कुर्ती को आप अलग-अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। आजकल तो सलवार के इतने सारे विकल्प मिल जाते है जो आपके भारतीय परिधाना को मॉडर्न और अत्यंत ही स्टाइलिश रूप देने का काम करते हैं। उन्हीं में से एक है पेंसिल सलवार। ये बिलकुल ही पेंसिल की तरह सीधे और पतली दिखाई देती है शायद इसलिए ही इसे पेंसिल सलवार के नाम से जाना जाता है। युवतियों में इस डिज़ाइन को लेकर हमेशा ही आकर्षण बना रहता है। इसलिए तो आजकल वह आम सलवार के बजाए इस पेंसिल सलवार को ज्यादा प्राथमिकता देने लगी हैं।
तो चलिए आज हम भी आपको इस ट्रेंडिंग और स्टाइलिश सलवार डिज़ाइन के कुछ विभिन्न और आकर्षक रूप दिखाते हैं।
इस सुंदर सी पेंसिल सलवार को बनाने के लिए सूती और नेट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल हुआ है। पिंक रंग के गहरे प्रभाव को संतुलित करने के लिए पेंसिल सलवार पर सफ़ेद रंग के छोटे-छोटे त्रिभुज लगाए गए हैं।
बॉर्डर वर्क वाली अपने बहुत सारी पेंसिल सलवार डिज़ाइन देखे होंगे लेकिन हमारा दावा है कि कुछ ऐसा डिज़ाइन आपने नहीं देखा होगा। इसमें कट को ऊपर से नीचे बढ़ते क्रम में लाया गया है।
लाइट शेड में बनी हुई इस गुलाबी सलवार के सामने वाले हिस्से को सुंदर गोल आकर की लेस से सजाया गया है। अगर आपकी कुर्ती में दो रंगों का प्रयोग हुआ है तो आप यहाँ पर किसी दूसरे रंग की लेस का प्रयोग भी कर सकती हैं।
सफ़ेद रंग की पेंसिल सलवार को खूबसूरत बनाने का इससे बेहतर तरीका आपको कहीं और नहीं मिलेगा। इस सलवार में कारीगरी के संग मोती वर्क भी किया गया है। सबसे नीचे नेट फ़ैब्रिक का प्रयोग इसे अधिक सुंदर बना रहा है।
व्हाइट पेंसिल सलवार को आप किसी भी रंगीन कुर्ती के संग स्टाइल कर सकती हैं। इसलिए आपकी अलमारी में एक सफ़ेद पेंसिल सलवार तो जरूर होनी चाहिए। अगर आप किसी एक कुर्ती के लिए यह सलवार बना रही हैं तो उसपर कुर्ती के रंग के अनुसार रंगीन बटन भी लगा लीजिए।
इस लाल रंग की पेंसिल सलवार का डिज़ाइन सिम्पल होने के बावजूद भी बेहद ही स्टाइलिश दिखाई दे रहा है। इसका साइड कट इस सलवार का मुख्य आकर्षण है। पोटली बटन ने इसकी सुंदरता अधिक बढ़ा दी है।
काले रंग की यह पेंसिल सलवार आपके लिए बहूप्योगी साबित हो सकती है। त्रिभुज आकार में इसके दोनों और पैटर्न बनाया गया है। आप इस तरह की सलवार को अपनी शॉर्ट कुर्ती के संग एक बार जरूर ट्राय कीजिए।
जिस प्रकार से अप एंड डाउन कुर्ती खूबसूरत दिखाई देती है उसी प्रकार से ये सलवार भी पहनने के बाद बेहद ही सुंदर दिखाई देती है। आप इस डिज़ाइन को अपने पसंदीदा किसी भी रंग में बनवा सकती है।
परपर्ल रंग में बनी हुई इस पेंसिल सलवार को चेक बॉर्डर वर्क से सजाया गया है। अगर आप अपनी सिम्पल कुर्ती को एक नया और स्टाइलिश अवतार देना चाहती हैं तो उसके संग इस सलवार को जरूर ट्राय कर लें।
अपनी सुंदर सी कुर्ती के लिए ये पेंसिल सलवार बना लीजिए, उसका लूक और भी अधिक सुंदर हो जाएगा। पैच वर्क का कलर आप अपने पसंद अनुसार या फिर कुर्ती के रंग अनुसार भी चुन सकती हैं।
आसमानी रंग की इस सुंदर सलवार की खूबसूरती इसकी लेस के कारण है। हर तरह की कुर्ती चाहें वो अनरकली हो या फिर स्ट्रेट कट, ये पेंसिल सलवार उसके आकर्षण को दुगना करने की क्षमता रखती है।
सूती फ़ैब्रिक से पेंसिल सलवार बनाने के लिए ये एक श्रेष्ठ डिज़ाइन है। गर्मियों के मौसम में जब आपको भारी-भरकम कपड़े पहनने का मन न करें तो आप यह पहनावा अपना सकती है। ये आरामदायक है और स्टाइलिश भी है।
गुलाबी रंग की इस सलावार का डिज़ाइन देखने के बाद आपको भी इसे सिलवाने का मन जरूर करेगा। क्योंकि इस सलवार पर पैच वर्क ही इस प्रकार किया गया है। बटन या डायमंड के प्रयोग से आप इसे अधिक सुंदर बना सकती हैं।
गुलाबी सलवार को बनाने का इससे सुंदर तरीका भला और क्या हो सकता है। इस सलवार पर फ़ैब्रिक के बीच में और ऊपर से फूलों वाली लेस का प्रयोग किया गया है। इस तरह की सलवार को हर उम्र की महिला सहजता से पहन सकती है।
हरे रंग की यह सलवार सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं है बल्कि आँखों को ठंडक देने का काम भी करती है। इसका युनीक डिज़ाइन इस सलवार को सबसे अलग बनाता है। गर्मियों के मौसम के लिए तो आपको भी कुछ इस तरह की पेंसिल सलवार को पहन कर देखना चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…