इन दिनों फैशन और ट्रेंड को लेकर महिलाएं काफी जागरूक हो चुकी हैं, इसीलिए अधिकतर महिलाएं ‘आउट ऑफ़ फैशन’ के कपड़े पहनना पसंद नहीं करती। अगर आपको सलवार-सूट पहनना पसंद है, लेकिन आप अभी भी अपने सूट के साथ वही पारंपरिक सलवार या प्लाज्जो पहन रहीं हैं, तो अपने स्टाइल को बदल लीजिए क्योंकि आजकल सिगरेट पैंट काफी चलन में हैं।
यह पैंट ट्रेंडी और स्टाइलिश होने के साथ ही पहनने में भी काफी कंफर्टेबल हैं। साथ ही आप इन्हें अलग-अलग डिजाइन में बनवा सकती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने स्टाइल और स्टेटमेंट में कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो आप इन सिगरेट पैंट्स को कैरी कर सकती हैं।
आजकल इस तरह के पैंट काफी ट्रेंड में हैं। इन पैंट्स में आप नॉर्मल फैब्रिक के कपड़े के साथ एक नेट फैब्रिक अटैच करके इसे काफी स्टाइल लुक दे सकती हैं। आप अपनी इच्छा अनुसार चाहे तो इस पैंट की लंबाई को भी कम या ज्यादा कर सकती हैं।
आजकल इस तरह के पैंट काफी ट्रेंड में हैं। इन पैंट्स में आप नॉर्मल फैब्रिक के कपड़े के साथ एक नेट फैब्रिक अटैच करके इसे काफी स्टाइल लुक दे सकती हैं। आप अपनी इच्छा अनुसार चाहे तो इस पैंट की लंबाई को भी कम या ज्यादा कर सकती हैं।
पिछले साल बटन वर्क वाले सिगरेट पैंट के डिजाइन काफी ट्रेंड में रहे। और इस साल भी इनका ट्रेंड खत्म नहीं हुआ है। आप इस नए डिजाइन के पैंट को अपने किसी भी सूट या कुर्ती के लिए सिलवा सकती हैं। अगर आप इसी तरह क्रीम, ब्लैक और वाइट कलर में पैंट सिलवाती हैं, तो आप इन्हें अपनी किसी भी कुर्ती के साथ आसानी से पहन सकती हैं।
गोटा वर्क वाले सिगरेट पैंट तो हर लड़की के वार्डरोब में जरूर होने चाहिए, क्योंकि यह पैंट ट्रेडिशनल होने के साथ ही काफी मॉडर्न लुक देते हैं। इस तरह के पैंट पहनकर आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में शामिल हो सकती हैं।
वाइन कलर का यह सिगरेट पैंट आपके सिंपल और पार्टी वियर दोनों तरह के आउटफिट्स पर काफी खूबसूरत लगने वाला है। इस पैंट में सफेद लेस वर्क किया गया है। आप भी इसी तरह अपनी सूट के मैचिंग वाला सिगरेट पैंट सिलवा सकती हैं और उनमें इस तरह के लेस वर्क करवा सकती हैं।
यह एक्वा ब्लू सिगरेट पैंट खास अवसरों के लिए एकदम बढ़िया विकल्प है। पैंट में आपको नेट और लेसवर्क दिखाई देगा। आप भी इसी तरह से अपने किसी भी साधारण कपड़े में ऐसा लेसवर्क कर सकती हैं। इसके साथ ही आप सूट के रंग के एकदम विपरीत रंग का कपड़ा भी इसमें जोड़कर इसे काफी स्टाइलिश बना सकती हैं।
वाइट और पिंक कलर के खूबसूरत संगम में पेश है यह स्टाइलिश साइड कट पैंट। इस पैंट को सिंपल फैब्रिक से बनवाया गया है। लेकिन इसके साइड में बनाए गए ये कट इसे काफी नया लुक दे रहे हैं। आप इस पैंट को अपनी सफेद या फिर गुलाबी कुर्तियों के साथ मैच करके पहन सकती हैं।
सिगरेट पैंट में अगर आप ब्रॉड लेस वर्क करवाती हैं, तो यह पार्टी वियर पैंट में तब्दील हो जाता है। इस ऑरेंज रंग के सिगरेट पैंट में गोल्डन लेस वर्क किया गया है, जो कि इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।
सर्दियों में पहनने के लिए यह ब्लैक सिगरेट पैंट एकदम परफेक्ट है। इस पैंट को वेलवेट फैब्रिक से बनाया गया है। वहीं इस पर गोल्डन धागों से खूबसूरत कारीगरी पेश की गई है। इतना ही नहीं इस पैंट में आपको सफेद मोतियों का सुंदर काम दिखाई देगा।
आजकल तो लगभग हर सलवार-सूट साइड कट में ही पहने जाते हैं। ऐसे में अगर सिगरेट पैंट के साइड में इस तरह के मोतियों से डिजाइन बनाया गया हो, तो किसी का भी ध्यान इसकी ओर जरूर जाएगा। इस खूबसूरत पैंट में बटन वर्क किया गया है। इस तरह के पैंट आप मार्केट से भी खरीद सकती हैं या खुद सिलवा सकती हैं।
वेस्टर्न स्टाइल की कुर्तियों के साथ इस तरह का फ्लोरल लेस वर्क वाले पैंट काफी अच्छे लगते हैं। इस तरह का पैंट सिलवाने के लिए आप किसी भी सिंपल कपड़े में ऐसा फ्लोरल डिजाइन का लेस लगवा सकती हैं। आप चाहें तो अपनी कुर्ती के लेस के अनुरूप भी अपनी पैंट में भी लेस वर्क करवा सकती हैं।
सिगरेट पैंट का यह डिजाइन काफी खास है क्योंकि इसमें आम पैंट की तरह साइड में नहीं बल्कि फ्रंट में डिजाइन बनाया गया है। इस पैंट को आप कम लंबाई वाली घेरवाली कुर्तियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आप अपनी सिंपल कुर्तियों के लिए मैचिंग सलवार या पैंट की तलाश कर रही हैं, तो अपनी तलाश को यहीं रोक दीजिए। क्योंकि इस डिजाइन में आपको बस एक फ्रिल वर्क करना है और इसे पैंट के साथ अटैच कर देना है। बस ,लीजिए आपका स्टाइलिस्ट फ्रिल वर्क वाला सिगरेट पैंट तैयार है।
इस पैंट के निचले हिस्से में कट वर्क पेश किया गया है। वहीं इस कट वर्क को सजाने के लिए काले मोतियों की मदद ली गई है। पैंट के इस डिजाइन में साइड पर लगे यह काले बटन इसे बेहद स्टाइलिश लुक दे रहे हैं।
अगर आपको सिंपल डिजाइन के पैंट पहनना पसंद है, तो आपको यह डिजाइन जरूर पसंद आएगा। यह डिजाइन खासकर उन महिलाओं के लिए बना है, जो कि ज्यादा तामझाम वाले कपड़े पहनना पसंद नहीं करतीं। इस पैंट में भी ज्यादा काम नहीं किया गया है। इसमें बस नीचे की ओर pom-pom लगाए गए हैं। आप चाहें तो इस पैंट की तरह दुपट्टा लेकर उसमें पॉम पॉम लगाकर मैच कर सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Bahut sunder , all designs are very good , I will definitely go for these type of pants