Fashion & Lifestyle

सलवार सूट में चाहती हैं गजब लगना, अपनाइए ये 10 सूट स्टाइलिंग टिप्स

सलवार-सुट भारतीय परिधान का एक मुख्य अंग है। पहले इसे सिर्फ उत्तर भारत में इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन इस आरामदायक पहनावे ने अब अपनी जड़ें पूरे भारत में मजबूत कर ली हैं। कई महिलाएं अपने दैनिक पहनावे के रूप में सलवार सूट को पहनना पसंद करती है। और कई महिलाएं तो स्पेशल फंक्शन के लिए भी सलवार सूट का संग चाहती हैं।

सलवार सूट एक ऐसा पहनावा है जिसके संग आप ढेर सारे प्रयोग कर सकती हैं। वहीं प्रयोग के इतने विकल्प उपलब्ध होने का फायदा तो होता है लेकिन इन प्रयोग के चक्कर में कई बार ऐसी गलतियाँ हो जाती हैं जो आपके लूक को बेहतर बनाने के बजाए उसे बिगाड़ देती हैं। ऐसी गलतियाँ आपसे न हो इसलिए आज हम आपको ऐसे स्टाइलिंग टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका पालन कर आप हर बार सलवार सूट में स्टाइलिश दिखाई दे सकती हैं।

1. वन साइड दुपट्टा

सलवार सूट स्टाइलिंग में सबसे अहम है आपका दुपट्टा पहनने का या दुपट्टा ड्रेप करने का स्टाइल। क्योंकि ये आपके सलवार सूट का एक मुख्य अंग माना जाता है। अलग-अलग सूट के संग विभिन्न प्रकार के दुपट्टे आते हैं और यह दुपट्टे पर अधिक निर्भर करता है कि आप उसे कैसे ओढ़ेंगी। लेकिन अगर आपको दुपट्टे के अनुसार उसे पहनने का स्टाइल समझ नहीं आ रहा है तो वन साइड दुपट्टा आपके लिए सबसे सुरक्षित विकल्प है। इस स्टाइल में हर तरह का दुपट्टा खूबसूरत दिखाई देता है। चाहें आपका दुपट्टा प्लेन हो, वर्क वाला हो या फिर बनारसी हो, वन साइड दुपट्टा स्टाइल किसी भी दुपट्टे के संग किया जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. चूड़ीदार सलवार के संग लंबी कुर्ती

युवतियों को लंबी कुर्ती से ज्यादा छोटी कुर्तियाँ आकर्षक दिखाई देती हैं। लेकिन अगर आप चूड़ीदार सलवार पहन रही हैं तो कभी भी शॉर्ट कुर्ती पहनने की भूल न करें। आपके कुर्ती की लंबाई कम से कम आपके घुटनों तक तो जरूर होनी चाहिए। अगर आप इससे लंबी कुर्ती पहन लेती हैं तो ये आपके लूक को और शानदार बना देगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. खूबसूरत नेकलाइन दिखाएगी अपना कमाल

सलवार सूट में अगर कुर्ती का नेकलाइन सही ढंग से बनाया जाए तो यह आपके लूक में चार चाँद लगा सकता है। कुर्ती के नेक डिज़ाइन के आपको ढेर सारे विकल्प मिल जाएँगे। इनमें से आपको जो अपने लिए सबसे अधिक सुंदर और आरमदायक दिखाई दें उसका चुनाव कर लें। फ़ैन्सी लूक के लिए नेक लाइन को मोती और लेस वर्क से सजाया जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. न्यू आस्तीन डिज़ाइन देगी आपको आकर्षक लूक

जिस प्रकार आपकी कुर्ती का नेकलाइन आपके सूट के स्टाइल को प्रभावित करता है उसी प्रकार से कुर्ती का आस्तीन डिज़ाइन भी आपके लूक को बना और बिगाड़ सकता है। आप अपनी पसंद की लंबाई के अनुसार अपनी कुर्ती के लिए एक शानदार आस्तीन डिज़ाइन चुन सकती हैं। इस तस्वीर में आपको 3/4 आस्तीन का एक सुंदर नमूना दिखाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. कुर्ती के गले पर कारीगरी हो तो नेकलेस को न पहनें

कई बार हमारे पास ऐसे सलवार सूट होते हैं जिनके गले पर बेहद ही सुंदर कारीगरी की गई होती है। ऐसे सूट पर आप नेकलेस पहनने की भूल बिलकुल न करें। ये बहुत ही अजीब दिखाई देगा। इस तरह के सूट के संग आपको नेकलेस के बजाए अपने कानों को सुंदर कर्णफूल से सजाना चाहिए। चाँदबाली ईयररिंग इसके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. पटियाला सलवार के संग स्ट्रेट शॉर्ट कुर्ती खूब जँचेगी

अगर आपको शॉर्ट लेंथ कुर्ती पहनने का शौक है तो आप अपने इस शौक को पटियाला या फिर धोती स्टाइल कुर्ती के संग पूरा कीजिए। पटियाला सलवार की प्लीट्स स्ट्रेट कट कुर्ती में बखूबी से दिखाई देती हैं और यह आपके व्यक्तित्व को निखरा हुआ रूप देने में मदद करती है। पटियाला सूट में आप सलवार और दुपट्टे के रंग को एक जैसा रख कर कुर्ती को विपरीत रंग में बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. प्लेन सूट के संग हैवी वर्क दुपट्टा

डिज़ाइनर लूक पाने का यह सबसे आसान और असरदार आइडिया है। इसके लिए आपको जरूरत होगी सिर्फ प्लेन कुर्ती और सलवार की। आप अपने सिम्पल सलवार सूट के संग विपरीत रंग का हेवी वर्क दुपट्टा लें। ये संगम बेहद ही स्टाइलिश दिखाई देता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. हेवी नेक सूट के संग दुपट्टा न लें

कुर्ती-पलाज्जो या फिर शरारा सूट में अगर आपके कुर्ती पर हेवी नेक वर्क किया हुआ तो आप अपने दुपट्टे को साइड में रख दें। जरूरी नहीं कि हर बार ही आपको हर बार वही सभी चीजें पहननी हो जो आपके सूट में दी गई हो। फैशन का यह गोल्डन नियम है कि आप जितना कम चीजों पर अपना ध्यान रखेंगी उतनी ही अधिक खूबसूरत दिखाई देंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. एंकल लेंथ स्ट्रेट सलवार देगी आपको स्टाइलिश लूक

आजकल स्ट्रेट और सिगरेट पैंट का चलन अधिक हो गया है। अगर आप भी अपने सूट को एक स्टाइलिश रूप देने की सोच रही हैं तो अपने लिए एक एंकल लेंथ की पैंट बनवा लें और उसे अपनी कुर्ती के संग पहने। यह आपको आधुनिक लूक देने में मदद करेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. विपरीत रंग का दुपट्टा

विपरीत रंग के दुपट्टे से ये बिलकुल भी अर्थ नहीं है कि आप गहरे रंग के सूट के संग हल्का दुपट्टा लें या फिर हल्के सूट के संग गहरा दुपट्टा लिया जाए। आप दो गहरे रंगों को भी पहन सकती हैं। लेकिन इसमें ये अवश्य ध्यान रखा जाए कि आपके दुपट्टे का फ़ैब्रिक और डिज़ाइन आपके सूट के संग मेल कर रहा है या नहीं। वरना अगर आप सूती सूट के संग नेट फ़ैब्रिक दुपट्टा ले लेंगी तो यह गज़ब दिखाई देने के बजाए अजीब दिखेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago