हेयर स्टाइल / हेयर केयर

इन स्टाइल टिप्स को फॉलो करेंगी तो आपके बाल अधिक घने नजर आएंगे

बालों का झड़ना, पतला होते जाना आजकल एक आम परेशानी है। बालों के वॉल्यूम खो जाने के कारण आपकी सुंदरता पर तो प्रभाव पड़ता ही है, कई बार मन में हीन भावना भी पनपने लगती है। बालों के पतले होने के कारण कई बार मनचाहा हेयर स्टाइल अपनाना भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए बालों को घना बनाने के उपाय आज़माना बेहद ज़रूरी है। इसके लिए मेथी का हेयर मास्क, हिना, प्याज़ का रस, दही, आँवला तेल, एलोवेरा जेल, ऑलिव ऑयल और कई तरह के घरेलु उपाय अपनाए जा सकते हैं। इन उपायों से धीरे-धीरे बाल मज़बूत और घने बनने लगते हैं।

अगर बालों को मिनटों में घना दिखाना हो तो कुछ स्टाइल टिप्स फ़ॉलो किए जा सकते हैं

हेयर कॉम्ब

शायद आपको विश्वास ना हो लेकिन बालों का पतला और घना दिखना काफ़ी हद तक बालों की कंघी पर भी निर्भर है। जहाँ ग़लत कंघी के इस्तेमाल से बाल झड़ते और टूटते हैं, वहीं सही कंघी का इस्तेमाल करने से बाल घने और मज़बूत होने लगते हैं। अगर आपके बालों का टेक्स्चर पतला है तो आपको राउंड हेयर ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। इस ब्रश से आपके बालों को सी-शेप मिलेगा और ये ज़्यादा घने और बाउंसी दिखेंगे।

ड्राई शैम्पू

अगर आपके बाल पतले होने के साथ-साथ ज़्यादा ऑयली भी हैं तो ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें। मार्केट में आपको आसानी से कई ब्रांड्स के ड्राई शैम्पू मिल जाएँगे। इसके इस्तेमाल से आपके बालों का एक्स्ट्रा ऑयल तो ख़त्म होगा ही, बालों को अच्छा बाउंस भी मिलेगा।

Hair Thickening Shampoo & Conditioner

आजकल बाज़ार में खास ऐसे शैम्पू और कंडीशनर मिलते हैं जो आपके बालों को वॉल्यूम प्रदान करते हैं, जिससे आपके बाल अधिक घने नजर आते हैं। ये शैम्पू आपके खोये बालों की फिर से ग्रोथ करवाते हैं और बालों को जड़ से मजबूत करते हैं ताकि धीरे-धीरे आपके बाल वाकई घने हो जाएँ।

साइड पार्टिंग

अगर बाल पतले हैं तो आपको ऐसे हेयर स्टाइल अपनाने चाहिए जिनसे आपके बाल बाउंसी दिखें। अगर आप सेंटर पार्टिंग करती हैं तो इसकी बजाय आपको साइड पार्टिंग हेयर स्टाइल अपनाना चाहिए क्योंकि इससे बाल घने दिखते हैं।

लेयर्स कट

बालों को घना दिखाने का एक बेहद आसान तरीका है इन्हें लेयर्स कट में कटवा लेना। लंबे बालों में ये कट बेहद आकर्षक दिखता है। किसी पार्टी में जाने से पहले आगे के कुछ बालों को स्टाइलिश तरीक़े से पिन करके और बाक़ी बालों को खुला रख कर आप आकर्षक और बाउंसी हेयर स्टाइल पा सकती हैं।

हेयर स्प्रे

हेयर स्प्रे एक ऐसा स्टाइलिंग प्रॉडक्ट है जिससे आप मिनटों में अपने पतले बालों को बाउंसी दिखा सकती हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के हेयर स्प्रे उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल करके आप केवल 5 मिनट में अपने बालों का बाउंस बढ़ा सकती हैं। लेकिन हेयर स्प्रे का ज़्यादा इस्तेमाल बालों के लिए नुक़सानदायक सिद्ध हो सकता है। इसलिए कभी-कभार ख़ास मौक़ों पर ही बालों को वॉल्यूम देने के लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें।

बैक कॉम्बिंग

यह बालों को स्टाइल करने की एक ऐसी तकनीक है जिससे बालों को अच्छा बाउंस मिलता है। इसे करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको कुछ बालों को विपरीत दिशा में कॉम्ब करना होता है। अगर किसी ख़ास अवसर के लिए फटाफट बालों को बाउंस देना हो तो आप इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों को स्टाइल करने के लिए रोज़ाना इस तकनीक का इस्तेमाल ना करें क्योंकि कई बार बालों को सीधा करने में दिक्कत होती है और इस दौरान बाल टूटते भी हैं।

ब्लो ड्रायर

बालों को अच्छी वॉल्यूम देने के लिए आप ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए हल्के गीले बालों को आगे की ओर गिरा दें और फिर राउंड हेयर ब्रश का इस्तेमाल करते हुए बालों को ब्लो ड्रायर से सेट करें। ब्लो ड्रायर का रोज़ाना इस्तेमाल करने से आपके बालों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए इस उपाय का इस्तेमाल कभी-कभार ही करें।

स्वाति जायसवाल

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago