक़्त का सबसे नवीन शेड माना जा सकता है। पर्पल रंग की इस साड़ी पर गुलाबी फूलों की बहार आई है। साड़ी के प्रिंट से मेल करता हुआ सिम्पल लेकिन सुंदर ब्लाउज़ इस लूक को और भी सुंदर बना रहा है।
इस स्टाइलिश शिफॉन साड़ी को फेमस टाई एंड डाइ तकनीक का इस्तेमाल कर बना गया है। एक ही साड़ी में जब इतने खुसबुरत रंग देखने को मिलेंगे तो कोई अपने आपको इस साड़ी को पहनने से कैसे रोक पाएगा।
घर में किसी की शादी हो या फिर किसी विशेष अवसर में सम्मिलित होना हो, ये सुंदर सी साड़ी आपके रूप को अधिक निखार देगी। इस साड़ी के संग मोती जड़ित जुलरी पहनने के बाद आपको रॉयल लूक मिलने वाला है।
पीले रंग की इस सम्पूर्ण साड़ी पर पल्लू और उसके नीचे की ओर ही कारीगरी की गई है। साड़ी के नीचे की तरफ कारीगरी अधिक होने के कारण पूरी साड़ी को सिम्पल रखकर संतुलित किया गया है।
जब थोड़ा भी कन्फ़्युशन हो कि किस रंग की साड़ी पहनी जाए तब आपको बिना सोचे काले रंग का चुनाव कर लेना चाहिए। और इस शानदार साड़ी को देखने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कन्फ़्युशन नहीं बचेगा।
लाइट शेड शिफॉन साड़ी के संग लाल रंग का यह सुंदर सा बॉर्डर बेहद ही कमाल लग रहा है। साड़ी से बिलकुल ही विपरीत इसका ब्लाउज़ इस गेटअप को और अधिक खास बना रहा है। सुनहरी बॉर्डर होने के कारण आप इस साड़ी के संग सुनहरे गहने पहन सकती हैं।
इस खास डिज़ाइनर साड़ी को पहनने के बाद आप जहां भी जाएंगी तारीफ ही पाएँगी। इसका रंग संयोजन से लेकर प्रिंट तक इस साड़ी में सबकुछ ही बेहद खास है। स्लीवलेस ब्लाउज़ पहन कर आप इस साड़ी के संग बोल्ड अवतार पा सकती हैं।
इस स्टाइलिश साड़ी में आपको एक नहीं बल्कि दो गहरे रंगों का प्रयोग किया गया है। सिम्पल साड़ी पर बॉर्डर वर्क और बॉक्स पल्लू कमाल का लग रहा है। डिज़ाइनर साड़ी के संग डिज़ाइनर ब्लाउज़ की यह जोड़ी आपके लूक को जबर्दस्त बना देगी।
रफल वर्क साड़ी में फ्रील लगी होने के कारण ये थोड़ी हेवी हो ही जाती है लेकिन अगर रफल साड़ी शिफॉन फ़ैब्रिक में बनी हुई हो तो ऐसा होने की संभावना बिलकुल भी नहीं है। फूलों की खूबसूरत प्रिंट के संग इसका प्रिंटेड ब्लाउज़ भी बेहद ही मनमोहक है।
हल्के नारंगी रंग की साड़ी आपको तरोताजा महसूस करवाएगी। नारंगी रंग के संग पीले रंग का प्रिंट इसके रूप को अधिक रमणीय बनाता है। सुपर स्टाइलिश लूक के लिए कानों में थोड़े हेवी ईयररिंगस पहन लें।
पिस्ता ग्रीन और ब्लू रंग के मधुर संगम से इस मनमोहक साड़ी को बनाया गया है। साड़ी का कोई भी ऐसा कोना नहीं होगा जिस पर आपको फूलों की कारीगरी नहीं दिखाई देगा। ब्लू रंग के ब्लाउज़ के संग ये साड़ी और भी ज्यादा आकर्षक दिखाई दे रही है।
पीले रंग की इस सुंदर साड़ी पर न सिर्फ बॉर्डर की तरफ बल्कि पूरी साड़ी पर फूलों का डिज़ाइन बनाया हुआ है। इसे आकर्षक बनाने के लिए बॉर्डर पर पीले रंग से और साड़ी पर गुलाबी रंग से कारीगरी की हुई है। गुलाबी रंग के इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ ने साड़ी की सुंदरता को और अधिक कर दिया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…