मार्केट में आज कल बहुत सी साड़ियाँ उपलब्ध है लेकिन चंदेरी साड़ी की बात ही कुछ और है, इसीलिए यहआज भी मशहूर है। चंदेरी साड़ी एक पारंपरिक साड़ी है जो भारत के मध्यप्रदेश के चंदेरी में बनाई जाती है। चंदेरी साड़ी में बुनकर आपने हाथो से जरी को बुनते है। इसलिए यह साड़ी काफी सुंदर दिखाई देती है। आप इसे किसी भी फंक्शन पर आसानी से पहन सकती हैं। आप यदि एक खूबसूरत चंदेरी साड़ी ढूंढ रही हैं तो हम आपके लिए न्यू डिजाइन की चँदेरी साड़ियों को लेकर आए हैं। देखिए आपको सबसे ज्यादा कौनसी पसंद आती है।
डार्क ग्रे कलर में आपने काफी साड़ियाँ देखी होगी लेकिन हम आपके लिए यह न्यू डिजाइन की चंदेरी साड़ी लाए हैं। यह ग्रे कलर की साड़ी हर उम्र की महिला पर काफी सूट करेगी। इस साड़ी की बॉर्डर ब्रॉड है। साड़ी में गोल्डन और सिल्वर कलर की पत्ती की डिजाइन बनाई गई है, जो काफी सुंदर है।
पीले रंग की इस सुंदर चँदेरी साड़ी पर आपको ढेर सारे त्रिभुज दिखाई देंगे। इस साड़ी के संग काले रंग का ब्लाउज़ और गले में चोकर नेकलेस पहन लीजिए। बाल को खुला छोड़िए और बस तैयार है आप किसी भी पार्टी की शान बनने के लिए।
चंदेरी साड़ी में लाल कलर का अपना अलग ही आकर्षण है। लाल रंग की चंदेरी साड़ी में सिल्वर कलर की चौड़ी बॉर्डर अधिक सुंदर दिखाई दे रही है। साड़ी में सिल्वर कलर की बुट्टी वाली डिजाइन बनाई गई है। यह साड़ी पारंपरिक लूक में होने के संग ही फ़ैन्सी लूक भी देती है।
काला कलर एक ऎसा कलर है जो सभी लोगो को पसंद होता है और हर स्किन टोन पर सूट करता है। इस ब्लैक चंदेरी साड़ी में गोल्डन रंग की बॉर्डर बनी हुई है। ब्लैक साड़ी में गोल्डन रंग की त्रीभूजाकार बुनाई की गई है।
इस साड़ी का रंग और डिज़ाइन दोनों शानदार है। इस हल्के बैंगनी (लाइट पर्पल) रंग की चंदेरी साड़ी में सिल्वर ज़री वर्क किया हुआ है। साड़ी का बॉर्डर भी काफी शानदार है। साड़ी में सिल्क ब्लाउज़ भी दिया गया है।
चंदेरी साड़ी में पीच कलर एक स्टाइलिश विकल्प साबित हो सकता है। इस साड़ी में ग्रे कलर का ब्लाउज दिया गया है। फूल पत्ती की आकृति बने होने के कारण इसका डिज़ाइन और भी अधिक खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
चंदेरी साड़ियो में यलो कलर भी एक अच्छा विकल्प है। इस यलो कलर की साड़ी में लाल और हरे रंग का डिजाइन बनाया गया है। चंदेरी साड़ी का बॉर्डर गोल्डन कलर का है। इस चंदेरी साड़ी में हरे रंग का ब्लाउज भी शामिल है। आप इस यलो कलर की चंदेरी साड़ी पर रेड, गोल्डन और पिंक ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
लाल रंग के सुंदर शेड में बनी हुई चंदेरी साड़ी भी काफी सुंदर लगती है। इस चंदेरी साड़ी में लगी सिल्वर कलर लेस इसे अधिक शानदार बना रही है। इसमें रूबी रेड कलर का ब्लाउज भी है जिस पर बूटी की डिजाइन बनाई गई है। गले में एक चोकर नेकलेस को पहन लीजिए, साड़ी और भी अधिक खूबसूरत दिखाई देगी।
यह चंदेरी साड़ी पारम्परिक स्टाइल में डिज़ाइन की साड़ी है। गुलाबी रंग की साड़ी में ऑरेंज रंग के फूलों की कढ़ाई की गई है। साड़ी के पल्लू में लाइट पिंक,ऑरेंज, और आसमानी कलर के फूलों की जरी बनाई गई है। साड़ी में सिल्वर कलर की लेस भी लगाई हुई है जो साड़ी को शानदार बना रही है।
नेवी ब्लू चंदेरी साड़ी में गोल्डन कलर का जरी वर्क किया गया है। साड़ी की बॉर्डर एक तरफ से चौड़ी रखी गई है और एक तरफ से शॉर्ट है। साड़ी के सिम्पल वर्क को संतुलित करने के लिए इसके संग कारीगरी वाला ब्लाउज़ दिया गया है।
चंदेरी साड़ी का यह एक नया डिजाइन है। यह चंदेरी साड़ी 2 कलर में है। पिंक और ग्रीन कलर साथ में है जो काफी सुंदरदिखाई देते है । साड़ी में हल्की सी बुटी की डिजाइन बनाई गई है। यह साड़ी पर पिंक, ग्रीन, और गोल्डन रंग के ब्लाउज भी सूट करेंगे।
मिंट ग्रीन कलर की यह चंदेरी साड़ी आपको प्यारा लूक देगी। मिंट ग्रीन चंदेरी साड़ी में डार्क ग्रीन कलर के सितारे की कढ़ाई की गई है। साड़ी के पल्लू पर आपको गोल्डन रंग दिखाई देगा। साड़ी के पल्लू को काफी सुंदर डिजाइन किया गया है। साड़ी का ब्लाउज डार्क ग्रीन कलर का है।
चंदेरी साड़ी अगर पेंट करके बनाई गई हो तो काफी सुंदर दिखती हैं। वाइट कलर चंदेरी साड़ी का पल्लू रेड कलर का है। चंदेरी साड़ी का बॉर्डर यलो कलर में बनाया गया है जो साड़ी को काफी शानदार बनाता है।
ऑरेंज कलर की यह चँदेरी साड़ी पहनने के बाद बहुत ही सुंदर दिखती है। ऑरेंज सिल्क चंदेली साड़ी का बॉर्डर गोल्डन रंग का है जो काफी सुंदर दिखाई देती हैं। ऑरेंज रंग की चंदेरी साड़ी में गोल्डन रंग की बहुत ही सुन्दर कढ़ाई की गई हैं। यह साड़ी पार्टी व शादी-ब्याह के फंक्शन में भी काफी अच्छी दिखती है।
चंदेरी साड़ी में लाइट ब्लू कलर भी काफी सुंदर लगता है। साड़ी में बहुत ही सुंदर फूलों की एंब्रॉयडरी की गई है। साड़ी में ग्रीन कलर की मोटी बॉर्डर बनाई गई है। साड़ी का ब्लाउज भी काफी खास कारीगरी वाला है। यह साड़ी आप कभी भी आसानी से पहन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…