ज़्यादातर बालों को स्ट्रैटन करने के लिए हेयर स्ट्रैटनर की मदद ली जाती है। हेयर स्ट्रैटनर के रेगुलर इस्तेमाल से बालों को नुकसान पहुँचता है और वे डैमेज हो जाते हैं। पर अगर हम चाहे तो अपने बालों को नेचुरल तरीकों से भी स्ट्रैटटन कर सकते हैं। कई घरेलु चीज़ें मौजूद हैं जिनसे बालों को स्ट्रैटटन किया जा सकता है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इन तरीकों से बाल डैमेज नहीं होते।
नीचे दिए गए तरीकों से आप घर पर ही अपने बालों को नैचुरली स्ट्रैटटन कर सकते हैं
१. मुल्तानी मिटटी लें और इसे पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। धीरे-धीरे इसे बालों की जड़ो में लगाएं। फिर बालों को अच्छे से कंघी कर लें। इसे एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को गुनगुने पानी से धो लें।
२. एक कप दूध लें और उसमे दो अंडे मिलाएं और अच्छे से फेंट लें। इस मिक्सचर को अपने बालों पर १५-२० मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छे से बाँध लें और कवर कर लें। इसे एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को अच्छे से शैम्पू से धो लें।
३. कोकोनट मिल्क बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि यह बालों को पोषण देता है। एक कप कोकोनट मिल्क में दो चम्मच ओलिव ऑयल , आधा चम्मच निम्बू का रस और दो चम्मच कॉर्न स्टार्च मिलाएं। इस मिक्सचर को गर्म करें फिर ठंडा करके बालों पर अप्लाई करें। एक घंटे बाद बालों को धो लें।
४. एक कप पानी में तीन चम्मच फ्लेक्स सीड्स मिलाएं और उबालें। पानी को ठंडा करें और उसमें दो चम्मच अलोएवेरा जेल, दो चम्मच शहद और केस्टर ऑयल मिलाएं और बालों पर अप्लाई करें। बालों को सुखा लें और गुनगुने पानी से धो लें।
५. एक केला लें उसे मैश कर लें और उसमें शहद, आधा कप दही और दो चम्मच ओलिव ऑयल मिला लें। इस मिक्सचर को बालों पर अप्लाई करें और बालों को कवर कर लें। एक घंटे बाद बालों को धो लें।
प्रातिक्रिया दे